नवीन रोजगार छतरी योजना (NRCY) क्या है

Navin Rojgar Chatri Yojana (NRCY) – 2021

देश की निर्धन और गरीब जनता के जीवन स्तर को सुधारनें के लिए सरकार द्वारा कई योजनायें लांच की गयी है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है|  इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जाति के तबकों को आर्थिक मजबूती देने के लिए के लिए नवीन रोजगार छतरी योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री योगी जी के अनुसार सामाजिक समानता के लिए आर्थिक समानता का होना आवश्यक है| यदि कोई एक वर्ग आर्थिक रूप से मजबूत हो जाये जबकि दूसरा वर्ग कमजोर हो, तो ऐसी स्थिति में समाज कभी भी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता| आईये जानते है, नवीन रोजगार छतरी योजना (NRCY)क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ, दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन के बारें में पूरी जानकारी|

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है

Navin Rojgar Chatri Yojana की जानकारी एक दृष्टि में

योजना का नामनवीन रोजगार छतरी योजना
किसके द्वारा लॉन्च की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी
योजना लांच होने की तारीख18 जुलाई 2020
लाभार्थीविस्‍थापित व बेरोजगार श्रमिक
योजना का उद्देश्यदलित श्रमिकों की मदद कर रोजगार प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटअभी शुरू नहीं की गयी

सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है? 

नवीन रोजगार छतरी योजना क्या है (What Is Navin Rojgar Chatri Yojana)

नवीन रोजगार छतरी योजना की शुरुआत 18 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की गयी| इस योजना को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास हेतु सहायता प्रदान करना है| इस योजना के माध्यम से राज्य के विस्थापित और बेरोजगार अनुसूचित जाति के परिवारों को वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इस योजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 3,484 लाभार्थियों के खातों में 17 करोड़ 42 लाख रुपये मुख्यमंत्री जी के द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर की गयी| सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को दी गयी स्वरोजगार की राशि में ऋण के साथ-साथ अनुदान की राशि भी शामिल है।

इस स्कीम के माध्यम से दी जानें वाली धनराशि का उपयोग लोग विभिन्न प्रकार के अपनें स्वयं के व्यवसाय जैसे साइबर कैफे, परचून की दुकान, टेन्ट हाउस, ड्राइक्लीनिंग आदि अनेक प्रकार के कार्य कर सकते है|

स्माम (SMAM) किसान योजना क्या है

नवीन रोजगार छतरी योजना का उद्देश्य (Objective Of Navin Rojgar Chatri Yojana)

हम सभी अच्छी तरह से जानते है, कि देश के कोरोना महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है, जिससे श्रमिकों ,मजदूरों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| ऐसे में यदि एक वर्ग मजबूत हो जाए और दूसरा वर्ग कमजोर हो, तो ऐसा समाज कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया है|   

सरकार इस योजना के माध्यम से गरीब, दलितों, मजदूरों और श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, ताकि वह इस धनराशि से अपना रोजगार शुरू कर सके| मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस तरह की योजनाओं के माध्यम से ही इस वर्ग के लोग देश की अर्थव्यवस्था और मुख्यधारा से मजबूती से जुड़ सकते हैं।

कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब (K3P Scheme) योजना क्या है?

नवीन रोजगार छतरी योजना से लाभ (Navin Rojgar Chatri Yojana Benefit)

  1. इस योजना के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति के निर्धन और गरीब व्यक्तियों, श्रमिको को रोजगार शुरू करने का अवसर प्राप्त होगा|
  2. योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के 3 हजार 484 लाभार्थियों को 17.42 करोड़ रुपये की धनराशि मुख्यमंत्री जी के द्वारा ऑनलाइन स्थानांतरण की गयी है।
  3. इस धनराशि का उपयोग लोग परचून की दुकान, गौ-पालन, टेंट हाउस, लॉन्ड्री व ड्राई क्लीनिंग, जनरेटर सेट, आदि के लिए कर सकते है।
  4. योजना के माध्यम से अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को दी गयी स्वरोजगार की राशि में ऋण के साथ-साथ अनुदान की राशि भी शामिल है, जो राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है।
  5. समाज में संतुलन होना चाहिए और यह संतुलन न केवल सामाजिक स्तर पर बल्कि आर्थिक स्तर पर भी होना चाहिए|

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है | लाभ |उद्देश्य | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

नवीन रोजगार छतरी योजना आवश्यक दस्तावेज (Navin Rojgar Chatri Yojana Documents)

  1. आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. बैंक खाता पासबुक
  5. दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना के तहत पंजीकृत आवेदक

नवीन रोजगार छतरी योजना के मुख्य बिंदु (Main Points Of Navin Rojgar Chatri Yojana)

  1. राज्य में स्थित प्रत्येक बैंक शाखा को एक लक्ष्य दिया है कि वे कम से कम दो एससी / एसटी और महिला लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से ऋण प्रदान करे।
  2. उत्तर प्रदेश राज्य में लगभग 18 हजार बैंक शाखाएं हैं, इनके माध्यम से 36 हजार लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है।
  3. सरकार इस स्कीम के माध्यम से अनुसूचित जाति के गरीब लोगो को आर्थिक मदद देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
  4. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति के गरीब और श्रमिको को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

नवीन रोजगार छतरी योजना ऑनलाइन आवेदन (Navin Rojgar Chatri Yojana Online Apply)

नवीन रोजगार छतरी योजना (NRCY) में आवेदन के लिए अभी कोई जानकारी सार्वजनकि नहीं की गयी है, क्योंकि इस योजना को अभी हल ही में लांच किया गया है| साथ ही योजना के लिए कोई ऑफिशियल वेबसाइट की आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है| जैसे इस योजना के लिए आवेदन से सम्बंधित कोई जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, हम तुरंत अपडेट करेंगे|

इस पेज पर नवीन रोजगार छतरी योजना (NRCY) क्या है | उद्देश्य | लाभ | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन के विषय में बताया गया है | इस प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए निरंतर hindidefinition.com पर विजिट करते रहे | यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी हो तो कृपया अपने मित्रों तथा परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करे|

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) क्या है?

मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना क्या है?

Scroll to Top