Fastag ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे, यहाँ से जाने रिचार्ज की पूरी प्रक्रिया

Fastag के विषय में पूरी जानकारी- भारत में यात्रियों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक टोल को बढ़ावा दिया जा रहा है | भारत सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर 2019 से इसे पूरे भारत में लागू कर दिया गया है| राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ़ास्ट टैग या आरएफआईडी (RFID) को अनिवार्य किया जा रहा है | यदि आप किसी वाहन के ऑनर है, तो आपको इसे जल्द से जल्द फ़ास्ट टैग लगवाना आवश्यक है | फ़ास्ट टैग का उपयोग करने से टोल प्लाजाओं पर लगने वाले जाम की समस्या को कम किया जा सकता है | इस पेज पर Fastag ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे इसके विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है|

QR कोड क्या है ठगों से कैसे रहें सावधान

FASTag क्या है (What is FASTag)

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है, इस तकनीक में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का उपयोग किया जाता है | इससे एक बार कोड जनरेट किया जाता है | यह बार कोड गाड़ियों के विंडस्क्रीन (आगे वाले शीशे) पर लगाया जाता है | इस कोड को टेप की सहायता से विंडस्क्रीन पर चिपका दिया जाता है |

FASTag ऑनलाइन आवेदन (FASTag Online Registration)

FASTag को 22 बैंकों से ख़रीदा जा सकता है | आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बैंक की वेबसाइट पर इसके लिए आवेदन कर सकते है | सभी बैंकों से FASTag (फास्टैग) खरीदने का प्रोसेस लगभग एक सा ही है, यहां पर आईसीआईसीआई बैंक से फास्टैग खरीदने के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

  • आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर पर क्रोम ब्राउजर या जो भी आपके मोबाइल में ब्राउजर इंस्टाल है उसे खोलना होगा |
  • अब आपको सर्च बार में ICICI BANK FASTag टाइप करना है | इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको पहला लिंक ICICI BANK FASTag का प्राप्त होगा यहाँ पर आपको इस लिंक पर क्लिक करना है |

आप जैसे ही ICICI BANK Fastag पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा | यह पेज वेबसाइट का आधिकारिक पेज होगा | आपको इस पेज के नीचे BUY NOW पर क्लिक करना है |

  • अब आपके सामने ICICI BANK Fastag का आवेदन पेज ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी | इसमें आपको अपने नाम, माता का नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को भरना होगा |
  • अब आपको नीचे एक अपनी आईडी को अपलोड करना होगा | आप अपनी आईडी में ड्राइविंग लाइंसेस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड में से किसी भी आईडी को स्कैन करके अपलोड कर सकते | अपलोड करने के लिए आपको UPLOAD के बटन पर क्लिक करना होगा | आप जो भी आईडी को अपलोड करेंगे आपको उसका नंबर भी डालना होगा |
  • अब आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपनी Address Detail (एड्रेस डिटेल) को भरना होगा | इसमें आपको अपने घर का पता, शहर या गांव, पिनकोड, राज्य की जानकारी भरनी होगी|
  • इसी पेज पर आपको नीचे की ओर अपने वाहन की डिटेल भरनी होगी | इसके साथ ही आपको अपनी वाहन की आरसी (Vehicle Registration Certificate) को स्कैन कर के अपलोड करना होगा | वाहन डिटेल में आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन की कम्पनी का नाम और मॉडल को सेलेक्ट करना होगा |
  • अब नीचे आपको अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है, अब आपको अपनी आरसी की स्कैन कॉपी को सेलेक्ट करना होगा और ओके के बटन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार से आप अपनी आरसी (RC) को अपलोड कर सकते है |
  • अब आपके सामने टैग की डिटेल आ जाएगी इसमें फास्टैग के मूल्य के विषय में जानकारी दी जाएगी | इसके मूल्य को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है TAG Insurance (फास्टैग का मूल्य), Tag Security Deposit (वन टाइम रिफंडेबल फीस), Tag Upload Amount (यह टैग रिचार्ज धनराशि है, इसे आप इच्छानुसार निर्धारित कर सकते है) | नीचे आपको तीनो का कुल योग बताया जायेगा आपको इस धनराशि को इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से जमा करना होगा |
  • अब आपको नीचे दिए गए Continue पर क्लिक करना है, अब आपके सामने पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी | यहाँ पर आपको सही तरह से अपनी डिटेल को चेक करना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी को आपको यहाँ पर डालना है | अब आपको टर्म और कंडीशन पर चेक करना है | इसके बाद Continue पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने पेमेंट करने का पेज ओपन हो जायेगा | यहाँ पर आपको भुगतान करना होगा | आप इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड किसी भी माध्यम से भुगतान कर सकते है |
  • यदि आपका ICICI BANK में पहले से एकाउंट है, तो आपको फास्टैग के एप पर जाना है वहाँ पर आपको अपनी लॉगिन आईडी को डालना है और प्रथम पेज पर Vehicle Registration Numbar , वाहन की कम्पनी और मॉडल को डालना होगा | यहाँ पर आपके खाते से ही पैसे काट कर फास्टैग जारी कर दिया जायेगा |

बीसीए कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी 

Fastag Recharge (फास्टैग रिचार्ज)

FASTag रिचार्ज करने के लिए आपको अपने FASTag के एप्लीकेशन पर जाना है | यहाँ पर पहले पेज पर ही आपको Recharge का ऑप्शन मिल जायेगा | आपको इस पर क्लिक करना है | यहाँ पर आपको FASTag का कस्टमर आईडी को डालना है | यही पर आपको रिचार्ज की राशि को डालना है | इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप FASTag Recharge कर सकते है |

