वर्तमान समय में हमारे देश के अधिकांश युवा वर्ग पुलिस विभाग में शामिल होना चाहते है| जिसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर भर्तियाँ निकाली जाती है| जिसमें देश के हजारो- लाखो युवा सम्मिलित होते है, परन्तु सफलता कुछ युवाओं को ही प्राप्त होती है| कई युवा तो इस भर्ती परीक्षा में अनेको बार शामिल होते है, परन्तु सफलता प्राप्त नहीं होती, क्योंकि उन्हें पुलिस उपनिरीक्षक या एसआई बनने के लिए शैक्षिक और शारीरिक योग्यता से सम्बंधित सटीक जानकारी नही होती| आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बनें, योग्यता और इसके लिए तैयारी कैसे करनी चाहिए, इसकी सैलेरी क्या होती है, तो आइए जानते हैं, कि सब इंस्पेक्टर कैसे बने।
सब इंस्पेक्टर क्या होता है (Sub Inspector Kya Hota Hai)
विषयसूची
पुलिस सब इंस्पेक्टर को हिंदी में पुलिस उपनिरीक्षक कहा जाता है, परन्तु कुछ लोग इन दोनों पदों को अलग-अलग समझते है| सब इंस्पेक्टर SI (Sub Inspector) और PSI (Police Sub Inspector) दोनों एक ही पोस्ट होते हैं। SI का फुल फार्म Sub Inspector तथा PSI का फुल फार्म Police Sub Inspector होता है, जिसे हिन्दी में उप निरीक्षक या पुलिस उपनिरीक्षक कहते हैं।
भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां है?
सब इंस्पेक्टर कैसे बनें (Sub Inspector Kaise Bane)
सब इंस्पेक्टर अर्थात उपनिरीक्षक की तैयारी करने के लिए व्यक्ति को परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक क्षमता परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। सब इंस्पेक्टर की तैयारी के अंतर्गत निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करते रहना चाहिए तथा इसके साथ-साथ शारीरिक दक्षता पर ध्यान देना चाहिए। इस प्रक्रिया को निरंतर अपनाते हुए जो लोग उस निर्धारित मानक को पूरा करते हैं उनको सफलता अवश्य ही प्राप्त होती है। लिखित और शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात अभ्यर्थी को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है |
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
सब इंस्पेक्टर के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है |
आयु मापदंड (Age)
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और आयु 28 वर्ष होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के अंतर्गत अनुसूचित जाति या जनजाति के युवाओं को आयु में 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए तीन वर्ष की छूट का प्रावधान है |
पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती हेतु मानक
पुलिस में भर्ती हेतु संशोधन के अनुसार, सामान्य वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 172 सेमी. कद होना आवश्यक है, जबकि आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए नवीनतम आरक्षण नीति के अनुसार 169 सेमी. कम से कम शारीरिक मानक तय किये गए है, बिना फुलाये छाती 83 सेमी. और फुलाकर 87 सेमी. सामान्य वर्ग के लिए के अतिरिक्त आरक्षित श्रेणियों के लिए 81 सेमी. बिना फुलाए और 85 सेमी. फुलाकर निश्चित की गई है, महिला अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के लिए 160 सेमी. जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए 157 सेमी कद तय किया गया है, सभी अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देना अनिवार्य होता है, क्योंकि इसके अधिकतम 15 अंक निर्धारित होते है।
SUPER TET 2021 आवेदन तिथि और इसकी तैयारी कैसे करें
शारीरिक दक्षता व सहनशीलता की जांच (Physical Fitness and Endurance Test)
इसमें पुरुष अभ्यर्थी को 5 किमी. दौड़ पूरा करने का समय 25 मिनट होता है, जबकि महिला अभ्यर्थी 2.5 किमी. दौड़ को पूरा करने का समय 15 मिनट होता है |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
सबसे पहले सब इंस्पेक्टर या उपनिरीक्षक पद का कोई विज्ञापन आता है, तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता हैं। उसके बाद विज्ञापन के अनुसार आपको प्रथम प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होता है।
लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछें जाते है, प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.60 अंक निर्धारित होते है, प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.15 अंक की कटौती की जाती है | अभ्यर्थी को 100 प्रश्न हल करनें के लिए निर्धारित समय 90 मिनट होगा, लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर अभ्यर्थी को दस्तावेजों के साथ जांच के लिए बुलाया जाता है ।
बीसीए कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी
सब इंस्पेक्टर का वेतन (Sub Inspector Salary 2021)
