उत्तर प्रदेश पंचायत उपचुनाव कब और कैसे होगा, यहाँ से जानें पूरी जानकारी

UP Panchayat BY Election 2021- उत्तर प्रदेश में अभी कुछ समय पहले ही पंचायत चुनाव में जीत हासिल करनें वाले प्रत्याशियों को 25 व 26 मई के दौरान वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई गयी है| लेकिन प्रदेश में कई जिले ऐसे है, जहाँ अभी भी ग्राम प्रधान (Gram Pradhan)और ग्राम पंचायत सदस्यों  (Gram Panchayat Member) के पद खाली पड़े हुए है| दरअसल चुनावी रंजिश और कोरोना वायरस के कारण कई जिलों में जीते हुए प्रत्याशियों की मृत्यु हो चुकी है| ऐसे में कई गांवों इन रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश में एक बार फिर उपचुनाव संपन्न कराए जाएंगे और इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश में पंचायत उपचुनाव कब और कैसे होगा, नामांकन और मतदान तिथि के बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है|

ग्राम प्रधान, बीडीसी और पंचायत सदस्य को सैलरी कितनी मिलती है?

पंचायत उपचुनाव क्या होता है (What Is Panchayat By Election)

दरअसल उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पन्न कराये जाते है और एक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार चुनाव जीतनें वाले उम्मीदवारों को शपथ दिलाई जाती है| किसी करणवश यदि चुनाव में जीतनें वाले प्रत्याशी की यदि मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उस पर को भरनें के लिए पुनः चुनाव संपन्न कराये जाते है, जिसे उपचुनाव कहते है|              

आपकी जानकारी के लिए बता दे, कि उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायतों की कुल संख्या 58 हजार 189 है, इसके साथ ही 7 लाख 32 हजार 563 ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव और क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्थात बीडीसी सदस्यों की संख्या 75 हजार 855 है| यदि हम ब्लाक प्रमुख की बात करे तो उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के पदों की संख्या 826 हैं|

ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे पता करे, यहाँ से जानें पूरा प्रोसेस

उत्तर प्रदेश में पंचायत उपचुनाव कब और कैसे होगा (When and How will Panchayat By Elections Be Held)

आपको बता दे, कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान राज्य के कुल 10 जिलों में अलग-अलग सीट पर प्रधानपद के लिए खड़े 99 उम्मीदवारों का निधन हुआ था, जिसके कारण यह पद रिक्त पड़े हुए है| इन पदों को भरनें के लिए प्रदेश में उपचुनाव सम्पन्न कराये  जा रहे है| इसके लिए उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयुक्त (Uttar Pradesh Election Commissioner) मनोज कुमार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए है| देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान (Gram Pradhan), ग्राम पंचायत सदस्य (Gram Panchayat Member), क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पद को भरने के लिए उप चुनाव 12 जून को कार्य जायेगा|  

उत्तर प्रदेश पंचायत उपचुनाव की तिथियाँ (UP Panchayat By Election Dates)

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है| इस नोटीफिकेशन के अनुसार, 2 जून को जिलाधिकारी (District Magistrate )द्वारा उप चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करेंगे, इसके पश्चात 3 जून को निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और तीन जून से ही पर्चों की बिक्री शुरू हो जाएगी।

इसके लिए नामांकन प्रक्रिया (Enrollment Process) की शुरुआत 6 जून को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी, जबकि नामांकन पत्रों की वापसी के लिए 7 जून की तिथि निर्धारित की गयी है| इसके पश्चात प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन भी इसी दिन किया जायेगा|  

इस उप चुनावों के मतदान 12 जून को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा और मतगणना के लिए 14 जून की डेट निश्चित की गयी है| ऐसा अनुमान है, कि देर रात तक परिणाम भी घेषित कर दिया जायेगा|

नामांकन की तिथि6 जून (प्रातः 8 से शाम 5 बजे तक)
नामांकन पत्रों की जांच6 जून
नाम वापसी7 जून (प्रातः 8 से दिन में 3 बजे)
चुनाव चिह्न का आवंटन7 जून
मतदान12 जून (सुबह 7 से शाम 6 बजे तक)
मतगणना14 जून (प्रातः 8 बजे)

ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कैसे होता है

उपचुनाव की आवश्यकता (Need For By Election)

यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना के लगभग 1 माह बाद प्रदेश में उपचुनाव के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है| दरअसल सूबे में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के पद खाली रह गये है, जिसमें कारण लगभग 20 हजारे से अधिक प्रधान शपथ लेने से वंचित रह गये है, क्योंकि ग्राम पंचायत सदस्यों का 2/3 (दो तिहाई) बहुमत होना जरूरी है।   

इसके अलावा कोरोना संक्रमण और चुनावी रंजिश में कई प्रधानों की मृत्यु हो चुकी है, जिसके कारण ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद रिक्त पड़े हुए है| इन्ही पदों को भरनें के लिए उपचुनाव की प्रक्रिया अपनाई जा रही है|  

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट – यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top