भारत स्टेज 6 (BS-6) क्या है | लाभ | प्रभाव | पूरी जानकारी

FASTag से शुल्क कटने की प्रक्रिया (FASTag Deduction Process)

जब आप का वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा केंद्र के पास आता है, उस समय स्कैनर के द्वारा आप के विंडस्क्रीन के कोड को स्कैन किया जाता है | स्कैनर इस कोड की जानकारी को कंप्यूटर तक भेजता है | कंप्यूटर फास्टैग के सर्वर से कनेक्ट रहता है | इसके बाद आपके FASTag  एकाउंट से निर्धारित शुल्क काट लिया जाता है | शुल्क कटने का मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेज दिया जाता है | इससे आपको यह जानकारी हो जाती है कि आपके FASTag एकाउंट से कितनी धनराशि कटी है | धनराशि कटने के बाद आप को ग्रीन लाइट जलाकर जाने का निर्देश प्रदान किया जाता है | इस प्रकार से आपको टोल प्लाजा पर अधिक देर रुके बिना जाने दिया जाता है, इससे समय की बचत होती है |

FASTag कैसे खरीदें  (How to buy FASTag)?

FASTag को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से ख़रीदा जा सकता है, आप इन बैंकों से FASTag को खरीद सकते है-

सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और इक्विटास इत्यादि बैंक शामिल हैं, इसके अतिरिक्त आप चाहे तो इसे पेटीएम के द्वारा भी खरीद सकते है | नेशनल हाइवे के टोल प्लाजाओं पर 22 प्रमाणित बैंकों द्वारा अपने प्वाइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) से FASTags जारी किए जाते हैं |

इसके अतिरिक्त ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ड और अन्य कई वेबसाइट के द्वारा यह प्रदान किया जा रहा है | भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजाओं पर पीओएस के द्वारा प्रदान किया जा रहा है | यदि आप इसे ऑनलाइन खरीदते है तो आपको डिलिवरी चार्ज भी देना पड़ सकता है |

FASTags प्रदान करने वाले प्रमाणित बैंक (Certified Banks Providing FASTags)

क्र०सं० (बैंक)कस्टमर केयर नम्बर
1.Axis Bank1800-419-8585
2.ICICI Bank1800-2100-104
3.IDFC Bank1800-266-9970
4.State Bank of India1800-11-0018
5.HDFC Bank1800-120-1243
6.Karur Vysya Bank1800-102-1916
7.EQUITAS Small Finance Bank1800-419-1996
8.PayTM Payments Bank Ltd1800-102-6480
9.Kotak Mahindra Bank1800-419-6606
10.Syndicate Bank1800-425-0585
11.Federal Bank1800-266-9520
12.South Indian Bank1800-425-1809
13.Punjab National Bank080-67295310
14.Punjab & Maharashtra Co-op Bank1800-223-993
15.Saraswat Bank1800-266-9545
16.Fino Payments Bank1860-266-3466
17.City Union Bank1800-2587200
18.Bank of Baroda1800-1034568
19.IndusInd Bank1860-5005004
20.Yes Bank1800-1200
21.Union Bank1800-222244
22.Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd1800-2667183

FASTag से लाभ (Benefits)

FASTag से लाभ इस प्रकार है-

  • FASTag का उपयोग करने से हमे टोल प्लाजा पर अधिक समय तक नहीं रुकना पड़ता है |
  • इसके उपयोग से टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम को कम किया जा सकता है |
  • इसका उपयोग करने से आपको खुले पैसे होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा |
  • यदि आप FASTag का उपयोग करते है, आपके समय और ईंधन की बचत होती है |
  • फास्टैग से आपको कैश लेकर चलने की आवश्यकता नहीं रहती है | आपको केवल अपने FASTag एकाउंट को रिचार्ज करवाना पड़ता है |

FASTag के लिए डॉक्यूमेंट (Document for FASTag)

FASTag के लिए आपको इस प्रकार के डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा-

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटरकार्ड
  • पासपोर्ट
  • व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) {Vehicle Registration Certificate}

नोट : इन सभी की आपको स्कैन कॉपी को अपलोड करनी है |

FASTag का मूल्य (FASTag Price)

प्रत्येक बैंक के द्वारा फास्टैग के लिए अलग- अलग राशि को लिया जा रहा है | यह न्यूनतम 100 रूपये से लेकर अधिकतम 500 रूपये में प्रदान किया जा रहा है | आप बैंकों के द्वारा दिए जा रहे ऑफर का लाभ प्राप्त कर सकते है |

Fastag app (फास्टैग ऐप)

Fastag app एक एंड्रॉइड मोबाइल एप है आप इसे प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते है | आप जैसे ही प्ले स्टोर में जायेंगे वहाँ पर आपको सर्च बार में Fastag app लिखना है, इसके बाद आपके सामने Fastag app का लोगो आ जायेगा | आप उस पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है |

यहां पर आपको Fastag के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, फास्टैग रिचार्ज कैसे करें के विषय में जानकारी दी गयी है, इससे सम्बंधित यदि आप किसी अन्य जानकारी को प्राप्त करना चाहते है या अपना सुझाव देना चाहते तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप दे सकते है, आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों और दिए गए सुझावों पर तत्काल उत्तर देने का प्रयास किया जायेगा |

2 thoughts on “Fastag ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करे, यहाँ से जाने रिचार्ज की पूरी प्रक्रिया”

  1. Pingback: नई शिक्षा नीति 2020 क्या है कब लागू होगी ? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  2. Pingback: बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top