Corona Kavach Policy kya hai– देश में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालाँकि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ ही मरीजों के इलाज के लिए नए-नए कदम उठाये जा रहे है।
हालाँकि कोरोना वायरस से मरनें वाले लोगो की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, ऐसे में लोगों को समय पर बेहतर इलाज पहली प्राथमिकता है।
ऐसे में इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (Insurance Regulatory and Development Authority-IRDA) नें सभी साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को कोरोना कवच स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पेश करना अनिवार्य कर दिया है।
आईये जानते है, कोरोना कवच पॉलिसी क्या है, इसका प्रीमियम, बीमा की राशि और अवधि के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है।
महत्वपूर्ण जानकारी:- इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने कम अवधि वाले कोरोना स्पेशल हेल्थ पॉलिसी जारी करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया है, हालाँकि इससे पहले यह डेडलाइन 31 मार्च 2021 थी।
कोरोना कवच पॉलिसी क्या है (What Is Corona Kavach Policy)
विषयसूची
Corona Kavach Policy Kya Hai :- देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने एक अहम् निर्णय लिया है। IRDA नें सभी जनरल और स्टैंडलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए यह पॉलिसी पेश करना अनिवार्य कर दिया है।
IRDA ने 29 कंपनियों को चुनकर शॉर्ट टर्म ‘कोरोना कवच पॉलिसी’ को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत पॉलिसीधारक को शॉर्ट टर्म के लिए कोरोना के लिए होने वाले खर्च के लिए क्लेम की सुविधा दी जाएगी।
पॉलिसी में कोरोना के संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद, घर में देखभाल और आयुष से जुड़े खर्चों पर कवर मिलेगा।
इरडा द्वारा इन कंपनियों को मिली अनुमति (These Companies Got Permission From IRDA)
इरडा ने जिन 29 साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को कोरोना कवच बीमा पॉलिसी लाने की अनुमति दी है, उनमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियां ओरिएंटल इंश्योरेंस, नेशनल इंश्योरेंस, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी एर्गो, मैक्स बूपा, बजाज आलियांज, भारती एक्सा और टाटा एआईजी आदि शामिल हैं।
इश्योरेंस की राशि और समय अवधि (Insurance Amount & Time Period)
कोरोना कवच पॉलिसी खरीदने के लिए एक व्यस्क की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि बच्चे के लिए न्यूनतम उम्र 1 दिन और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।
कोरोना कवच पॉलिसी के लिए इंश्योरेंस की राशि न्यूनतम 50 हजार रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये है। इंश्योरेंस का टेनयोर कम से कम 3.5 महीने, 6.5 महीने और 9.5 महीने हो सकता है।
INSURED’s code को लेकर अक्क्सर भ्रम रहता है।
इसलिए आपको बता दे यह और कुछ नहीं बीमित व्यक्ति को आवंटित एक अद्वितीय कोड जो उस बीमाधारक की पहचान का भी काम करता है।
कोरोना कवच पालिसी प्रीमियम (Corona Kavach Policy Premium)
नियामक के अनुसार, पूरे देश में प्रीमियम राशि समान होगी और प्रीमियम का भुगतान एक मुश्त करना होगा।
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी क्या है | Personal Accident Insurance Policy in Hindi
बजाज आलियांज जनरल इंश्योंरेंस ने भी इस तरह की पॉलिसी पेश की है, कंपनी ने मूलभूत बीमा कवर के लिये प्रीमियम 447 रुपये से लेकर 5,630 रुपये निर्धारित किया है, इसमें जीएसटी अलग से लगेगा। यह राशि व्यक्ति की उम्र, बीमित राशि और पॉलिसी की अवधि के हिसाब से अलग-अलग होगी।
कोरोना कवच पॉलिसी में क्या-क्या कवर होता है (Coverd In Corona Kavach Policy)
1. हॉस्पिटल में एडमिट होने का खर्च (Expense Of Admitting In Hospital)
पॉलिसी के अंतर्गत इसमें बेड चार्ज, नर्सिंग चार्ज, ब्लड टेस्ट, PPE किट, ऑक्सीजन, ICU और डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस कवर होती है|
2. हॉस्पिटल में एडमिट होने पहले का खर्च (Pre-admission Cost In Hospital)
हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले चेक अप, डॉक्टर की फीस, डाइग्नोसिस के खर्च शामिल होते हैं| ऐसे खर्चों पर अस्पताल में भर्ती होने से 15 दिन पहले तक का कवर मिलता है|
3. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद खर्च (Expenses After Discharge From Hospital)
इस पालिसी के अंतर्गत मरीज के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 30 दिन बाद तक के मेडिकल खर्च पर कवरेज मिलता है|
4. घर में देखभाल का खर्च (Home Care Expenses)
यदि आपका कोरोना वायरस का इलाज घर पर चल रहा है, तो इसमें हेल्थ की मॉनेटरिंग और दवाइयों का खर्च 14 दिन तक के लिए कवर होता है|
5. एम्बुलेंस कवर (Ambulance Cover)
इस पालिसी के अंतर्गत घर से हॉस्पिटल और हॉस्पिटल से घर तक एम्बुलेंस का खर्च भी कवर किया जाता है|
6.वैकल्पिक कवर (Optional Cover)
कोरोना कवच पॉलिसी में आपके पास हॉस्पिटल डेली कैश कवर को ऐड करने का आप्शन रहता है| इसके अंतर्गत बीमा कंपनी प्रति दिन इंश्योरेंस की राशि का 0.5 प्रतिशत 24 घंटे लगातार भर्ती के मुताबिक देती है, यह 15 दिन तक मिलती है|
कोरोना कवच पॉलिसी से लाभ (Corona Kavach Policy Benefit)
किसी भी प्रकार की बीमारी होनें पर हमें हस्पिटल जाना पड़ता है। हालाँकि कोरोना का इलाज सरकारी अस्पतालों में मुफ्त कराया जा सकता है, लेकिन यदि आप बेहतरीन सुविधाएं च्चाते है, तो प्राइवेट अस्पतालों में जाना पसंद करते है।
प्राइवेट अस्पतालों में ईलाज शुरू करने से पहले ही एक मोती रकम जमा करा ली जाती है। ऐसे में संकट की इस घड़ी में यदि आप भी कोरोना की चपटे में आ जाएं और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो आपको भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
ऐसे में इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने 29 कंपनियों को चुनकर शॉर्ट टर्म ‘कोरोना कवच पॉलिसी’ को मंजूरी दी है। इसके तहत पॉलिसीधारक को शॉर्ट टर्म के लिए कोरोना के लिए होने वाले खर्च के लिए क्लेम की सुविधा दी जाएगी।
Pingback: ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कब होगा, जानें यहाँ से पूरी जानकरी
Pingback: आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट में अंतर क्या है, यहाँ से जानें पूरी जानकारी
Pingback: राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) क्या है | उद्देश्य | हेल्थ आईडी | डिजि डॉक्टर
Pingback: ASEEM एप और पोर्टल क्या है | फुल फॉर्म | लाभ | Online Apply Process in Hindi
Pingback: डेल्टा प्लस (Delta Plus) वैरिएंट क्या है | लक्षण | बचाव | वैक्सीन की जानकारी
Pingback: कोरोना वायरस के कुल कितने वैरिएंट्स हैं, जानिए कौन कितना खतरनाक
Pingback: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है | लाभ | विशेषताएं | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Pingback: लैम्बडा वैरिएंट (Lambda Variant) क्या है | लक्षण | बचाव | WHO की रिपोर्ट
Pingback: कोरोना मृतक के परिवारवालों को 50 हजार रुपये का मुआवजा, ऐसे करे आवेदन
Pingback: ओमीक्रोन के लक्षण और बचाव, पूरी जानकारी हिंदी मे » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में