कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब (K3P Scheme) योजना क्या है?

कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब (K3P Scheme) योजना क्या है? जैसा की हम सब जानते है की सरकार का उद्देश्‍य अगले वर्ष तक किसानों की आय को दुगूना करना है। राज्य सरकार ने कृषि और किसान कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की है। इसकी घोषणा पजांब राज्‍य सरकार के द्वारा पेश बजट 2021 में की गई है। इस योजना को “K3P Scheme” के नाम से भी जानते है। यह योजना 2021-22 के दौरान एक विस्तृत अर्थात काफी बड़ी योजना है, जिसमें लगभग 3,780 करोड़ रुपये का परिव्यय (लागत मूल्य) अगले तीन वर्षों के दौरान लागू किए जाएंगे।

ये योजना पंजाब के किसानों की आय को बढ़ाने और उनके लिए सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के लिए हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही नई किसान योजना के बारे में बताने जा रहे है। आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से (K3P Scheme) योजना क्या है, एवं सरकार द्वारा किसानो के लिए की गई अन्‍य सभी घोषणाओं के बारे में जानेंगे।

कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब योजना क्या है (What is the ‘successful farmer-prosperous Punjab’ scheme)-

पंजाब सरकार द्वारा अपने पेश बजट 2021-22 में कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। K3P योजना के अन्‍तर्गत प्रदेश के किसानो की आमदनी को बढ़ाकर उनकी रोजी रोटी को सुनिश्चित करने पर ध्‍यान दिया जाएगा।

इस योजना के तहत किसानो के कल्‍याण हेतु सब्जियों के लिए उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र एवं बागवानी रिसर्च कॉलेजों का निर्माण किया जाएगा, और किसानो को योजना के अन्‍तर्गत मोबाइल वेडिंग गाडिया प्रदान की जाएगी।

हॉर्टिकल्चर (Horticulture) क्या होता है | योग्यता | कोर्स | रोजगार | वेतन

K3P योजना  के तहत सरकार द्वारा बजट में तीन सालो (3 year ) के लिए लगभग 3780 करोड़ का प्रावधान किया गया है हलाकि साल 2021-22 में इस योजना के तहत लगभग 1104 करोड़ रूपये खर्च  किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है

कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ योजना की विशेषताए (Features of the successful farmer-prosperous Punjab scheme)      

  • K3P योजना की सहायता से प्रदेश में किसानो की आमदनी मे वृद्धि होगी और उनके जीवन स्‍तर में सुधार हो पायेगा।
  • कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब योजना के अन्‍तर्गत 25 बागवानी “state” का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए इस साल 80 करोड़ का खर्च किया जायंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के किसानों को मोबाइल वेडिंग कार्ट प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वे खुद अपने बागवानी उत्‍पादो को बेच सके।
  • K3P योजना के तहत पहले साल में फाजिल्‍का के गोबिदंगढ़ में सब्जियों के लिए 10 करोड़ रूपये की लागत से अत्‍याधुनिक उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्र की स्‍थापना करेंगे।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) क्या है?

किसानो के लिए बजट 2021 की अन्‍य घोषणाए (Other announcements of budget 2021 for farmers)

कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ योजना की पजांब सरकार द्वारा कृषि और  इससे जुड़ी सेवाओं के लिए बजट 2021-22 में की गई  घोषणाए जो इस प्रकार है-

  1. कृषि विकास योजना और फसल विविधिकरण
  2. किसानों को मिलेगी मुफ्त में बिजली
  3. किसान के कर्ज की माफी

1. कृषि विकास योजना और फसल विविधिकरण (Agricultural Development Plan and Crop Diversification)

जैसा कि आप सभी जानते है राज्‍य की सरकार किसानो के लिए कृषि तथा इससे जुड़ी Services को और अधिक समावेशी बनाने के लिए सरकार द्वारा इस कृषि विकास योजना के अन्‍तर्गत लगभग 200 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है, और वही राज्‍य में फसल विविधिकरण के लिए पेश बजट में लगभग 200 करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा गया है।

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy) क्या है?

2.किसानों को मिलेगी मुफ्त में बिजली (Free electricity to farmers)

इस योजना के तहत राज्‍य में किसानो को बिजली फ्री (free ) में प्रदान की जा रही है। किसानो को मुफ्त में बिजली की सुविधा को जारी रखते हुए इसके लिए वर्ष (2021-22) के लिए लगभग 7180 करोड़ रूपये की प्रावधान किया गया है।

3.किसान के कर्ज की माफी (Farmer loan waiver)

योजना के तहत पंजाब सरकार द्वारा पेश बजट मे साल 2021-22 के लिए राज्‍य के लगभग 1.13 लाख किसानो का 1186 करोड़ रूपये का कृषि लोन माफ करने की घोषणा की गई है और साथ में कहा हैं की जो भूमिहिन किसान है उनके लिए भी 526 करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने की घोषणा की गई हैं।

रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ योजना ऑनलाइन अप्लाई करे (Kamyab Kisan Kushal Punjab online Apply)

कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ योजना लिए जो किसान आवेदन करना चाहते है उन्हें अभी थोड़ा इतंजार करना होगा। क्योकि अभी पजांब सरकार द्वारा अपने पेश बजट में इस नई योजना की घोषणा की गई है।

जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आवेदन की प्रक्रिया चालू की जाएगी। हम आपको ईसी आर्टिकल के माध्यम से कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ योजना  एप्लीरकेशन फॉर्म कैसे भरे अथवा इस योजना का लाभ कैसे ले सकें।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ? लाभ | पात्रता | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन

9 thoughts on “कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब (K3P Scheme) योजना क्या है?”

  1. Pingback: सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  2. Pingback: स्माम (SMAM) किसान योजना क्या है | ऑनलाइन आवेदन | सब्सिडी | पात्रता | उद्देश्य

  3. Pingback: पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है | पात्रता | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन

  4. Pingback: नवीन रोजगार छतरी योजना (NRCY) क्या है | उद्देश्य | दस्तावेज | ऑनलाइन अप्लाई

  5. Pingback: एंटी भू माफिया पोर्टल क्या है | रजिस्ट्रेशन | स्टेटस | फीडबैक | हेल्पलाइन नंबर

  6. Pingback: किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  7. Pingback: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है | पात्रता | दस्तावेज़ | आवेदन प्रकिया

  8. Pingback: फसल बीमा योजना क्या है एवं ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  9. Pingback: सब्सिडी (Subsidy) किसे कहते हैं | Subsidy के प्रकार | गणना कैसे की जाती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top