UP TET क्या है परीक्षा की तैयारी कैसे करें तथा इसका सिलेबस, योग्यता, और परीक्षा पैटर्न की जानकारी

UP TET Exam kya hai, exam ki taiyaari kaise kare आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए संपूर्ण जानकारी सरल भाषा में देने जा रहे हैं।  और साथ ही यह भी बताएँगे की टेट की परीक्षा आप कितनी बार दे सकते है?

UP TET तैयारी कैसे करे और परीक्षा का स्तर कैसा होता है?

अगर आप जानना चाहते हैं TET क्या है? इस परीक्षा को पास करने के लिए संपूर्ण जानकारी होना जरूरी है ताकि हम अधिक से अधिक अंक लाने में सफल रहे और शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सके है।

यूपीटेट में शामिल होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के मन में यह सवाल आता होगा TET Exam तैयारी कैसे करे? इसलिए  पाठ्यक्रम(स्लेबस) की जानकारी होना बहुत जरूरी है जो कि इस लेख में आगे बताने वाले हैं।

TET ka full form “Teacher Eligibility Test”  होता है और हिंदी में “शिक्षक पात्रता परीक्षा” है।

यूपीटीईटी(UPTET) अर्थात उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, यह परीक्षा प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक( कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक(कक्षा 6 से 8) स्तर के शिक्षकों की पात्रता के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है।

अगर आप सरकारी स्कूल में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको UPTET परीक्षा का पास करनी होगी और कम से कम 60% अंक (आरक्षित वर्ग OBC/SC/ST के छात्रों को 55%) लाने होंगे है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद दो स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति होती है।

  1. प्राथमिक स्तर (Upper primary school)
  2. उच्च प्राथमिक स्तर (Upper primary school)

UPTET Exam की तैयारी कैसे करें?

अगर आप TET की परीक्षा पास करना चाहते हैं तो तैयारी कैसे की जाए जानना बहुत जरूरी है TET परीक्षा प्रत्येक वर्ष NCTE(National Council for Teacher Education) के द्वारा आयोजित की जाती है।
यह परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाती है प्राथमिक स्तर व उच्च प्राथमिक स्तर दोनों में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।

प्राथमिक स्तरीय परीक्षा पांच विषयों पर आधारित होती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को शिक्षण देने के आप पात्र हो जाते हैं।

D.El.Ed क्या है | योग्यता व फीस | कैसे करें?

UPTET प्राथमिक स्तरीय पाठ्यक्रम(Syllabus)

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा 1-  हिंदी3030
भाषा –  अंग्रेजी, संस्कृत या उर्दू3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150

UPTET प्राथमिक स्तरीय   पाठ्यक्रम(Syllabus) 

उच्च प्राथमिक स्तर पास करने वाले शिक्षक कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को पढ़ाते हैं।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा 1- हिंदी3030
भाषा 2- अंग्रेजी3030
गणित और विज्ञान (गणित या विज्ञान के शिक्षक)

या
सामाजिक विज्ञान (सामाजिक विज्ञान के शिक्षक)

6060
कुल150150

इस परीक्षा को पास करने हेतु कुछ जरूरी बातें

इस परीक्षा को पास करने के लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए

  1. परीक्षा में अधिक से अधिक प्रश्नों का जवाब देने का प्रयास करें क्योंकि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  2. अधिक से अधिक पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें तभी आप सिलेबस को अच्छे से समझ सकेंगे।
  3. एनसीईआरटी की किताब का सहारा ले क्योंकि अधिकतर प्रश्न यहीं से होते हैं।
  4. तैयार किए हुए टॉपिक्स का अभ्यास निरंतर करते रहें।
  5. जब परीक्षा निकट हो और समय कम हो तो नए विषय/टॉपिक से बचें।
  6. जो प्रश्न पहले आता हो उसको पहले करें बाकी प्रश्नों के लिए समय छोड़ दें।

Best book for UPTET

क्या आप जानते हैं WhatsApp हमारा क्या-क्या डाटा प्रयोग करता है।

7 thoughts on “UP TET क्या है परीक्षा की तैयारी कैसे करें तथा इसका सिलेबस, योग्यता, और परीक्षा पैटर्न की जानकारी”

  1. Pingback: जीएनएम और एएनएम क्या है | योग्यता | कोर्स | वेतन | अंतर

  2. Pingback: Super TET 2021 आवेदन तिथि और इसकी तैयारी कैसे करें »

  3. Pingback: D.El.Ed क्या है|योग्यता व फीस|कैसे करें? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  4. Pingback: UP TGT और PGT के ऑनलाइन आवेदन आज से प्रारम्भ » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  5. Pingback: BCA Course : कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी

  6. Pingback: CTET | सीटीईटी पात्रता प्रमाण पत्र वैधता अब आजीवन » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  7. Pingback: UP DELEd 2021: यूपी डीएलएड कोर्स एडमिशन शेड्यूल जारी, यहाँ देखे पूरी डिटेल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top