आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | RTI Online Apply In Hindi

Right To Information (RTI)- देश में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करनें के लिए सरकार द्वारा लगातार सार्थक कदम उठाये जा रहे है| हमे अक्सर समाचार पत्रों और न्यूज़ के माध्यम से भ्रष्टाचार में लिप्त पकड़े गया लोगो के बारें में जानकारी प्राप्त होती रहती है| भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और सरकारी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से भारतीय संसद ने वर्ष 2005 में सूचना का अधिकार (RTI) कानून बनाया था| इस कानून के अंतर्गत देश में रहनें वाला कोई भी भारतीय नागरिक सरकार के किसी भी विभाग की जानकारी प्राप्त कर सकता है| अभी तक आरटीआई के लिए लोगो को टाइप या हाथ से लिखकर आवेदन करना होता था, परन्तु अब आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| तो आईये जानते है, कि आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, RTI Online Apply In Hindi.

भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां है?  

आरटीआई क्या है (What is RTI)

हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे है, जो अपनें अधिकारों को अच्छी तरह से नहीं जानते है| हमारे पास कुछ ऐसे अधिकार है, जिनके उचित रूप से हमारी अधिकांश समस्याओं का निराकरण बड़ी सरलता से हो सकता है| जैसे कि जाननें का अधिकार हम सभी के पास है, परन्तु हम इस अधिकार का प्रयोग अज्ञानता के अभाव में नहीं कर पाते है| जानने का अधिकार या किसी भी विभाग से सूचना लेने का अधिकार अर्थात सूचना का अधिकार (Right To Information-RTI) एक ऐसा अधिकार है, जिससे बड़े-बड़े अधिकारियों तथा राजनेताओं की कुर्सी तक हिल सकती है| आपको बता दें, कि एक आम नागरिक के अधिकार किसी भी उच्च अधिकारी की कुर्सी से कहीं अधिक प्रभावी और शक्तिशाली होते है|

सूचना का अधिकार अर्थात आरटीआई अधिनियम को लागू करनें का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करना है| आम नागरिकों को प्राप्त यह एक ऐसा अधिकार है, जिसके माध्यम से आप किसी भी सरकारी विभाग या सार्वजानिक संगठन से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है| आरटीआई द्वारा आप अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में खर्च की गयी धनराशी का विवरण, राशन की दुकान में राशन का विवरण, किसी सरकारी विभाग में कितनी नियुक्तियां हुई आदि विभिन्न प्रकार की जानकारी लिखित या मौखिक रूप से प्राप्त कर सकते है|

भारत की न्यायपालिका में अदालतों के प्रकार और संरचना

आरटीआई की वास्तविक परिभाषा (Real Definition of RTI)

सूचना का अधिकार अर्थात आरटीआई अधिनियम भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया एक कानून है, जिसे 12 अक्टूबर, 2005 को लागू किया गया था| यह एक ऐसा कानून है, जो देश के नागरिकों को जानने का अधिकार (Right To Information) अथवा  सूचना लेने के अधिकार (RTI) का हक प्रदान करता है|  भारत का कोई नागरिक इस अधिकार के अंतर्गत आप गवर्नमेंट से किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना की मांग, सरकारी आदेशो की छाया-प्रति, सरकारी दस्तावेजों का निरीक्षण करनें के साथ-साथ सरकारी कार्यों का भी निरिक्षण कर सकते हैं|

आरटीआई का प्रारूप (Format of RTI)

आपको बता दें, कि आरटीआई के लिए कोई निर्धारित प्रारूप नहीं है, इसके लिए हाथ से लिखकर या टाइप करके या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इसके आलावा आप जिस सरकारी या सार्वजनिक संस्थान से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, उस डिपार्टमेंट या ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट से आरटीआई के आवेदन का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं|  देश का कोई भी नागरिक को सिर्फ लिखित में ही नहीं, बल्कि मौखिक रूप से हिंदी, अंग्रेजी और किसी स्थानीय भाषा में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है|  

सीबीआई (CBI) क्या है | CBI Full Form | जांच प्रक्रिया | इतिहास | अधिकार          

आरटीआई के लिए आवेदन किसे भेजे

आपकी जानकारी के लिए बता, कि सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक संस्थानों और मंत्रालय में लोक सूचना अधिकारी का एक पद होता है| आरटीआई अधिनियम की धारा 6 के अनुसार, यदि आप सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट के जिस डिपार्टमेंट या सार्वजनिक संस्थान की जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इसके लिए आपको उस डिपार्टमेंट के लोक सूचना अधिकारी या सहायक लोक सूचना अधिकारी को आवेदन करना होगा|         

