जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

SC/ST Student Free Coaching – देश में शिक्षा के स्तर को बनानें के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही है| इन योजनाओं के माध्यम से छात्रों को उच्च स्तर तक बिना किसी अवरोध के सुचारू रूप पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है| इन स्कीमों का संचालन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से किया जा रहा है| इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी नें अनुसूचित जाति (Sc),  अनुसूचित जनजाति (St), पिछड़ा वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा का शुभारम्भ किया है|

इस स्कीम का नाम जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना है|  SC/ST Student Free Coaching के तहत राज्य के छात्रों को आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS) आदि की परीक्षाओ की तैयारी के लिए  निशुल्क प्रदान की जाएगी|  इस योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा| तो आईये जानते है, जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन के बारें में पूरी जानकरी|

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | पात्रता | दस्तावेज | आवेदन प्रक्रिया

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना क्या है? (Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2021)

विषयसूची

दिल्ली सरकार द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति वर्ग के निर्धन और गरीब प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशासनिक परीक्षाओं को तैयरी के लिए निशुल कोचिंग सुविधा शुरु की है| सरकार के मानना है, कि एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के अनेक छात्र ऐसे है, जिनके परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह प्रशासनिक स्तर की कोचिंग का खर्च वहन करनें में असमर्थ है| दिल्ली सरकार ने निसे छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना की शुरुआत की है|

दिल्ली सरकार के इस सराहनीय प्रयास से राज्य के निम्न वर्ग के छात्रों को अपना भविष्य बेहतर बनानें का अवसर प्राप्त होगा| SC/ST Student Free Coaching के अंतर्गत छात्र बड़ी कोचिंग संस्थानों से पढ़ाई कर सकते है| इन कोचिंग क्लासेज के माध्यम से छात्रों के उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित किया जा सकेगा। कोचिंग क्लासेज के बेहतर संचालन के लिए सरकार द्वारा सभी पहलुओं की जांच बारीकी से की जाएगी, ताकि इस स्कीम का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को तक पहुंच सकेगा।

EWS सर्टिफिकेट क्या होता है | फुल फॉर्म | पात्रता | दस्तावेज | ऑनलाइन अप्लाई

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना का उद्देश्य (Purpose Of Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana)

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के छात्रों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराना है| दरअसल निम्न वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रों की पारिवारिक स्थिति सुद्रढ़ न होनें के कारण वह इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की कोचिंग संस्थानों की फीस काफी अधिक होनें के कारण वह इन संस्थानों में एडमीशन लेने में असमर्थ होते है| ऐसे में यह निशुल्क कोचिंग छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगी| इस स्कीम के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करनें के साथ ही उन्हें एक प्रतिष्ठित पद पर नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करना है|

यूपीएससी परीक्षा 2022 का नया शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी डिटेल्स

मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत स्टाइपेंड की सुविधा (Stipend facility under Chief Minister Pratibha Vikas Yojana)

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी इस स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को कोचिंग सेंटर द्वारा स्टाइपेंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस स्टाइपेंड की सुविधा के अंतर्गत छात्रों को 2500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे|  

योजना के अंतर्गत कोचिंग संस्थानों की जानकारी (Information about Coaching Institutes Under The Scheme)

1. देश में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के अंतर्गत ग्रुप A और B, एसएससी (SSC), रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के अलावा विभिन्न जुडिशियल सर्विसेज (Judicial Services) की तैयारी करने वाले प्रतिभावान छात्र इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

2. स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित ग्रुप A और B, बैंक, बीमा कंपनियों और पीएसयू अर्थात सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में अधिकारी स्तर की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी इस स्कीम के पात्र होंगे

3. आईआईटी, मेडिकल, कैट, क्लैट और इस तरह की अन्य कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र भी इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Institute List

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2021 क्या है | लाभ | पात्रता | दस्तावेज | आवेदन

जय भीम प्रतिभा विकास योजना के अहम् बिंदु (Important Points of Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana)

  • इस स्कीम का लाभ सिर्फ एससी,एसटी, अल्पसंख्यक वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रों को दिया जायेगा|     
  • कोई भी छात्र इस स्कीम का लाभ सिर्फ 2 बार ही प्राप्त कर सकते है|
  • इस योजना के अंतर्गत छात्र की पारिवारिक इनकम 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • एससी, एसटी वर्ग के ऐसे छात्र जिनकी वार्षिक पारिवारिक इनकम 2 लाख से कम है, ऐसे विद्यार्थियों की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार द्वारा वाहन किया जायेगा|  
  • ऐसे छात्र जिनके के परिवार की वार्षिक इनकम 2 से 6 लाख के बीच है, ऐसे छात्रों का 75 प्रतिशत कोचिंग खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा औए शेष खर्च छात्र को देना होगा |
  • यदि कोई छात्र इस स्कीम में दूसरी बार आवदेन कर रहे है, तो ऐसे छात्रों को दिल्ली सरकार द्वारा 50 प्रतिशत खर्च वहन किया जायेगा, शेष खर्च छात्रों को अपने पास से देना होगा|  
  • यदि कोई छात्र निरंतर 15 दिन से अधिक कोचिंग सेंटर में अनुपस्थित होता है, तो उन्हें इस स्कीम के अंतर्गत अपात्र कर दिया जायेगा|

आईटीआई अपरेंटिस क्या है | लाभ | अप्रेंटिस एक्ट 1961 की पूरी जानकरी

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना दस्तावेज (Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana Documents) 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10 वी तथा 12 वी की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana Registration Process)

  • इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ|
  • जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज करनें के पश्चात सबमिट करे|
  • इसके अलावा, छात्र एवं छात्राएं कोचिंग सेंटर में भी Registration Form जमा कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज 2021 | इंजीनियरिंग | मैनेजमेंट कालेजों की सूची

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (Jai Bhim Pratibha Vikas Yojana Offline Registration)  

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है| इसके लिए आपको सबसे पहले सम्बंधित कोचिंग सेंटर जाना होगा और वह से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर पूछी गयी सभी जानकारी और सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न कर उस कोचिंग संस्थान में जमा कर दे | यदि छात्र कोचिंग सेंटर की परीक्षा में सफल हो जाते है, तो वह जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजनाका लाभ प्राप्त कर सकते है|

यूजीसी (UGC) क्या है | UGC फुल फॉर्म | कार्य | मुख्यालय | आधिकारिक वेबसाइट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top