एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें | शिकायत | स्टेटस | पूरी जानकारी

वर्तमान समय में लगभग सभी लोगों के घर में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है| भारत सरकार द्वारा मध्यम और गरीब परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर भारत गैस, इण्डेन गैस, एचपी गैस आदि सभी सरकारी कंपनियों के गैस सिलेंडरों पर सब्जिडी दी जाती है। ऐसे में लोगो को सब्सिडी का भी लाभ भी प्राप्त हो रहा है|  प्रायः सब्सिडी का पैसा स्वतः संबंधित बैंक खाते में चला जाता है, परन्तु कई बार सब्सिडी का यह पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है।ऐसे में लोगो को काफी भाग-दौड़ करनी पड़ती है, परन्तु अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से मिलनें वाली सब्सिडी की जानकारी  प्राप्त कर सकते है| 

एलआईसी क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करे | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Reward Points

एलपीजी गैस सब्सिडी क्या है (LPG GAS SUBSIDY Kya Hai)

सब्सिडी स्कीम के अंतर्गत उपभोक्ताओं को एक निर्धारित कीमत पर रसोई गैस सिलेंडर मिलता है, और बाद में कुछ राशि सब्सिडी के रूप में सम्बंधित व्यक्ति के बैंक खाते में वापस कर दी जाती है, ताकि भ्रष्टाचार कम किया जा सके| आपकी सब्सिडी आपके खाते में आई है या नहीं इसकी जानकारी आप घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है, इसके लिए आपको इसके लिए इधर-उधर भटकने कि आवश्यकता नही है|   

बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी

एलपीजी गैस सब्सिडी का लाभ किसे मिलता है (Benefit Of LPG Gas Subsidy)

सरकार द्वारा निर्धन और गरीब लोगों के लिए खासतौर पर एलपीजी गैस पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे गरीब लोगों को कम कीमत में अधिक लाभ मिल सके। बता दे, कि ऐसे लोग जिनकी वार्षिक आय लगभग 10 लाख की है, उन्हें एलपीजी सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जाता है। यह इनकम उस परिवार की सभी लोगों की मिलाकर हो सकती है, या इस अलावा परिवार के एक ही व्यक्ति की भी हो सकती है। पहले यह वार्षिक आय 12 लाख निर्धारित की गयी थी, परन्तु अब यह 10 लाख कर दी गयी है। यदि आपकी वार्षिक आय दस लाख से कम है, तो आप एलपीजी सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Debit Card और Credit Card क्या है | लाभ | कार्य कैसे करता है

अपनी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करे (Check Online Gas Subsidy)

सिलेंडर लेने के पश्चात यदि आपको गैस की सब्सिडी नहीं मिल रही है, तो आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर आपनी गैस सब्सिडी चेक कर सकते है|

1. सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर जाएँ ।

2. वेबसाइट पर आप जानें के बाद आपको तीन गैस कंपनियों के नाम दिखेंगे, तो आपको उसी कंपनी पर क्लिक करना है, जिसका आपने कनेक्‍शन ले रखा है।

3. उसके बाद वहा दिए गए Give Feedback नामके ऑप्शन पर क्लिक करें|

4. पेज पूरी तरह ओपन हो जानें के बाद वहा मौजूद LPG वाले बटन पर क्लिक करें|

5. अब आपको Gas Subsidy लिखकर Proceed बटन पर क्लिक करन होगा |

6. नया पेज ओपन होने के पश्चात वहाँ दिए गई Subsidy Related (PAHAL) नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने से दाईं ओर एक दूसरा लिस्ट खुलेगा. जिनमें से आपको Subsidy not received को सेलेक्ट करना है|

7. यहाँ आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, 1. मोबाइल नंबर और 2. LPG ID. दोनों में से कोई एक डिटेल्स डालकर Submit बटन पर क्लिक करें|

8. पेज ओपन होगा उसमें आपके एलपीजी कनेक्शन की पूरी जानकारी होगी| अब आपको पेज स्क्रॉल करना होगा, यहाँ आपको एक टेबल शो होगी जिसमें आपको यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि आपको सब्सिडी कि सुविधा प्राप्त है अथवा नही यदि आपको सब्सिडी मिल रही है तो उसकी पूरी डिटेल यहाँ शो होगी |

शिकायत कैसे करे (For Complaint)

यदि आप सब्सिडी के पात्र है, और आपको सब्सिडी नही प्राप्त हो रही है तो आप इसकी शिकायत के लिए 18002333555 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top