कहनें का आशय यह है, कि यदि आप सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत किसी डिपार्टमेंट या मंत्रालय से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको उस डिपार्टमेंट या मंत्रालय के केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी या केंद्रीय सहायक लोक सूचना अधिकारी को आवेदन करना होगा| यदि आप राज्य सरकार के आधीन किसी डिपार्टमेंट या मंत्रालय से जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको उस उस विभाग या मंत्रालय के राज्य सूचना अधिकारी या राज्य सहायक सूचना अधिकारी को आवेदन करना होगा|

प्रवर्तन निदेशालय (ED) क्या है

सूचना मिलने का निर्धारित समय (Time Of Receipt Of Information)

सूचना के अधिकार (Right To Information) अधिनियम धारा 7 के अंतर्गत किसी भी प्रकार की सूचना 1 माह अर्थात 30 दिन के अन्दर दिए जानें का प्रावधान है| यदि कोई सूचना किसी व्यक्ति की आजादी या जीवन से सम्बंधित है, तो आवेदक को यह जानकारी 48 घंटे के अंदर प्रदान की जाएगी|   

अब यहाँ सबसे बड़ा प्रश्न यह है, कि आखिर सूचना देने के समय की गणना कब से की जाएगी| इसके लिए समय अवधि की गणना आरटीआई के अंतर्गत आवेदक द्वारा फीस जमा करनें वाले समय से गणना की जाएगी| दुसरे शब्दों में कहें, तो आवेदक द्वारा आरटीआई की जानकारी के लिए शुल्क का भुगतान किया गया है, उससे एक माह अर्थात 30 दिन की गणना की जाएगी|

सूचना न देने पर कार्यवाही की जानकारी (Action For Not Reporting Information)

यदि आपने सूचना के अधिकार के अंतर्गत किसी प्रकार की जानकारी की मांग की है और उससे सम्बंधित अधिकारी जानकारी देने से इंकार करता है, गलत या आधी-अधूरी जानकारी देता है अथवा जानकारी देने से बचने के लिए दस्तावेज को नष्ट करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है| आरटीआई अधिनियम की धारा 20 के अनुसार, सम्बंधित अधिकारी द्वारा समय से जानकारी न देने पर उन्हें 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा| इसके साथ ही उस अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का प्रावधान है|      

आरटीआई के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How To Apply Online For RTI)

आरटीआई कानून के अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकता है| यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन के बारें में जानकारी दी जा रही है, इसके स्टेप्स इस प्रकार है-

  1. आरटीआई फाइल करनें के लिए आपको सबसे पहले विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://www.rtionline.gov.in/ पर जाना होगा|

होम पेज पर आपको Submit Request के आप्शन पर क्लिक करना होगा|

2. जैसे ही आप Submit Request पर क्लिक करेंगे, आपके सामने कुछ गाइडलाइंस शो होंगी, जिन्हें पढ़ने के बाद नीचे चेक बॉक्स में टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करे |

3. अब आपके सामने एक फार्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनें के साथ ही डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करना होगा|

4. अब आपको सिक्योरिटी कोड को दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा |

5. सबमिट पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा, और आपको एक रिसिप्ट प्राप्त हो जाएगी|

6. आपको यह रिसिप्ट सुरक्षित रखनी होगी, इसके द्वारा आप आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है|

आरटीआई आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे (How To Check RTI Application Status)

  1. RTI की आधिकारिक वेबसाइट https://rtionline.gov.in/ पर जानें के पश्चात होम पेज पर View Status पर क्लिक करें।

2. अब आप अपनें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और सिक्योरिटी कोड को भरकर Submit पर क्लिक करना होगा।

3. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन की पूरी स्थिति आ जाएगी। इसके साथ ही आपके आवेदन में की गयी कार्यवाही का विवरण सामनें होगा।

आरटीआई से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक (RTI Related Important Links)

ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
हेल्पलाइन कांटेक्ट नंबर011-24622461
ईमेल आईडी[email protected]
आवेदन की स्थितियहां क्लिक करें
लॉगिन के लिएयहां क्लिक करें
आरटीआई गाइडलाइन्सयहां क्लिक करें
यूजर मैन्युअलयहां क्लिक करें
फर्स्ट अपीलयहां क्लिक करें

फोन टैपिंग (Phone Tapping) क्या है

Scroll to Top