यूपी बीएड काउंसिलिंग 2021 नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से शुरू

UP BEd Online Counselling 2021- लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 की काउंसिलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है| इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी| यूपी बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया कुल 4 चरणों में संपन्न होगी|  काउंसलिंग शेड्यूल का नोटिस आप लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://lkouniv.ac.in/ पर विजिट कर देख सकते है| आपको बता दें, कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राज्य स्तरीय बीएड परीक्षा का आयोजन 6 अगस्त 2021 को किया गया था, जिसमें लगभग 5 लाख अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे| इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से कालेज का चयन करना होगा| यूपी बीएड काउंसिलिंग 2021 नोटिफिकेशन जारी होनें के पश्चात इससे सम्बंधित पूरी जानकारी आपको यहाँ दी जा रही है|

डीएलएड क्या होता है | TET |  कोर्स | शिक्षक भर्ती आधार | पूरी जानकारी 

यूपी बीएड काउंसिलिंग के चरण (Stages of UP BEd Counseling)

लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किये गये काउंसिलिंग शेड्यूल के मुताबिक, काउंसिलिंग प्रक्रिया कुल चार चरणों में संपन्न होगी| पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक करा सकते है| पहले चरण के अंतर्गत 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी अपना पंजीकरण (Registration) करा सकते हैं।

यूपी डीएलएड कोर्स कैसे करे, एडमीशन और परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकरी 

यूपी बीएड काउंसिलिंग का पहला चरण (UP BEd counseling First Phase)

पहले चरण में 17 से 20 सितंबर तक पंजीकरण होगा, जिसमें 1 से 75 हजार रैंक तक के अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कर सकते हैं तथा 21 सितंबर से 23 सितंबर तक पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग (Choice Filling) होगी। पहला सीट आवंटन 25 सितंबर को और 26 से 29 सितंबर तक सीट कंफर्मेशन के साथ फीस जमा करनी होगी। 

यूपी बीएड काउंसिलिंग का दूसरा चरण (UP BEd counseling Second Phase)

दूसरे चरण के अंतर्गत जिनकी रैंक 75,001 से लेकर 2 लाख तक तथा पहले चरण के दौरान छूटे हुए छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होंगे। इस रैंक के अभ्यर्थियों को च्वाइस फिलिंग करना का अवसर 29 सितंबर तथा सीट का आवंटन 30 सितंबर को किया जायेगा| छात्रों द्वारा अपनी सीट पक्की करनें के पश्चात उन्हें 1 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक फीस जमा करनी होगी।  

सुपर टेट (TET) क्या है, पूरी जानकारी

यूपी बीएड काउंसिलिंग का तीसरा चरण (UP BEd counseling Third Phase)

तीसरे चरण में ऐसे अभ्यर्थी शामिल किये जायेंगे जिनकी रैंक 200001 से 3 लाख 50 हजार है| दूसरे चरण में छूटे हुए अभ्यर्थियों रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से शुरू होंगे। इसके साथ ही छात्रों को च्वाइस फिलिंग के लिए 4 अक्टूबर का समय निर्धारित किया गया है| सीट आवंटन 5  अक्टूबर तथा सीट निर्धारित कर फीस जमा करनें के लिए 6 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर की डेट निश्चित की गयी है|        

यूपी बीएड काउंसिलिंग का चौथा चरण (UP BEd counseling Fourth Phase)

चौथे चरण के अंतर्गत ऐसे छात्रों को शामिल किया जायेगा, जिनकी रैंक 3,50001 से लेकर बचे हुए छात्रों का रजिस्ट्रेशन 5 अक्टूबर से शुरू होंगे। पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग दोनों के लिए 6 अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर अर्थात दो दिनों का समय दिया जायेगा| सीट आवंटन के लिए  10 अक्टूबर तथा 11 अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर अभ्यर्थी अपनी सीट पक्की करनें के पश्चात उन्हें फीस जमा करनी होगी|

बीसीए कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी 

यूपी बीएड फीस से सम्बंधित जानकारी (UP BEd Fees 2021)

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए शुल्क 750 रुपये तथा एडवांस कॉलेज फीस के रूप में 5000 रुपये ऑनलाइन माध्यम से जमा करनें होंगे| इसका मतलब यह है, कि छात्रों को कुल मिलाकर 5750 रुपये का भुगतान करना होगा| किसी भी छात्र की सीट अलॉट न होनें पर उनकी फीस उनके बैंक खाते में वापस कर दी जाएगी|

यदि किसी छात्र की सीट अलॉट हो जाती है परन्तु छात्र द्वारा कन्फर्मेशन न देने पर या उस कालेज में एडमीशन न लेने पर उन्हें कोई भी धनराशि वापस नहीं की जाएगी|        

पूल काउंसिलिंग 22 अक्टूबर से होगी शुरू (Pool Counseling)

बीएड के लिए चरों चरणों की काउंसिलिंग होनें के बाद खली बची सीटों को भरनें के लिए पूल काउंसिलिंग (Pool Counseling) की जाएगी| पूल काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया 22 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें से च्वाइस फिलिंग के लिए  26 अक्टूबर और सीट आवंटन 27 अक्टूबर को किया जायेगा| इसके पश्चात 28 अक्टूबर से लेकर  30 अक्टूबर तक छात्र आवंटन लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।  

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 | UP Rojgar Mela Online Registration

यूपी बीएड काउंसिलिंग शेड्यूल 2021 (एक दृष्टि में)

पहला चरण रजिस्‍ट्रेशन और च्‍वाइस फिलिंग 17 से 24 सितंबर 2021
  अलॉटमेंट 25 सितंबर 2021
  सीट कंफर्मेशन 29 सितंबर 2021
दूसरा चरण रजिस्‍ट्रेशन और च्‍वाइस फिलिंग 25 से 29 सितंबर 2021
  अलॉटमेंट   30 सितंबर 2021
  सीट कंफर्मेशन 4 अक्‍टूबर 2021
तीसरा चरण रजिस्‍ट्रेशन और च्‍वाइस फिलिंग 30 सितंबर से 4 अक्‍टूबर 2021
  अलॉटमेंट   5 अक्‍टूबर 2021
  सीट कंफर्मेशन 6 से 8 अक्‍टूबर 2021
चौथा चरण रजिस्‍ट्रेशन और च्‍वाइस फिलिंग 5 से 9 अक्‍टूबर 2021
  अलॉटमेंट   10 अक्‍टूबर 2021
  सीट कंफर्मेशन 11 से 13 अक्‍टूबर 2021

आवास प्रमाण पत्र क्या होता है | Residential Certificate Online Application Form

कॉलेज में रिपोर्ट करने हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रोविजनल एलॉटमेंट सर्टिफिकेट
  • प्रवेश परीक्षा का आवेदन पत्र, एडमिट कार्ड, स्कोर कार्ड की प्रति, जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • योग्यता के अनुसार सभी मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कैटेगरी सबकैटेगरी, वेटेज प्रमाण
  • पहचान पत्र (आधार, डीएल, वोटर आईडी आदि)
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • जमा की गयी फीस की रसीद

यूपी बीएड कॉउंसलिंग 2021 रजिस्ट्रेशन हेतु – यहाँ क्लिक करे

UP BEd Counselling Schedule 2021 PDF

UP BEd Counselling Dates 2021

उत्तर प्रदेश शासनादेश (GO) पोर्टल ऑनलाइन कैसे देखे, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top