Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | रजिस्टर और पैसे भेजने का तरीका

Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे – आज के इस इन्टरनेट युग में अधिकांश लोग स्मार्टफ़ोन का यूज़ करते है और सबसे खास बात यह है, कि जैसे ही वह कुछ क्षण के लिए फ्री होते है, तो सोशल मीडिया में व्यस्त हो जाते है| यहाँ तक कि यदि किसी को मेसेज या चैट करनी होती है, तो वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल अवश्य करते है| हम सभी अच्छी तरह से जानते है, कि व्हाट्सएप एक तरह का मैसेजिंग ऐप है, जिसके माध्यम से लोग वीडियो, डॉक्युमेंट्स और फोटो शेयर करनें के साथ ही अपने मित्रों, सगे सम्बन्धियों से वीडियो काल पर बात भी करते है|

हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया गया है, जिसका नाम व्हाट्सएप पेमेंट्स (WhatsApp Payments) है| इस नए फीचर की सहायता से आप किसी को भी एक क्षण में पैसे भेज सकते है| Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे, इसमें रजिस्टर और पैसे भेजनें के तरीके के बारें में आपको यहाँ स्टेप बाइ स्टेप पूरी जानकारी दे रहे है|

e-RUPI क्या है | कार्य कैसे करता है | शुरुआत | फायदे

व्हाट्सएप पेमेंट्स क्या है (What is Whatsapp Payments)

 फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में व्हाट्सएप पेमेंट्स सहित कुछ नए फीचर्स शामिल किए है। इस नए फीचर की सहायता से आप चैटिंग और मीडिया शेयरिंग के साथ-साथ यूजर्स को मनी ट्रान्सफर कर सकते है| यह बिल्कुल फोन पे और गूगल पे जैसे पेमेंट एप्लीकेशन की भांति वर्क करता है। यदि आपके मोबाइल में व्हाट्सएप पहले से इनस्टॉल है, तो आपको पैसे का भुगतान करनें के लिए किसी अन्य ऐप को भी इंस्टॉल करनें की आवश्यकता नही होगी|

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आप अपनें मौजूदा व्हाट्सएप से ही पैसे ट्रान्सफर कर सकते है| इसके साथ ही यह एक यूपीआई आधारित व्हाट्सएप की पेमेंट सर्विस है| सबसे खास बात यह है, कि यह पैसे ट्रान्सफर करनें का एक सुरक्षित तरीका है|  व्हाट्सएप पेमेंट को एन्पीसीआई (NPCI) द्वारा डिजाइन किया गया है। इससे पैसे को ट्रान्सफर करनें के लिए आपको सिर्फ यह ध्यान रखना होगा, कि यह एप उसी रजिस्टर्ड नंबर से चलना चाहिए, जो नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है|

Debit Card और Credit Card क्या है | अंतर | लाभ | कार्य कैसे करता है

व्हाट्सएप पे से लेन-देन की शुरुआत कब हुई (Transaction Start With WhatsApp Pay)

दरअसल व्हाट्सएप पे से पैसे को ट्रान्सफर और रिसीव करनें के लिए कम्पनी द्वारा लगभग 2 वर्षों से परीक्षण किया जा रहा था| और अब दो वर्षों के बाद हाल ही में व्हाट्सएप पे ने एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप की घोषणा करनें के साथ ही उपभोक्ताओं के लिए लाइव हो गया है। इसके साथ ही व्हाट्सएप पे को  नेशनल पेमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई) से लगभग 160 बैंकों के साथ यूपीआई के माध्यम से ट्रानजक्शन की अनुमति मिली है।

मोबाइल या कंप्यूटर से डिलीट फाइल कैसे वापस लाये ?    

  • व्हाट्सएप पे से पैसे भेजनें और पैसे प्राप्त करनें वाले दोनों का व्हाट्सएप ऐप अपडेट होना आवश्यक है|
  • मनी सेंडर और मनी रिसीवर दोनों के व्हाट्सएप में पेमेंट वाला ऑप्शन इनेबल होना आवश्यक है।  
  • जिस व्यक्ति को आप मनी ट्रान्सफर करना चाहते है, वह किसी किसी ना किसी यूपीआई प्लेटफार्म पर रजिस्टर (Register) होना चाहिए।
  • सबसे अहम् बात यह है, कि आपका जो नंबर बैंक में रजिस्टर है, उसी नंबर से आपका व्हाट्सएप अकाउंट होना चाहिए|

GOOGLE ने बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल के बदले नियम, यहाँ पढ़े पूरी खबर  

व्हाट्सएप पे में रजिस्टर होने की प्रक्रिया (Process to Register in WhatsApp Pay)

1. व्हाट्सएप पे का यूज़ करनें के लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट करना होगा|

2. आपको दाहिनी तरफ तीन डॉट्स शो होंगे, आपको इन डॉट्स पर क्लिक करना होगा|

3. यहाँ आपको Payments का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Add payment method पर टैप करनें के बाद Accept and Continue के लिए पॉप-अप शो होगा|

4. अब आपके सामनें बैंकों की एक सूची शो होगी, जिसमें आपको अपनें बैंक का चयन करना होगा|

5. बैंक का सिलेक्शन करनें के पश्चात आपको Bank Account पर टैप कर Done पर क्लिक करना होगा|

6. यह सभी प्रक्रिया पूरी करनें के बाद आपको अपनी UPI ID अपना पेमेंट हिस्ट्री और लिंक किए गए बैंक अकाउंट देख पाएंगे।

7. इस प्रकार आप व्हाट्सएप पे में रजिस्टर हो जायेंगे|

बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी

व्हाट्सएप पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे (How to Transfer Money from Whatsapp Pay)

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में अपना व्हाट्सएप अकाउंट ओपन कर थ्री-डॉट्स मेन्यू में Payment ऑप्शन पर टैप करना होगा|

2. अब आपको स्क्रीन में दाई तरफ New Payment ऑप्शन शो होगा, आपको इस आप्शन पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट्स लिस्ट शो होगी|

 

3. अब आपको UPI ID पर Send को सिलेक्ट कर जिसे आप पैसा भेजना चाहते है, उनका नाम दर्ज कर वेरीफाई करें|

4. अगले स्टेप में आपको अमाउंट भरनें के बाद Next पर क्लिक करे

5. अब आपको अपना UPI पिन इंटर करना होगा।

6. पिन इंटर करते ही आपका पेमेंट सेंडिंग प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपको WhatsApp चैट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आपके द्वारा ट्रांसफर की गई राशि चैटबॉक्स में देख सकते है।

QR कोड क्या है ठगों से कैसे रहें सावधान | QR Code Scams

4 thoughts on “Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | रजिस्टर और पैसे भेजने का तरीका”

  1. Pingback: जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है | Digital Life Certificate Online Apply in Hindi

  2. Pingback: भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंक की सूची 2021  

  3. Pingback: हैलोवीन (Halloween) क्या है | इतिहास | महत्व | मनाने के तरीका

  4. Pingback: पर्सनल लोन क्या है? अप्लाई कैसे करें, पर्सनल लोन के लिए टॉप 10 बैंक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top