उत्तर प्रदेश शासनादेश (GO) पोर्टल ऑनलाइन कैसे देखे, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी    

देश में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है| हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार नें अपनें सभी शासनादेशो को ऑनलाइन कर दिया है, इसके पश्चात अब राज्य के नागरिकों को किसी भी विभाग से संबधित शासनादेश पढ़ने या देखनें के लिए उन्हें विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं लगानें पड़ेंगे| राज्य सरकार द्वारा किये गये इस सराहनीय निर्णय से अवैध कार्यो में कमीं आने के साथ ही कार्यों में पारदर्शिता आएगी| सबसे ख़ास बात यह होगी, कि राज्य के नागरिकों को सरकार द्वारा प्रस्तावित कार्यों की जानकारी के साथ ही उनमें जागरूकता आएगी| उत्तर प्रदेश शासनादेश (GO) पोर्टल ऑनलाइन कैसे देखे, इसके बारें में आपको यहाँ स्टेप बाई स्टेप जानकारी प्रदान की जा रही है|  

डिजिटल करेंसी क्या होती है | What is Digital Currency in Hindi        

उत्तर प्रदेश शासनादेश क्या होता है (What Is UP Shasanadesh 2021)

राज्य की प्रगति के लिए सरकार द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से संचालित करवानें के लिए उसकी रूप-रेखा बनायी जाती है| जिसमें यह निर्धारित किया जाता है, कि यह कार्य किस विभाग की जिम्मेदारी पर किस ढंग से करवाया जायेगा| इसके लिए लिखित रूप से एक आदेश तैयार किया जाता है, जिसे हम शासनादेश (GO) कहते है|सबसे अंत में मुख्यमंत्री जी के हस्ताक्षर होते है|        

अभी तक किसी भी आदेश से सम्बंधित शासनादेश देखनें या उसकी प्रति प्राप्त करनें के लिए सम्बंधित विभाग के कार्यालय या उत्तर प्रदेश सचिवालय में जाना पड़ता था और काफी मशक्कत के बाद शासनादेश की प्रति प्राप्त होती थी| यहाँ तक कि लोगो को इसके लिए कार्यालयों में सुविधा शुल्क अर्थात रिश्वत भी देनी पड़ती थी|

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गये सार्थक कदम से अब राज्य का कोई भी नागरिक किसी भी आदेश से सम्बंधित जानकारी घर बैठे अपनें स्मार्टफ़ोन या कंप्यूटर पर बड़ी आसानी से देख सकता है| हालाँकि इसके लिए आपको यूपी शासनादेश पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट shasanadesh.up.gov.in पर विजित करना होगा|

GOOGLE ने बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल के बदले नियम, यहाँ पढ़े पूरी खबर         

शासनादेश देखनें हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents Required to See UP Shasanadesh)

  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • ईमेल आईडी (Email ID)

उत्तर प्रदेश शासनादेश ऑनलाइन कैसे देखे (How To See UP Shasanadesh Online)

उत्तर प्रदेश शासनादेश ऑनलाइन देखनें के लिए स्टेप्स इस प्रकार है-  

1.उत्तर प्रदेश शासनादेश ऑनलाइन देखनें के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट http://shasanadesh.up.gov.in/ पर जाना होगा।

2. होम पेज ओपन होनें पर आपको शासनादेश का विकल्प शो देगा, इस आप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।

3. अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी जैसे- विभाग का नाम (Department Name), श्रेणी, अनुभाग शासनादेश तिथि (GO Date), शासनादेश संख्या आदि भरनी होगी।

4. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक करना होगा।

5. अब एक नया पेज ओपन खुलेगा, जिसमें सभी शासनादेश के बारे में जानकारी शो होगी|

6. आप जिस शासनादेश को पढ़ना या डाउनलोड करना चाहते है, उस पर क्लिक कर दे| इस प्रकार आप यूपी शासनादेश आसानी से देख सकते हैं।

आवास प्रमाण पत्र क्या होता है | Residential Certificate Online Application Form

यूपी शासनादेश दैनिक सूची कैसे देखे (Process To See Daily List of UP Shasanadesh)

1. उत्तर प्रदेश शासनादेश की दैनिक सूची देखनें के लिए आपको http://shasanadesh.up.gov.in/HEmail.aspx लिंक पर क्लिक करना होगा|

2. अब आपके सामनें एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, व्यवसाय पता, विभाग का नाम जिसमे शासनादेश पंजीकरण, कैप्चा कोड भरनें के बाद सुरक्षित करे पर क्लिक कर देना है।

3. अब आपके सामने शासनादेश की सूची शो हो जाएगी।

पेगासस (Pegasus) क्या है | Pegasus Spyware से जासूसी कैसे होती है?

 यूपी शासनादेश को सत्यापित कैसे करे (Process To Verify UP Shasanadesh)

1. यूपी शासनादेश को सत्यापित करनें के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://shasanadesh.up.gov.in/ पर जाना होगा |

2. होम पेज पर आपको नीचे ‘शासनादेश सत्यापित करे’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा|

3. अब एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारी जैसे- विभाग (Department), शासनादेश संख्या (GO Number) और कैप्चा कोड (Captcha Code) भरनें के बाद ‘खोजें’ बटन पर क्लिक करे ।

4. इस प्रकार आप यूपी शासनादेश सत्यापित कर सकते हैं।

कोरोना की तीसरी लहर क्या है ? कब आएगी | उपाय | पूरी जानकारी

4 thoughts on “उत्तर प्रदेश शासनादेश (GO) पोर्टल ऑनलाइन कैसे देखे, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी    ”

  1. Pingback: यूपी बीएड काउंसिलिंग 2021 नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से शुरू

  2. Pingback: यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2021 क्या है | लाभ | पात्रता | ऑनलाइन आवेदन

  3. Pingback: जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है | Digital Life Certificate Online Apply in Hindi

  4. Pingback: उत्तर प्रदेश में कितने मंडल है, उनके नाम और जिलों की सूची

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top