स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की तलाश करनें वाले युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) उत्तर प्रदेश की ओर से 2445 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | स्टाफ नर्स के पदों पर होनें वाली यह भर्तियाँ संविदा पर की जाएँगी | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 20 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021 निर्धारित की गयी है |  

नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के पद पर किया जायेगा | यदि आप इन पदों पर भर्ती के लिए  नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upnrhm.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |  स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इसके बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

यूपी ANM के 5000 पदों पर भर्ती कैसे होगी | योग्यता | आयु | सैलरी | आवेदन कैसे करे

यूपी 2445 स्टाफ नर्स भर्ती 2021 (UPNRHM Nurse Recruitment 2021)

स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर भर्ती के लिए अभी तक सिर्फ एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है | अनुमान के आधार इस भर्ती से सम्बंधित विस्तृत विज्ञापन 20 अक्टूबर को जारी किया जायेगा | हालाँकि शार्ट विज्ञापन में स्टाफ नर्स के पदों पर होनें वाली भर्ती से सम्बंधित आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आवेदन शुल्क व आयु सीमा की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है |   

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 2 हजार 745 स्टाफ नर्स के पदों पर नियुक्तियां की जाएगी | इसमें बाल स्वास्थ्य देखभाल (Child Health Care) में स्टाफ नर्स के लिए 189 सीटें, एनबीएसयू के लिए 320 सीटें, एनआरसी  के लिए 54 तथा एसएनसीयू के लिए कुल 36 सीटें निर्धारित की गयी है |

बाल स्वास्थ्य देखभाल के अलावा सामुदायिक प्रक्रिया (Community Process) में स्टाफ नर्स के लिए 500 सीटें निर्धारित की गई है |  मैटरनल हेल्थ के लिए 900 सीटें तथा नेशनल प्रोग्राम के लिए 384 सीटें रखी गई है |  इस सभी पदों के लिए आपको एनएचएम (NHM) की अधिकारिक वेबसाइट http://www.upnrhm.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

जीएनएम और एएनएम क्या है | योग्यता | कोर्स | वेतन | अंतर

2445 स्टाफ नर्स भर्ती हेतु महत्वपूर्ण तिथियाँ (2445 Staff Nurse Recruitment Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि   20 अक्‍टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 09 नवंबर 2021

स्टाफ नर्स के 2445 पदों का विवरण (2445 Staff Nurse Vacancy Details)

नोटिफिकेशन के अनुसार स्टाफ नर्स के कुल 2445 पदों पर भर्तियाँ की जाएँगी, इनका विवरण इस प्रकार है-  

कार्यक्रमपद का नामपदों की संख्या
बाल स्वास्थ्यकर्मचारी नर्स (SNCU/KMC189
बाल स्वास्थ्यकर्मचारी नर्स (NBSU)320
बाल स्वास्थ्यकर्मचारी नर्स (NRC)54
बाल स्वास्थ्यकर्मचारी नर्स (SNCU)36
सामुदायिक प्रक्रियास्टाफ नर्स (MHPC)500
मातृ स्वास्थ्यस्टाफ नर्स900
राष्ट्रीय कार्यक्रमस्टाफ नर्स384
एनयूएचएमस्टाफ नर्स34
एनयूएचएमस्टाफ नर्स10
एनयूएचएमस्टाफ नर्स18

मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैसे बने | योग्यता | कोर्स | चयन प्रक्रिया | प्रमुख शिक्षण संस्थान

स्टाफ नर्स पदों के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for Staff Nurse Posts)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास डिप्लोमा सर्टिफिकेट नर्सिंग (Diploma Certificate Nursing) या बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) होना आवश्यक है | इसके साथ ही आवेदक का पंजीकरण स्टेट नर्सिंग काउंसिल में होना चाहिए ।

फार्मासिस्ट (Pharmacist) कैसे बने | पाठ्यक्रम | योग्यता | सैलरी की पूरी जानकारी

स्टाफ नर्स पदों के लिए आयु (Age for Staff Nurse Posts)

इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है | आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी | हालाँकि इसके लिए आवेदकों को अपना जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |  

रेड क्रॉस (Red Cross) क्या है | स्थापना | उपयोगिता | Red Cross Society In India

स्टाफ नर्स पद हेतु सैलरी (Staff Nurse Salary)

क्र०  पद का नामसैलरी
1.कर्मचारी नर्स (SNCU/KMC20,500 रुपये
2.कर्मचारी नर्स (NBSU)20,500 रुपये
3.कर्मचारी नर्स (NRC)20,500 रुपये
4.कर्मचारी नर्स (SNCU)20,500 रुपये
5.स्टाफ नर्स (MHPC)20,500 रुपये
6.स्टाफ नर्स20,013 रुपये
7.स्टाफ नर्स20,000 रुपये
8.स्टाफ नर्स19,101 रुपये
9.स्टाफ नर्स19,101 रुपये
10.स्टाफ नर्स19,101 रुपये

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNRHM) के अंतर्गत राज्य में होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन 07 अक्‍टूबर 2021  को जारी किया गया था |  

UPNRHM Recruitment 2021 Short Notice

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top