पुलिस उपनिरीक्षक को वेतन 9300- 34800 रुपये प्रति माह तथा ग्रेड पे 4,200 रुपये होती थी, परन्तु 7वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद इनका वेतन 27900 -104400 रुपये प्रति प्रतिमाह दिया जाता है |
सब इंस्पेक्टर का वेतन (Sub Inspector Salary 2024)
2024 में उत्तर प्रदेश पुलिस में एक सब इंस्पेक्टर (SI) का वेतन ₹9,300 से ₹34,800 (वेतन स्तर 6) तक होगा। भत्ते और अन्य विशेषताओं के बाद सकल मासिक वेतन ₹27,900 से ₹1,04,400 तक है, जबकि कुल हाथ में वेतन ₹24,000 से ₹80,400 तक है। वही दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) का वेतन ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह तक होगा। पद को समूह ‘बी’ (गैर-राजपत्रित), गैर-मंत्रिस्तरीय के रूप में वर्गीकृत किया गया है और इसका वेतनमान लेवल -6 है।
सब इंस्पेक्टर के कार्य (Sub Inspector Work)
- अपने अधिकार क्षेत्र में विधि और व्यवस्था को उचित ढ़ंग से बनाए रखना।
- अपनें क्षेत्र के अंतर्गत अपराधों की जांच करना तथा अपराधियों को गिरफ्तार करना।
- अपने क्षेत्र में होनें वाले अपराधो को रोकने के लिए उचित कदम उठाना ।
- अपराधिक मामलों को कोर्ट में पेश करना ।
- पुलिस कांस्टेबलों और अपने अन्तर्गत कार्य करने वाले अन्य स्टाफ को ड्यूटी अलाट करना ।
- पुलिस स्टेशन में लाज की गई FIR और शिकायतों की जाँच करना, परिस्थितियों की जांच करना और गिरफ्तार करने जैसे उपयुक्त कदम उठाना ।
पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के लिए आवश्यक टिप्स
- छात्र लिखित परीक्षा में सफल हो जाते है, परन्तु इसके बाद फिजिकल टेस्ट में अधिकांश छात्र असफल हो जाते हैं, इसलिए इस टेस्ट की तैयारी बहुत ही परिश्रम और लगन से करनी चाहिए |
2. इंटरव्यू के लिए परीक्षा पैटर्न और संभावित प्रश्नो के अनुसार तैयारी करना आवश्यक होता है |
3. इस परीक्षा में सम्मिलित होते समय अपनें आत्मविश्वाश को कम नहीं करना चाहिए |
4. परीक्षा से सम्बंधित तैयारी हेतु आवश्यकतानुसार कोचिंग, इन्टरनेट आदि की सहायता ले सकते है |
5. लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक परीक्षा की तैयारी करना आवश्यक है, इसमें दौड़ तथा अन्य फिजिकल टेस्ट की भी नियमित तैयारी करनी चाहिए |
UP Police Sub Inspector SI Recruitment 2024 Apply
जो लोग यूपी पुलिस एसआई रिक्ति 2024 के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, उन्हें 7 जनवरी, 2024 से www.uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आधिकारिक नोटिस पीडीएफ के अनुसार, यूपी एसआई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 की थी।
UP Police Sub Inspector SI Recruitment 2021 Apply
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड यूपी सब इंस्पेक्टर 2021 की भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी करने वाला है। आने वाली 1 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल के बीच आप SI(सब इंस्पेक्टर) पद के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां एवं शुल्क (Dates and Fee)
Important Dates | Application Fee |
---|---|
आवेदन शुरू: 01/04/2021 | सामान्य / ओबीसी/SC/ST: 400 |
Last Date Pay Exam Fee : 30/04/2021 | |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30/04/2021 | |
परीक्षा की तारीख एवं एडमिट कार्ड जारी होने दिनांक जल्द ही सूचित की जाएगी। |
आयु सीमा 01/07/2021 अनुरूप
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष।
- अधिकतम आयु: 28 वर्ष।
- आयु के बीच: 01/07/1993 से 01/07/2000
- नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
पुलिस भर्ती के बारे में महत्वपूर्ण सूचना
पुलिस भर्ती बोर्ड के संबंध में किसी भी सूचना/जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को केवल पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को देखना चाहिए।
पुलिस भर्ती के बारे में सोशल मीडिया में प्रसारित की जा रही किसी भी जानकारी/सूचना को अनदेखा किया जाये।
Pingback: HPSSC 2021 Result Out » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: UP TGT और PGT के ऑनलाइन आवेदन आज से प्रारम्भ » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: BCA Course : कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी
Pingback: कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) क्या है | चयन प्रक्रिया | उद्देश्य | लाभ | पूरी जानकारी
Pingback: गिरफ़्तारी कैसे होती है | गिरफ़्तारी व्यक्ति के अधिकार | चार्जशीट | रिमांड की जानकारी
Pingback: फूड टेक्नोलॉजी में करियर | योग्यता | कोर्स | सैलरी » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में
Pingback: क्रिमिनोलॉजी (Criminology) में करियर कैसे बनाये | सिलेबस | जॉब | सैलरी
Pingback: आईटीआई अपरेंटिस क्या है | लाभ | अप्रेंटिस एक्ट 1961 की पूरी जानकरी