उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में पंचायत चुनाव के परिणाम जारी होनें के पश्चात वर्तमान समय में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलानें का कार्यक्रम भी लगभग पूरा हो चुका है।
आपको बता दें, कि यूपी में ग्राम पचायतों की संख्या करीब 59 हजार 163 है। हमारे देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग है, जो नौकरी-पेशा आदि के लिए रहते तो शहरों में है, परन्तु वह आज भी गांवों से जुड़े हुए है।
यहाँ तक कि उनकी पैतृक भूमि और उनके सगे सम्बन्धी आज भी गांवों में रह रहे है। कई बार हमें कुछ कार्यों में ग्राम प्रधान के नाम और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ जाती है। तो आईये जानते है, ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे पता करे?
ग्राम पंचायत डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती कैसे होगी | योग्यता | सैलरी की पूरी जानकारी
ग्राम प्रधान, बीडीसी और पंचायत सदस्य को सैलरी कितनी मिलती है?
ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर कैसे पता करे (Gram Pradhan Name And Mobile Number in Uttar Pradesh)
विषयसूची
भारतीय संविधान (Indian Constitution) के 73वें संशोधन अधिनियम 1992 के तहत भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था (Three Tier Panchayati Raj System) का प्रावधान किया गया है, और इसी व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम सभा और ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है।
हम सभी जानते है, कि प्रत्येक गाँव का एक सरपंच या प्रधान होता है और गाँव के विकास की पूरी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान के ऊपर होती है। अभी तक गाँव के प्रधान का नाम और उनसे संपर्क स्थापित करनें के लिए किसी व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था या उनके घर जाना पड़ता था।
हालाँकि आज के इस तकनीकी दौर में रेलवे में टिकल से लेकर बिजली के बिल का भुगतान घर बैठे ऑनलाइन ही जमा कर देते है। यहाँ तक कि यदि आप शहर में रहते है और किसी कारणवश आप अपनें गाँव के प्रधान का नाम और उनका मोबाइल नंबर प्राप्त करना चाहते है, तो इस प्रकार की अनेक जानकरी आप घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है।
यदि आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के किसी भी जिले के अंतर्गत किसी भी गांव के प्रधान (Gram Pradhan), बीडीसी (BDC), जिला पंचायत सदस्य (Zila Panchayat Member), जिला पंचायत अध्यक्ष का मोबाइल नंबर आप 2 तरीको से देख सकते है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फालो करना होगा जो इस प्रकार है:-
ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कैसे होता है ?
ग्राम प्रधान का नाम व नंबर देखने का पहला तरीका (First Step)
- अपनें गाँव के प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर की जानकारी के लिए सबसे पहले पंचायतीराज वेबसाइट http://panchayatiraj.up.nic.in/ वेबसाइट पर जाएँ।
2. होम पेज ओपन होनें पर आपको ग्राम पंचायत पदाधिकारी सम्बन्धी विवरण के लिंक पर क्लिक करे।
3. अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको अपनें जिले (District) को सेलेक्ट कर उसके आगे लिखी संख्या पर क्लिक करे।
4. अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें विकास खण्ड, ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत का पोस्टल पता, पिन कोड, ग्राम प्रधान का नाम, ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर, जाति (प्रधान), उच्चतम शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित जानकरी आपको मिल जाएगी।
कोरोना की जांच कैसे और कितनें प्रकार से होती है
ग्राम प्रधान का नाम व नंबर देखने का दूसरा तरीका (Second Step)
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में www.sec.up.nic.in लिखकर इंटर करते ही आपके सामने स्टेट इलेक्शन कमीशन उत्तर प्रदेश की वेबसाइट खुल जाएगी।
2. अब आपको दाहिनी तरफ कई आप्शन दिखाई देंगे, इन सभी विकल्पों में आप देखेंगे नीचे पंचायत इलेक्शन 2015 में संपन्न होनें वाले चुनाव की सूची दिख रही होगी, इसमें आपको विनर लिस्ट पर क्लिक करना है।
3. अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सबसे ऊपर जिला अर्थात डिस्ट्रिक का विकल्प शो होगा, यहाँ आप अपनें जिले का चयन कर सेलेक्ट कर लीजिए।
4. जिला पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको क्षेत्र पंचायत प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत प्रधान इतने लोगों का सेलेक्ट मिल जाएगा।
5. यहां पर आप देख सकते हैं कि उस जिले में सारे ब्लॉक यहां सबसे पहले आप देखेंगे, इस लिस्ट में आपको नीचे जाना है और नीचे आपको अपना ब्लॉक का चयन करना है।
6. अब ब्लॉक के सामने आपको जो ग्राम पंचायत दिख रही है, उनमें आप अपनी ग्राम पंचायत को देख लीजिए, आगे आपको आपके ग्राम प्रधान का देखने को मिल जाएगा उनके पिता का नाम और मोबाइल नंबर देख सकते है।
7. इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश के किसी भी ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख का मोबाइल नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते है।
Pingback: ग्राम प्रधान, बीडीसी और पंचायत सदस्य को सैलरी कितनी मिलती है?
Pingback: यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख इलेक्शन डेट जारी, यहाँ देखे पूरी डिटेल
Pingback: ब्लॉक प्रमुख कैसे बनते है | चुनाव प्रक्रिया | योग्यता | कार्य और अधिकार | सैलरी
Pingback: ग्राम पंचायत सहायक भर्ती कैसे होगी | योग्यता | कार्य | सैलरी की पूरी जानकारी
Pingback: ग्राम पंचायत डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती कैसे होगी | योग्यता | सैलरी की पूरी जानकारी
Pingback: उत्तर प्रदेश पंचायत उपचुनाव कब और कैसे होगा, यहाँ से जानें पूरी जानकारी
Pingback: उत्तर प्रदेश मनरेगा भर्ती 2021 कैसे होगी | योग्यता | पात्रता | सैलरी की पूरी जानकारी
Pingback: बिहार में सरपंच और मुखिया के अधिकारों में फेरबदल, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल