कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे, जानिए पूरा प्रोसेस

Covid-19 Vaccine Certificates Online Download Kaise Kare– कोरोना के संक्रमण से बचनें के लिए देश में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है| हालाँकि वर्तमान समय में मरीजों की संख्‍या में गिरावाट देखनें को मिल रही है, परन्तु खतरा अभी भी बरक़रार है क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की गयी हैं। देश में आने वाली कोरोना की इस तीसरी लहर से बचनें के लिए वैक्‍सीनेशन अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में जिन लोगो नें वैक्‍सीन लगवा ली है, उन्हें संक्रमण का खतरा कम होगा| आपको बता दें,  कि वैक्‍सीनेशन लगवानें के बाद उसका सर्टिफिकेट रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि आने वाले समय में आपको इसकी पड़ेगी| यदि आपनें वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है और और सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं किया है, तो कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे, इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है|

कोरोना की जांच कैसे होती है | RT-PCR या मॉलिक्युलर टेस्ट | समय | खर्च

कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की जानकारी (Covid 19 Vaccine Certificate Information)

वर्तमान समय में कोविड 19 वैक्सीन सर्टिफिकेट एक अहम् दस्तावेज है। आपको बता दें, कि यह सर्टिफिकेट उस व्यक्ति को दिया जाता है, जिसनें दोनों डोज़ प्राप्त कर ली होती है। हालाँकि इस समय देश में वैक्सिनेशन की तीसरा फेज़ चल रहा है, जिसमें 18 साल से ऊपर के नागरिकों को वैक्सीन लगानें का कार्य किया जा रहा है। कोरोना के दोनों टीके लग जानें के पश्चात इसका सर्टिफिकेट रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसकी आवश्यकता कभी भी और कहीं भी पड़ सकती है| 

आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट में अंतर क्या है 

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट क्या है (What Is COVID Vaccine Certificate)

वैक्सीन लगवानें के बाद मिलनें वाला यहाँ प्रमाण पत्र (Certificate) एक आधिकारिक डॉक्यूमेंटस है| इसकी सर्टिफिकेट से यहाँ प्रमाणित होता है, कि आपने COVID-19 वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ले लिया है|  इस वैक्सीन सर्टिफिकेट में 13 अंकों की एक विशिष्ट लाभार्थी संदर्भ आईडी (13 Digit beneficiary reference ID) होती है, जिसकी सहायता से आप उस व्यक्ति से सम्बंधित के सभी विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे (How To Get Kovid Vaccine Certificate Online)

वैक्सीनेशन के अंतर्गत 1 माह के अंतराल पर वैक्सीन की दो डोज लगायी जाती है, हालाँकि आप वैक्सीन की एक डोज लेने के बाद भी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप कोविड 19 सर्टिफिकेट  आरोग्य सेतु एप, कोविन एप अथवा कोविन वेबसाइट माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

डेल्टा प्लस (Delta Plus) वैरिएंट क्या है | लक्षण | बचाव | वैक्सीन की जानकारी

CoWin Website से सर्टिफिकेट डाउनलोड करनें का प्रोसेस

  1. सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिक द्वारा Click Here डाउनलोड कोविड सर्टिफिकेट डाउनलोड लिंक द्वारा डायरेक्ट भी जा सकते है|

2. अब आपके सामनें एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करना होगा|

3. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा, जिसे दर्ज करनें के बाद Verify & Proceed पर क्लिक करें।

4. उसके बाद Dose 1 & 2 के सामने सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और अपना कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करें।

5. इस प्रकार आपका कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट डाउलोड कर सकते है।

लैम्बडा वैरिएंट (Lambda Variant) क्या है | लक्षण | बचाव | WHO की रिपोर्ट

Arogya Setu App से सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे

कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र (Covid Vaccination Certificate) प्राप्त करनें के लिए सबसे पहले वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा| रजिस्ट्रेशन अर्थात पंजीकरण कराने के पश्चात कोविड-19 के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है-  

1. सबसे पहले अपनें मोबाइल में प्ले स्टोर से Arogya Setu App डाउनलोड करे, इसके पश्चात अपना रजिस्ट्रेशन करे|

2. अब आपको App ओपन कर Vaccination वाले Tab में क्लिक करना है।

3. आपका आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल डालना है, जो आपने वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के समय इस्तेमाल किया था। मोबाइल नंबर अंकित करने के बाद PROCEED TO VERIFY बटन में क्लिक करना है|

4. इसके बाद आपको आपके मोबाइल में एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर PROCEED TO VERIFY बटन में क्लिक करें।

5. लॉगिन होनें के बाद आपको आपका नाम दिखाई देगा और उसके आगे Action लिखा होगा, वहां पर निचे एक सर्टिफिकेट का आइकॉन दिखाई देगा। आपको उस सर्टिफिकेट के आइकॉन के क्लिक करना है।

6. अब आपके सामने एक Download Certificate का पेज दिखाई देगा, यहाँ नीचे Scroll करनें पर आपको एक DOWNLOAD PDF का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें क्लिक करें।

7. Download PDF में क्लिक करने के बाद आपका Corona Vaccination Certificate डाउनलोड होनें के साथ ही आपके मोबाइल में Save हो जाएगा|

कोरोना वायरस के कुल कितने वैरिएंट्स हैं, जानिए कौन कितना खतरनाक

Digilocker से कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे

आप अपना कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट Digilocker में भी डाउनलोड कर सकते है| आपको बता दें,कि यह एप पूरी तरह से सेफ है और इसका इस्तेमाल किसी भी समय कर सकते है| डिजिलॉकर से वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करनें की प्रक्रिया इस प्रकार है-

1. सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में Digilocker App अपने Android या iOS मोबाइल में इनस्टॉल करन होगा।

2. यदि Digilocker में आपका Account नहीं बना है, तो इसके लिए आपको एप में रजिस्टर होना होगा| इसके लिए आपको अपना नाम, पता और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा|

3. ऐप में आपको Health section में Ministry of Health and Family Welfare पर  क्लिक करें|

4. इसके बाद आपको वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. अब आपको अपना 13 अंको की Reference ID दर्ज कर वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Vaccine Certificate) पर क्लिक करें।

6. इस प्रकार आपका Vaccine Certificate डाउनलोड हो जायेगा|

डबल म्यूटेंट (Double Mutant) वैरिएंट क्या है

Umang App से Vaccine Certificate डाउनलोड कैसे करें

1. सबसे पहले आपको अपनें अपने Android या iOS मोबाइल में Umang App को डाउनलोड करे।

2. ऐप ओपन कर What’s New Section में CoWIN ऑप्शन में पर क्लिक करें।

3. अब आपको ‘Download Vaccination Certificate’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन करें।

5. इसके बाद आपको Beneficiary name पर क्लिक कर Download to get the vaccine certificate वाले ऑप्शन में क्लिक करें।

6. इस प्रकार आप Umang App से Vaccine Certificate डाउनलोड कर सकते है|  

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे, इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दी गयी है| यहाँ बताये गये किसी भी तरीके से आप अपना यहाँ documets डाउनलोड कर सकते है

जीका वायरस (Zika Virus) क्या है? | लक्षण | रोकथाम | ईलाज की जानकारी

Scroll to Top