Driving Licence Online Renewal- कोरोना के संक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए जरुरत के अनुसार भारत के अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है| यहाँ तक कि सरकारी विभागों के कार्यालयों में सिर्फ अति आवश्यक कार्यों को निपटाया जा रहा है और बहुत से कार्य घर बैठे ऑनलाइन ही किये जा रहे है| ऐसे में यदि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) रिन्यू (Renewal) कराना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए परेशान होनें की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप अपनें ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन ही रिन्यू करा सकते है| ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें, इसके प्रोसेस और दस्तावेज के बारें में पूरी जानकारी यहाँ विस्तार से दी जा रही है|
व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy) क्या है | लाभ | उद्देश्य | पूरी जानकारी
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल की जानकारी (Driving Licence Renewal Information)
विषयसूची
यदि आपके पास दो पहिया (Two Wheeler) या चार पहिया (Four Wheeler) वाहन है, तो स्वाभाविक रूप से आपके पास उसे चलानें के ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य होगा| कोरोनाकाल के दौरान ऐसे अनेक लोग है, जिनके लाइसेंस रिन्यूअल की डेट नजदीक आ गयी है अथवा डेट निकल चुकी है| इस तरह की समस्याओं को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) नें 18 तरह की सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि कार्यालयों में लोगो की भीड़ न लगे |
आपको बता दें, कि इस प्रकार के सभी कार्य आपके आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Authentication) के जरिए ही संभव है| आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करानें के लिए आरटीओ ऑफिस जानें की जरुरत नहीं है| इसके लिए आपको सिर्फ विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गये निर्देशों का पालन कर कार्य के अनुसार एक निर्धारित शुल्क जमा करना होगा|
आधार कार्ड न होने की स्थिति में (In Case Of Not Being Aadhar Card)
राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नोटीफिकेशन के अनुसार, यह सभी कार्य आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से किये जायेंगे| ऐसे में प्रश्न उठता है, कि यदि किसी के पास आधार कार्ड उपलब्ध नही है, तो उनका कार्य कैसे होगा? यदि किसी के पास आधार कार्ड नहीं है, तो उन्हें सबसे पहले आधार के लिए अप्लाई करना होगा| आधार नामांकन के दौरान प्राप्त एनरोलमेंट आईडी स्लिप को दिखाकर इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे शब्दों में आधार न होनें पर आप अपनें कार्य एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर सकते है|
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल हेतु दस्तावेज (Driving Licence Renewal Documents)
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन ही रिन्यूअल करानें के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
2. आधार कार्ड या एनरोलमेंट स्लिप (Aadhar Card or Enrollment Slip)
3. फॉर्म नंबर 1(Forn No. 1)
4. फॉर्म नंबर (Form No. 1A)
5. फॉर्म नंबर 2 ((Forn No. 2)
6. लाइसेंस रिन्यूअल में लगने वाला शुल्क (Licence Renewal Fees)
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें (How To Renew Driving Licence Online)
- ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए सबसे पहले आप परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएँ |
2. होम पेज ओपन होनें पर Online Services पर क्लिक करनें के बाद Driving Licence Related Services पर क्लिक करें|
3. अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनें State (राज्य) को सेलेक्ट करना होगा|
4. अब आपके सामनें एक नया पेज पेज ओपन होगा जिसमें आपको कई आप्शन दिखाई देंगे| इसमें से आपको Apply for DL Renewal पर क्लिक करना होगा|
5. अब एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें आपको दस्तावेज जमा करनें से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी| इसे पढ़नें के पश्चात Continue पर क्लिक करे|
6. अब आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करनें के साथ ही स्कैन दस्तावेज फोटो और सिगनेचर को अपलोड करना होगा|
7. इसके बाद नया पेमेंट का पेज ओपन होगा, जहाँ आपको ऑनलाइन पेमेंट जमा करना होगा
8. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद एक रिसीप्ट जेनेरेट हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड करके अपने लैपटॉप या फ़ोन में सेव कर सकते हैं|
भारत स्टेज 6 (BS-6) क्या है | लाभ | प्रभाव | पूरी जानकारी
आरटीओ से सम्बंधित मिलनें वाली ऑनलाइन सेवाएं (RTO Related Online Services)
- लर्निंग लाइसेंस
- लाइसेंस को रीन्यू कराना (जिसके लिए ड्राइविंग टेस्ट की जरूरत ना हो
- डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस
- ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी में पता बदलना
- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में एड्रेस संशोधन की सूचना देना
- इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट लेना
- लाइसेंस में वाहन की श्रेणी को सरेंडर करना
- गाड़ी के अस्थाई रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना
- पूरी तरह से बनी बॉडी वाली गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन
- एप्लीकेशन फॉर इशू ऑफ़ डुप्लीकेट सर्टिफिकेट ऑफ़ रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के NOC के लिए किया जाने वाला आवेदन
- किसी मोटर व्हीकल का मालिकाना हक ट्रांसफर करने का नोटिस देना
- किसी मोटर व्हीकल का मालिकाना हर ट्रांसफर करने का आवेदन देना
- किसी मान्यता प्राप्त ड्राइवर ट्रेनिंग सेंटर से ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन का आवेदन देना
- किसी डिप्लोमेटिक ऑफिसर (राजनयिक अधिकारी) के मोटर व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए किया जाने वाला एप्लिकेशन
- किसी डिप्लोमेटिक ऑफिसर के मोटर व्हीकल के लिए नए रजिस्ट्रेश मार्क के एसाइनमेंट के लिए किया जाने वाला आवेदन
- किराया-खरीद (हायर पर्चेज एग्रीमेंट) करने का एग्रीमेंट
- हायर पर्चेज एग्रीमेंट का टर्मिनेशन
Pingback: एनडीटीवी (NDTV) का क्या मतलब है | फुल फॉर्म | संस्थापक | इतिहास
Pingback: ऑनलाइन चालान (E-Challan) कैसे चेक करे | प्रोसेस | Check E-Challan Status
Pingback: गलवान घाटी का इतिहास | विवाद का कारण | रणनीतिक महत्व | पूरी जानकरी
Pingback: Metro Smart Card | मेट्रो स्मार्ट कार्ड क्या, यूज कैसे करें? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में