एंटी भू माफिया पोर्टल क्या है | रजिस्ट्रेशन | स्टेटस | फीडबैक | हेल्पलाइन नंबर

भू माफिया द्वारा आपकी जमीन पर कब्ज़ा करने पर क्या करे?

एंटी भू माफिया पोर्टल की जानकरी :- भूमि अर्थात जमीन से सम्बंधित विवादों के बारे में हम अक्सर ही सुनते रहते है। भू माफिया सरकारी और निजी सम्पत्तियों पर भी अपना अवैध अधिकार जमा लेते है और भू स्वामी द्वारा शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा भी कोई खास ध्यान नहीं दिया जाता है। इन्ही सब स्थितियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नें “एन्टी भू-माफिया पोर्टल” लांच किया है।

इस पोर्टल पर आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते है, शिकायत दर्ज होने के पश्चात समाधान के लिए सरकार ने हर तहसील और मंडल में एंटी भू माफिया टास्क फ़ोर्स का गठन किया है।

एंटी भू माफिया टास्क फ़ोर्स लोगो की समस्याओ का जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे। प्रकरण से सम्बंधित अधिकारी आपकी सेवा में 24X7 उपलब्ध रहेंगे।

तो आईये जानते है कि एंटी भू माफिया पोर्टल क्या है?, आप अपनी शिकायत का रजिस्ट्रेशन कैसे करे?, स्टेटस कैसे जाने?, समस्या के समाधान के बाद अपनी प्रतिक्रिया या फीडबैक कैसे दे?, क्या है हेल्पलाइन नंबर तथा इससे सम्बंधित पूरी जानकारी सरल हिंदी में।
यदि आपका कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट करे।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) क्या है | ईडी फुल फॉर्म | कार्य | अधिकार | मुख्यालय

एंटी भू माफिया पोर्टल क्या है (Anti Bhu Mafia Portal Kya Hai)

भू माफिया या इनसे सम्बन्ध रखनें वाले लोग अनेक लोगो की भूमि तथा सरकारी संपत्तियों पर अपना कब्ज़ा कर लेते है।

इन भू माफियाओं की पैठ बहुत ऊपर तक होती है जिसके कारण एक आम आदमी कुछ भी नहीं कर पाता और न ही वह अपनी भूमि उनके कब्ज़े से छुड़वा पाता है।  

इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार नें उत्तर प्रदेश एंटी भू माफिया पोर्टल की शुरुआत की है।

इस पोर्टल पर राज्य का कोई भी आम आदमी अवैध रूप से कब्ज़ा की गयी ज़मीन की शिकायत दर्ज करानें के साथ वीडियो बनाकर पोर्टल पर अपलोड कर सकता है।

अपनी भूमि को भू-माफियाओ के कब्जे से छुड़ाने के लिए आपके द्वारा की गयी शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई और जांच की स्थिति कहाँ तक पहुंची है इसका स्टेटस आप आसानी से जान सकेंगे।
इस पोर्टल पर रिमाइंडर भेजने का विकल्प दिया गया है जिसकी सहायता से आप अधिकारियों को रिमाइंडर भेजकर उन्हें आपकी शिकायत के बारे में याद दिला सकते है की आपकी शिकायत उनके लेवल पर पेंडिंग पड़ी हुई है।

फोन टैपिंग (Phone Tapping) क्या है | यह कैसे होती है | नियम | अधिकार

एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण (Anti Bhu Mafia Portal Complaint Registration)

1. पोर्टल पर शिकायत पंजीकरण हेतु आपको एंटी भू माफिया की Official Website पर जाना होगा । यहाँ आपके सामने होम पेज ओपन होगा।

भू-माफियाओं के विरुद्ध ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल
भू-माफियाओं के विरुद्ध ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल

2. होम पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा। आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल ओपन हो जायेगा।

भू-माफियाओं के विरुद्ध ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल
भू-माफियाओं के विरुद्ध ऑनलाइन आवेदन

3. इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड आदि जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको OTP भेजे के बटन पर क्लिक करना होगा।

4. इसके पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, जिसे दर्ज कर Submit पर क्लिक करे|  

5. अब आपके सामने एंटी भू माफिया शिकायत रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको अपनी कंप्लेंट दर्ज करनी होगी । आपके द्वारा दर्ज की गयी जानकारी की जांच कर सन्दर्भ सुरक्षित करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा । इस प्रकार आपका ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण पूरा हो जायेगा|

6. आपको शिकायत पंजीकरण का नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड कर दिया जायेगा । इस पंजीकरण नंबर की सहायता से आप अपनी एंटी भू माफिया शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है।

कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब (K3P Scheme) योजना क्या है?

