जीएनएम और एएनएम क्या है | योग्यता | कोर्स | वेतन | अंतर

जीएनएम और एएनएम क्या है- मेडिकल का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत क्षेत्र है, और इस क्षेत्र में करियर बनानें के लिए अनेको विकल्प उपलब्ध है| बहुत से छात्र मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनानें के लिए पहले से ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेते है|  मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ने के लिए नर्सिंग सबसे बेहतर विकल्प है| ऐसे लोग जिन्हें दूसरों की सेवा करनें में रूचि है, वह इस क्षेत्र से जुड़ कर अपना करियर बना सकते है |

नर्सिंग के क्षेत्र में जीएनएम (GNM) और एएनएम (ANM) कोर्स बहुत ही प्रचिलत कोर्स है, परन्तु इन दोनों ही कोर्सों में कुछ अंतर है | यदि आप भी इन कोर्स के माध्यम से अपना करियर बनाना चाहते है, तो आईये जानते है, कि जीएनएम और एएनएम क्या है, योग्यता, कोर्स, वेतन और अंतर के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है|

यूपी ANM के 5000 पदों पर भर्ती कैसे होगी | योग्यता | आयु | सैलरी | आवेदन कैसे करे

जीएनएम (GNM) क्या है ?

जीएनएम का फुल फार्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी है, इसे अंग्रेजी में General Nursing And Midwifery कहते है| जीएनएम कोर्स की अवधि 3 वर्ष 6 माह होती है| जीएनएम नर्सिंग के अंतर्गत सामान्य रूप से नर्सों को तैयार करना है, जो स्वास्थ्य टीम के सदस्यों के रूप में कार्य करते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त होता है, जिसके माध्यम से आप एक रजिस्टर्ड नर्स बन जाते हैं|

सबसे खास बात यह है, कि यह कोर्स लड़का और लड़की कोई भी कर सकता है| कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और बहुत से सरकारी हॉस्पिटल या सरकारी संस्थानों में संविदा पर भी नर्सिंग की रिक्तियां निकलती हैं, और समय के अनुसार स्थाई कर दी जाती है|

जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility For GNM Course)

  • जीएनएम कोर्स करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है|
  • जीएनएम कोर्स हेतु आवेदन करनें वाले छात्र को पीसीबी (Physics, Chemistry,Bio) से 12वीं पास होना अनिवार्य है, इसके साथ ही अंग्रेजी में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है|

जीएनएम कोर्स फीस (GNM Course Fees)

जीएनएम कोर्स की फीस प्रत्येक शिक्षण संस्थान में अलग- अलग हो सकती है, परन्तु सरकारी कॉलेज में जीएनएम कोर्स की फीस लगभग 70 हजार से 1 लाख तक होती है, और प्राइवेट इंस्टिट्यूट में लगभग 2,00,000 रुपए तक हो सकती है|

जीएनएम स्टाफ नर्स सैलरी(GNM Salary)

जीएनएम स्टाफ नर्स की सैलरी अर्थात वेतन औसतन 16,729 – 21,292 प्रति माह होती है | सरकारी विभाग और प्राइवेट में स्टाफ नर्स की मांग अधिक होती है, उसके आधार पर इनकी सैलरी अधिक होती है|

एएनएम कोर्स क्या है (ANM Course Kya Hai)

एएनएम (ANM) को अंग्रेजी में Auxiliary Nurse Midwifery कहते है | एएनएमकोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है| इस कोर्स की समय अवधि दो वर्ष होती है, सबसे खास बात यह है, कि यह कोर्स सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है|  इलाज के दौरान उपयोग में आने वाली चीजे, उपकरण के रखरखाब और उनको उपयोग करने की जानकारी इस कोर्स के अंतर्गत दी जाती है |

एएनएम कोर्स हेतु योग्यता (ANM Course Eligibility)

  • एएनएम कोर्स करने के लिए आवेदक की आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होना आवश्यक है|
  • इस कोर्स के लिए आवेदन हेतु अभ्यर्थी को बारहवीं (कला या विज्ञान) से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|

बीसीए कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी 

जीएनएम स्टाफ नर्स सैलरी (GNM Salary)

एएनएम अर्थात सहायक नर्स मिडवाइफ कोर्स करने के पश्चात आप प्राइवेट हॉस्पिटल से अपनी शुरुआत कर सकते है, जिसमें शुरुआत में आपको लगभग 15,000 रूपये प्रतिमाह प्राप्त होंगे|

जीएनएम और एएनएम में अंतर (Difference Between GNM & ANM)

क्र०सं० जीएनएम (GNM) एएनएम (ANM)
1. जीएनएम कोर्स महिला और पुरुष दोनों कर सकते है | एएनएम कोर्स सिर्फ महिलाए ही कर सकती है|
2. जीएनएम कोर्स के अंतर्गत रोगी के देखभाल के बारें में विस्तृत जानकारी दी जाती है | एएनएम कोर्स में इलाज के समय प्रयोग होने वाले उपकरण के रख- रखाव के की जानकारी के साथ-साथ रोगी के देखभाल के बारें में जानकारी दी जाती है |
3. जीएनएम कोर्स में एडमीशन के लिए छात्र को बारहवीं की परीक्षा भौतकी, रसायन, जीव विज्ञान में 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | एएनएम कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को  को बारहवीं किसी भी संकाय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
4. जीएनएम कोर्स की समय अवधि तीन वर्ष 6 माह होती है | एएनएम कोर्स की समय अवधि दो वर्ष निर्धारित है|

Scroll to Top