झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है | पात्रता |उद्देश्य | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन

जैसा कि आप सब जानते है उत्तर प्रदेश कॉर्पोरेशन विभाग ने यह योजना आम जनता की सुविधा के लिए ‘झटपट बिजली कनेक्शन योजना’ की शुरुआत की है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन 10 दिनों के अन्दर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। झटपट बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 7 मार्च 2019 को की थी। इस योजना के द्वारा लाखो परिवारों को समय – समय पर बिजली की सुविधा प्रदान की है। केंद्र सरकार तेज़ी से पूर्ण डिजिटलीकरण की और कदम बढ़ा रही है, तो आज हम जानेगे की झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है, इसके लिए पात्रता, उद्देश्य, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है|

आंगनबाड़ी योजना क्या है, संचालन कैसे किया जाता है?

झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है ( What is Instant Electricity Connection Scheme)

झटपट बिजली कनेक्शन योजना विद्युत विभाग द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा किया गया है| यह योजना उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL श्रेणी के परिवारों और गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले APL श्रेणी के परिवारों को किफायती दरों पर बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए पावर कॉर्पोरेशन विभाग की तरफ से यह योजना चलायी है । पहले नागरिको को नए बिजली कनेक्शन के लिए महीनो तक विद्युत विभाग के दफ्तर में चक्कर लगाने पड़ते थे, परन्तु अब ऑनलाइन सुविधा से लोग मात्र 10 दिनों में बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे।

इस उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के अंतर्गत APL और BPL श्रेणी के परिवारों के लोग घर बैठे ही बिजली कनेक्शन मीटर लगवा सकते है। UP Jhatpat Bijli Connection Scheme 2021 के अंतर्गत आवेदन करते समय BPL श्रेणी के लाभार्थियों को 10 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा और APL श्रेणी के परिवारों को 1 से 25 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेने के लिए 100 रूपये के शुल्क का भुकतान करना होगा ।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP) क्या है?

झटपट बिजली कनेक्शन योजना की पात्रता (Eligibility Of Jhatpat Bijli Connection Yojna)

  • यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के BPL श्रेणी के परिवारों और APL श्रेणी के परिवारों के लिए शुरू की गयी है।
  • उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी ही केवल इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेगा।
  • आवेदक व्यक्ति के पास आधार कार्ड, पेन कार्ड तथा निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
  • यदि आप विद्युत विभाग के किसी प्रकार से देनदार है तो आप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
  • साथ ही आवेदक एक मकान अथवा दुकान के लिए एक से अधिक आवेदन के लिए पात्र नहीं होगा ।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य (Objective of Jhatpat Bijli Connection Scheme)

राज्य के कुछ ऐसे गरीब परिवार है जिनकी आर्थिक स्तिथि सही न होने के कारण उनके पैसो की तंगी चलते हुए अपने घर में बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते। ऐसे ही अपना जीवन बसर कर रहे है और जो बिजली का कनेक्शन लेना चाहते है उन्हें सरकारी कार्यालयों में जाकर चक्कर काटने पड़ते है। फिर भी बिजली का कनेक्शन मिलने में 1 महीने या उससे ज्यादा समय लग जाता है।

अब राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को इन सभी परेशानियों से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना को शुरू किया है । अब लोगो को कही जाने की ज़रूरत नहीं है। इस योजना के अंतर्गत APL और BPL श्रेणी के परिवारों को आसानी से बिजली कनेक्शन प्रदान करना यही इस योजना का उद्देश्य है।

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना क्या है

झटपट बिजली कनेक्शन के आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Jhatpat Bijli Connection Yojna)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पेन कार्ड (Pan Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • बीपीएल और एपीएल श्रेणी के लिए राशन कार्ड (Ration Card for BPL and APL Category)
  • आवेदक का मतदाता पहचान पत्र ( Voter ID Card of the Applicant)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

सब्सिडी (Subsidy) किसे कहते हैं | Subsidy के प्रकार | गणना कैसे की जाती है

झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Jhatpat Bijli Connection Yojna Online Application Process)

यदि आप झटपट बिजली कनेक्शन के लिए अवेदन करना चाहते तब आपको दिए गए आसान से चरणों का पालन करना होगा।

  • सर्व प्रथम आपको उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://upenergy.in/ पर जाना होगा।
  • यदि आप नए उपयोगकर्ता है, तो होम पेज पर “New Registration” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता होने की स्थिति में आप डायरेक्ट अपनें आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है।
  • नए उपयोगकर्ता होने की स्थिति में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयगा। अब आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट में लॉगिन कर ले।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने की स्थिति में आपको अपने पासवर्ड को बदलने के लिए निर्देश दिए जायेंगे, आप सभी निर्देशों का पालन कर पुराना पासवर्ड कन्फर्म करके अपनी पसंद का नया पासवर्ड बना सकते है।
  • अब आपके सामने डैशबोर्ड सेक्शन में “झटपट कनेक्शन योजना” आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, यह फॉर्म आठ चरणों में बटा होगा। पहला चरण पूरा करने पर आपको क्रमश अन्य चरण दिए जायेंगे।
  • सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद आप सम्बंधित दस्तावेजों को अपलोड कर “Submit” पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आपका झटपट कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा। आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित अधिकारियो द्वारा मूल्यांकन करने में 24-36 घंटे का समय लगता है जिसकी जानकारी आपको मोबाइल के द्वारा दी जाएगी।

सौर ऊर्जा सहायता योजना क्या है?

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

  • उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) -1800-180-8752
  • मध्यांचल विद्युत निगम लिमिटेड (MVVNL) – 1800-180-0440
  • पश्चिमचाल विद्युत निगम लिमिटेड (PVVNL) -1800-180-3002
  • पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड (PUVVNL) -1800-180-5025
  • दक्षिणांचल विद्युत निगम लिमिटेड (DVVNL) -1800-180-3023

सीबीडीटी (CBDT) क्या है | CBDT फुल फार्म | केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड

3 thoughts on “झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है | पात्रता |उद्देश्य | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन”

  1. Pingback: विधवा पेंशन योजना क्या है? कैसे करे ऑनलाइन आवेदन? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  2. Pingback: मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2021 क्या है | लाभ | पात्रता | दस्तावेज | आवेदन

  3. Pingback: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना | पात्रता | दस्तावेज | आवेदन » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top