पोर्टल पर शिकायत की स्थिति कैसे देखे (Complaint Status)

  1. आपको सबसे पहले एंटी भू माफिया की Official Website पर जाना होगा यहाँ आपके सामने होम पेज ओपन होगा।

2. इस होम पेज पर आपको शिकायत की स्थिति का विकल्प दिखाई देगा, आप इस विकल्प पर क्लिक करे।

3. शिकायत की स्थिति विकल्प पर क्लिक करने  के बाद आपके समाने एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको संदर्भ की स्थित देखे का एक फॉर्म खुल जायेगा । इस फॉर्म में आपको शिकायत संख्या, अपना मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और कैप्चा कोड आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।

4.सभी जानकरी अंकित करने के पश्चात आपको Submit पर क्लिक करना होगा ।

5. Submit पर क्लिक आपके शिकायत पंजीकरण की स्थिति दिख जाएगी।

एंटी भू माफिया पोर्टल पर रिमाइंडर कैसे भेजे (Reminder Process)

  1. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर अनुस्मारक भेजे का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है|

2. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको शिकायत पजीकरण संख्या को दर्ज कर खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपके द्वारा दर्ज कराई गयी शिकायत की स्थिति आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी। यहाँ से आप दर्ज की गई शिकायत पर हुई कार्यवाही की जानकारी ले सकते हैं।

नोट – एंटी करप्शन पोर्टल पर आपकी समस्या का समाधान न किए जाने पर आप तीन महीने के अंदर अपनी शिकायत के सम्बन्ध में निस्तारित सन्दर्भों पर फीडबैक दे सकते है। यहाँ आपके द्वारा दी गई रेटिंग के अनुरूप आपकी शिकायत पर उच्चाधिकारी स्तर से पुनर्विचार किया जायेगा।   

ग्राम प्रधान, बीडीसी और पंचायत सदस्य को सैलरी कितनी मिलती है?

एंटी भू माफिया शिकायत पंजीकरण पोर्टल फीडबैक (Anti Bhu Mafia Portal Feedback)

  1. ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपकी प्रतिक्रिया के ऑप्शन पर क्लिक करे, ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा|

2. इस पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड भरते हुए अपना फीडबैक लिखने के दर्ज करे पर क्लिक करे।

निस्तारित सन्दर्भों पर फीडबैक

3. इस तरह से आपके द्वारा दिया गया फीडबैक दर्ज हो जायेगा| जिस पर सम्बंधित अधिकारी/ उच्चाधिकारी द्वारा अपनें स्तर की कार्यवाही आपके द्वारा दिए गए एक या दो स्टार रेटिंग के आधार पर होगी।

एंटी भू माफिया मोबाइल ऐप (Anti Bhu Mafia App Download)

नागरिको की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार नें एंटी भू माफिया मोबाइल ऐप भी लांच कर दिया है| अब आप इस सुविधा का लाभ अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते है| इसके लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

1.एंटी भू माफिया ऐप डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाये|

2.अब सर्च बार में  Anti Bhu Mafia सर्च करे।

3.आप पहले लिंक पर क्लिक कर ऐप इनस्टॉल कर ले।

4.इस ऐप की सहायता से अब आप जनसुनवाई पोर्टल की सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है | लाभ |उद्देश्य | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ? लाभ | पात्रता | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन

3 thoughts on “एंटी भू माफिया पोर्टल क्या है | रजिस्ट्रेशन | स्टेटस | फीडबैक | हेल्पलाइन नंबर”

  1. Pingback: किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  2. Pingback: गांवों में कम पैसे से शुरू करे अपना बिजनेस » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  3. Pingback: पीपीपी (PPP) मॉडल क्या होता है | PPP फुल फॉर्म | प्रकार | फायदे और नुकसान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top