बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी

आवश्यकता अविष्कार की जननी है, इसे आधुनिक विश्व में होने वाली सुविधाओं से समझा जा सकता है। विभिन्न बैंकों द्वारा जारी की सुविधाओं में वृद्धि करते हुए बैंकों ने एक नयी तकनीक का ईजाद कर लिया है। इस तकनीक के द्वारा लोगों को बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान की जा रही है। वर्तमान समय में इस तकनीक की बहुत ही आवश्यकता थी जिससे ट्रांजेक्शन को सुरक्षा और कोरोना से व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। इस पेज पर बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) के विषय में बताया जा रहा है।

Debit Card और Credit Card क्या है | अंतर | लाभ | कार्य कैसे करता है

बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले (How To Withdraw Money From ATM Without ATM Card)

अभी तक एटीएम से पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड और उसके पिन नंबर की आवश्यकता होती थी, परन्तु अब यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप अपना पैसा एटीएम से निकाल अथार्त कार्ड-लेस कैश विड्रॉल सकते है | इसके लिए आपके पास बैंक द्वारा जारी किये गए मोबाइल एप्लिकेशन को आपके मोबाइल में इंस्टाल होना आवश्यक है | बैंको द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए इस सुविधा को शुरू किया गया है |

वर्तमान समय में एसबीआई (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda), एक्सिस बैंक (Axis Bank) के आलावा कई अन्य बैंकों द्वारा भी अपने ग्राहकों के लिए कार्ड-लेस कैश विड्रॉल की सुविधा प्रदान की जा रही है | इसके द्वारा कार्डधारक अपने डेबिट कार्ड के बिना भी अपने एकाउंट के पैसे को एटीएम के द्वारा निकाल सकते है | यदि आप इस सुविधा का उपयोग करना चाहते है तो आपको केवल अपने बैंक के एटीएम का ही उपयोग करना होगा | इसका मतलब है कि यदि आप एसबीआई के ग्राहक है तो आप दूसरे बैंक के एटीएम से यह सुविधा नहीं प्राप्त कर सकते है | कार्डलेस कैश विड्रॉल के द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाओं को कम किया जा सकता है | इसमें मोबाइल पिन अथवा ओटीपी का उपयोग करके पैसे निकाले जाते है |

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy) क्या है

कार्डलेस विड्रॉल प्रॉसेस (Cardless Withdrawal Process)

सभी बैंकों में कार्डलेस विड्रॉल प्रॉसेस अलग- अलग है | मुख्यतः सभी में बैंक द्वारा एक मोबाइल एप्लिकेशन जारी किया जाता है | ग्राहक को अपने मोबाइल फोन में उस एप्लिकेशन को इंस्टाल करना होगा | अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है तो आप YONO ऐप की मदद से कार्डलेस विड्रॉल प्रॉसेस को पूरा कर सकते है | अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है तो आप BOB MConnect plus के द्वारा इस प्रोसेस को पूरा कर सकते है | इसी प्रकार से ICICI बैंक के द्वारा iMobile एप्लिकेशन को जारी किया गया है | iMobile एप्लिकेशन में आपको ‘card-less cash withdrawal’ ऑप्शन पर क्लिक करना होता है |

कार्डलेस विड्रॉल प्रॉसेस के लिए बैंक एप्लिकेशन के द्वारा एक बार का पासवर्ड (ओटीपी) जनरेट किया जाता है | यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है | यह ओटीपी केवल 15 मिनट के लिए मान्य रहता है | इसके बाद आप इस ओटीपी के द्वारा कार्डलेस विड्रॉल प्रॉसेस नहीं कर सकते है | बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे निकालने के लिए उसी बैंक के एटीएम पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग करना होता है |

रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या है | सीआरआर | एसएलआर

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले पैसे निकालने की लिमिट (Withdrawal Limit)

बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकालने के प्रोसेस के द्वारा आप 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक आसानी से रुपये निकाल सकते है | पैसे निकालने की लिमिट अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग है, जैसे की बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस लिमिट को 5,000 रुपये तय किया है और एसबीआई के द्वारा इस लिमिट को 20,000 रुपये तय किया गया है | इस सुविधा हेतु कुछ बैंको के द्वारा अतिरिक्त शुल्क भी लिया जा रहा है |

गोल्ड इटीएफ (Gold ETF) क्या है | गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड इटीएफ में क्या अंतर है

Fastag ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे, यहाँ से जाने रिचार्ज की पूरी प्रक्रिया

11 thoughts on “बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी”

  1. Pingback: एनडीटीवी (NDTV) का क्या मतलब है | फुल फॉर्म | संस्थापक | इतिहास

  2. Pingback: Metro Smart Card | मेट्रो स्मार्ट कार्ड क्या, यूज कैसे करें? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  3. Pingback: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें | प्रोसेस | दस्तावेज | पूरी जानकारी

  4. Pingback: e-RUPI क्या है | कार्य कैसे करता है | शुरुआत | फायदे की पूरी जानकारी

  5. Pingback: एलआईसी क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करे | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Reward Points

  6. Pingback: डिजिटल करेंसी क्या होती है | What is Digital Currency in Hindi

  7. Pingback: एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें | शिकायत | स्टेटस | पूरी जानकारी

  8. Pingback: भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंक की सूची 2021  

  9. Pingback: Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | रजिस्टर और पैसे भेजने का तरीका

  10. Pingback: जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है | Digital Life Certificate Online Apply in Hindi

  11. Pingback: भारत में विदेशी बैंक की सूची 2021 | List of Foreign Banks in India 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top