देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है| इस योजना का नाम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना है, जिसे शार्ट में पीएमईजीपी योजना (PMEGP Scheme) कहते है|इस योजना के माध्यम से उन लोगों को लोन मुहैया कराया जाएगा, जो लोग अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं| इस योजना के माध्यम से मिलने वाला व्यवसायिक ऋण बहुत ही कम ब्याज (Interest) पर दिया जाता है|
सबसे खास बात यह है कि आप लोन की राशि को 3 से 7 वर्षों में चुका सकते है| इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो के युवा उठा सकते है । आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से PMEGP योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़ ,पात्रता के बारें में पूरी जानकारी दे रहे है। तो आईये जानते है, कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) क्या है, उद्देश्य, लोन और ऑनलाइन आवेदन के बारें में |
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना क्या है?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना क्या है (PMEGP Yojana Kya Hai)
विषयसूची
इस योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार इच्छुक लाभार्थी युवा जो अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं| तो उन्हें PMEGP Loan Scheme 2021 के तहत आवेदन करना होगा| तभी वे इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगे| इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए| तभी वे अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते है|
अगर कोई व्यक्ति PMEGP योजना से लोन प्राप्त कर लेते है तो आपको आपके वर्ग के अनुसार ही लोन की राशि पर सब्सिडी दे दी जाएगी| आप अगर सर्विस सेक्टर से जुड़ा बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपको PMEGP में 15 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा, अगर आप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको पीएमईजीपी योजना में 25 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेंगा|
अगर आप SC, ST, OBC एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग शुरू करने के लिए 35% सब्सिडी दी जाएगी और शहरी क्षेत्रों में उद्योग आरम्भ करने के लिए 25% सब्सिडी दी जाएगी तथा इसमें आपको 5% पैसा खुद को ही देना होगा|
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का उद्देश्य (PMEGP Yojana Ka Uddeshya)
हम सभी लोग जानते हैं कि वर्तमान समय में बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी समस्या है और जिसके कारण गाँव में निवास करनें वाले लोग शहरी क्षेत्रो को ओर पलायन कर रहे है| इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा PMEGP योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत उन सभी बेरोजगार नागरिकों को लोंन प्रदान किया जाएगा, जो अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगारी को कम करेगी, तथा देश के नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे।
पीएमईजीपी के तहत लोन किसे मिल सकता है (Lona Kise Mil Sakta Hai)
PMEGP स्कीम के तहत उद्यमी, संस्थान,को-ऑपरेटिव, सोसाइटी एक्ट 1860 पंजीकृत सोसाइटी, सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्वयं सहायता समूह या एसएचजी) और ट्रस्ट लोन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं|
पीएमईजीपी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (PMEGP Yojana Documents)
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Niwas Praman Patra)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र (Educational Certificate)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Project Report)
NOTE – इसके बाद आवेदक को आवेदन पत्र व सभी संबंधित प्रपत्रों की हार्ड कॉपी विभाग में जमा करना अनिवार्य है|
योजना के अंतर्गत लगने वाले उद्योग
- वस्त्रोद्योग (खादी को छोड़कर)
- गैर परम्परागत ऊर्जा
- रसायन आधारित उद्योग
- कृषि आधारित
- इंजीनियरिंग
- खाद्य उद्योग
- सेवा उद्योग
- वन आधारित उद्योग
- खनिज आधारित उद्योग
जाति/ श्रेणी आवेदकों की सूची ( List of Caste / Category applicants)-
- उत्तर पूर्वी राज्य के लोग
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)
- विकलांग
- भूतपूर्व सैनिक
- अनुसूचित जाति (एससी)
- अनुसूचित जनजाति (एसटी)
- महिलाएं
- अल्पसंख्यक
- सीमावर्ती इलाकों और पहाड़ियों में रहने वाले लोग
पीएमईजीपी योजना पैरामीटर (PMEGP Scheme Parameters)
- राज्य की जनसंख्या
- राज्य के अंतर्गत बेरोजगारी
- पारंपरिक कौशल
- कच्चे माल की उपलब्धता
- योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है।
- महिलाओं,SC ,ST ,OBC, Physically disabled तथा NER आवेदकों को अधिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में सरकार द्वारा 75 Project award किए जाएंगे।
- आवेदन पत्र भरने से लेकर खाते में पैसे आने तक पूरी प्रक्रिया ONLINE की जाएगी।
पीएमईजीपी योजना में आवेदन कैसे करे (PMEGP Scheme Online Apply Process)
- सबसे पहले आपको योजना की आफिशियल वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegp.jsp पर जाना होगा|
2. होम पेज पर आपको PMEGP का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा, अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
3. अब आपको Online Application Form of Individual के option पर क्लिक करना होगा|
4.इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा|
5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे पूछी गई सभी जानकारी जैसे- आवेदक का नाम , आधार कार्ड नंबर , डिस्ट्रिक्ट ,स्टेट, जेंडर , पैन कार्ड नंबर , डेट ऑफ़ बर्थ, एड्रेस, क्वालिफिकेशन, मोबाइल नंबर , ईमेल आदि भरनी होंगी| सभी जानकारी भरने के बाद आपको Save Applicant Data पर क्लिक करना हैं|
6. इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंट आउट लेना हैं अथवा अपने नजदीकी KVIC /KVIB या DIC में जमा करना हैं, जिसके तहत आपने लोन के लिए आवेदन किया है| KVIC / KVIB / DIC द्वारा चुनी गई नोडल एजेंसी द्वारा एक साक्षात्कार प्रक्रिया होगी|
Pingback: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: नई शिक्षा नीति 2020 क्या है कब लागू होगी ? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: Shram Yogi Maandhan Yojana | महत्वपूर्ण सूचना | हेल्पलाइन नं
Pingback: K3P Scheme(योजना) क्या है | विशेषताए | ऑनलाइन आवेदन » HindiDefinition.com
Pingback: पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है | पात्रता | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन
Pingback: सब्सिडी (Subsidy) किसे कहते हैं | Subsidy के प्रकार | गणना कैसे की जाती है
Pingback: एफपीओ (FPO) क्या है | FPO Full Form | लाभ | समस्याएं | ऑनलाइन आवेदन
Pingback: आंगनबाड़ी योजना क्या है, संचालन कैसे किया जाता है? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: विधवा पेंशन योजना क्या है? कैसे करे ऑनलाइन आवेदन? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में