नीट (NEET) परीक्षा क्या है | फुल फॉर्म | योग्यता | परीक्षा पैटर्न | रजिस्ट्रेशन

National Eligibility Entrance Test (NEET)- प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में उसका करियर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | वह अच्छे से अच्छा अपना करियर बनाना चाहता है | इसके लिए वह अपनी रूचि के अनुसार कोर्स करता है | हमारे देश में अनेक ऐसे छात्र है, जो अपना करियर मेडिकल के क्षेत्र में बनाना चाहते है| हालाँकि वर्तमान समय में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अपनें लक्ष्य को प्राप्त करना अत्यंत कठिन है| किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनें के लिए उससे सम्बंधित परीक्षा और पाठ्यक्रम की जानकारी होना आवश्यक है| ऐसे में यदि आप  भी मेडिकल लाइन में करियर बनाने के इच्छुक है, तो आपको NEET के विषय में जानना आवश्यक है | इस पेज पर नीट (NEET) परीक्षा क्या है, फुल फॉर्म, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और रजिस्ट्रेशन के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

सीटीईटी पात्रता प्रमाण पत्र अब जीवन भर के लिए मान्य

नीट फुल फॉर्म (NEET Full Form in Hindi)

नीट (NEET) का फुल फॉर्म ‘National Eligibility Entrance Test’ (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) होता है| हिंदी में इसे ‘राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा’ के नाम से जाना जाता है | इस परीक्षा का आयोजन एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस कोर्स में प्रवेश प्रदान करने के लिए किया जाता है | यदि आप इन कोर्स में प्रवेश प्राप्त करनें के लिए आपको नीट एग्जाम अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी |

NEET Full Form in EnglishNational Eligibility Entrance Test
नीट फुल फॉर्म इन हिंदीराष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा

नीट परीक्षा क्या है (What Is NEET)

मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के प्रवेश हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा का नाम National Eligibility Entrance Test (NEET) है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के पश्चात छात्र को प्राप्त अंको के आधार पर एक रैंक जारी की जाती है | रैंक के अनुसार ही कॉउंसलिंग का आयोजन किया जाता है | जिस छात्र की अच्छी रैंक होती है उन्हें कॉलेज चुनने का पहले अवसर प्रदान किया जाता है | जिन छात्रों की रैंक अच्छी नहीं होती है, उन्हें बाद में कॉलेज चुनने का अवसर प्रदान किया जाता है|

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) क्या है

नीट परीक्षा हेतु शैक्षिक योग्यता (NEET Exam Education Qualification)

नीट की परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी विषय के साथ 12वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की गयी है OBC/SC/ST 40 प्रतिशत, PWD – 45 प्रतिशत है | 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र भी इस परीक्षा में भाग ले सकते है | कॉउंसलिंग के समय उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है |

नीट परीक्षा हेतु शैक्षिक आयु सीमा (NEET Exam Age Limit)

इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम की सीमा निर्धारित नहीं की गयी है | सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अधिकतम आयु सीमा को समाप्त कर दिया गया है |

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) क्या है | उद्देश्य | हेल्थ आईडी | डिजि डॉक्टर

नीट परीक्षा में अधिकतम प्रयास (Maximum Attempts In Neet Exam)

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नीट की परीक्षा में भाग लेने के अधिकतम प्रयास (Maximum Attempts) की सीमा समाप्त कर दी गयी है |

नीट परीक्षा के प्रकार (Types Of NEET Exam)

यह दो प्रकार की परीक्षा होती है-

  • NEET-UG
  • NEET-PG

जो अभ्यर्थी MBBS, BDS में प्रवेश प्राप्त करने के इच्छुक है उन्हें NEET-UG परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा | एमडी और एमएस जैसे स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए NEET- PG की परीक्षा में भाग लेना होगा |

नीट परीक्षा पैटर्न 2021 (NEET Exam Pattern 2021)

मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए एग्जाम पैटर्न के विषय में सही से जानकारी होनी अनिवार्य है | एक अभ्यर्थी को परीक्षा के प्रकार, पेपर मोड, भाषा, परीक्षा अवधि, प्रश्नों के प्रकार, अंकन योजना (मार्किंग स्कीम) के विषय में सही से जानकारी होनी अति आवश्यक तभी सफलता प्राप्त की जा सकती है |

जीएनएम और एएनएम क्या है | योग्यता | कोर्स | वेतन | अंतर

परीक्षा पैटर्न की जानकारीविवरण
परीक्षा का मोडपेन और पेपर आधारित (ऑफलाइन) अभ्यर्थियों को एक काले या नीले रंग के बॉल प्वाइंट पेन के साथ उत्तरों को चिह्नित करने के लिए एक ORM शीट दी जाती है।
परीक्षा समय अवधि3 घंटे
भाषाअंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, ओड़िया, कन्नड़ और उर्दू
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्नों की कुल संख्या180 प्रश्न
पूर्णांक720 अंक
मार्किंग स्कीमप्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा

यहाँ दी गई तालिका के आधार पर NEET अनुभाग-वार प्रश्नों की संख्या और कुल अंकों का विवरण दिया गया है। हालाँकि, नये  NEET 2021 परीक्षा पैटर्न में, कुल प्रश्नों की संख्या में बदलाव हो सकते है| जिन्हें रिलीज़ के तुरंत बाद अपडेट किया जा सकता है।

विषयप्रश्नों की संख्या
फिजिक्स45 प्रश्न
केमिस्ट्री45 प्रश्न
बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी)90 प्रश्न
कुल180 प्रश्न

परीक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनें हेतु – यहाँ क्लिक करे

माइनस मार्किंग की जानकारी (Negative Marking) 

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक प्रदान किये जायेंगे | यदि अभ्यर्थी का उत्तर गलत होता है तो सही उत्तर के अंकों में से एक अंक की कटौती की जाएगी |

भाषा के चुनाव हेतु दिशा-निर्देश (Guidelines For Choice Of Language)

भाषा का माध्यम चुनते समय अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान रखना होता है | अंतिम रूप से एक बार चुनाव कर लेने के बाद इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है |

  • हिंदी भाषा – हिंदी माध्यम चुनने पर अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी द्विभाषी परीक्षा पुस्तिका प्रदान की जाती है |
  • क्षेत्रीय भाषा – यदि अभ्यर्थी क्षेत्रीय भाषा का चुनाव करता है तो उसे क्षेत्रीय भाषा और अंग्रेजी द्विभाषी परीक्षा पुस्तिका प्रदान की जाती है |
  • अंग्रेजी भाषा – अगर अभ्यर्थी अंग्रेजी भाषा का चुनता है तो उसे केवल अंग्रेजी भाषा की प्रश्न पुस्तिका प्रदान की जाएगी |

नीट परीक्षा का आयोजन (NEET Exam Conduct)

नीट (NEET) परीक्षा का आयोजन National Testing Agency (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) के द्वारा किया जाता है | इस एजेंसी के द्वारा भारत की लगभग सभी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है |

नीट परीक्षा 2021 में कब आयोजित की जाएगी (NEET Exam Date)

आपको बता दें, कि वर्ष 2021 में नीट परीक्षा का आयोजन 01 August, 2021 (Sunday) को किया जायेगा| इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है|

नैक मूल्यांकन (NAAC Rating) क्या है | NAAC Full Form | Grading System

3 thoughts on “नीट (NEET) परीक्षा क्या है | फुल फॉर्म | योग्यता | परीक्षा पैटर्न | रजिस्ट्रेशन”

  1. Pingback: फार्मासिस्ट (Pharmacist) कैसे बने | पाठ्यक्रम | योग्यता | सैलरी की पूरी जानकारी »

  2. Pingback: आईएफएस अधिकारी (IFS Officer) कैसे बनें | योग्यता | चयन प्रक्रिया | परीक्षा पैटर्न

  3. Pingback: यूपी ANM के 5000 पदों पर भर्ती कैसे होगी | योग्यता | आयु | सैलरी | आवेदन कैसे करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top