ऑनलाइन चालान (E-Challan) कैसे चेक करे

How to Check E-Challan Status Online– भारत में सबसे अधिक मौते सड़क दुर्घटनाओं में होती है, इसके बावजूद भी लोग वाहन चलाते समय नियमों को दरकिनार कर देते है| यदि देखा जाये तो कुछ लोग नियमों को तोड़ना अपनी शान समझते है| हालाँकि परिवहन मंत्रालय द्वारा लगातार नियमों को सख्त किया जा रहा है| इसी के साथ ही देश में अब ई चालान प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है|  ऐसे में लोगो का ई चालान कब कट गया, उन्हें इस बात की जानकारी नही मिल पाती है| आपको बता दें, की वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए मत्रालय द्वारा ई चालान की जानकारी और उसे ऑनलाइन जमा करनें की सुविधा भी दी गयी है| ऑनलाइन चालान कैसे चेक करे, प्रोसेस, ​How to Check E-Challan Status Online के बारें में यहाँ आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकरी दी जा रही है|

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें | प्रोसेस | दस्तावेज | पूरी जानकारी     

मंत्रालय द्वारा जारी चेतावनी (Warning Issued by Ministry)

देश में लगातार बढती हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय नें सभी प्रकार के वाहन चालकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। यदि आप भी किसी प्रकार के दो पहिया या चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करते है, तो अपनी जेब ढ़ीली करनें से बचनें के लिए सावधान हो जाइये क्योंकि नये नियमों के अनुसार वाहन नियमों का पालन न करनें पर आपको किसी भी प्रकार की छूट नही दी जाएगी|   

यदि आपसे गलती से तेज गति से वाहन चलाते या फिर मोबाइल से बात करते हुए पकड़े जाते है, तो चालान से बचनें का कोई विकल्प नही होगा|  ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन पर बात करनें वाले लोगो के लिए मंत्रालय ने कहा कि You only get ‘ONE LIFE’ in ‘REAL WORLD’ अर्थात इस रियल वर्ल्ड में आपको एक ही जिंदगी मिलेगी |

भारत स्टेज 6 (BS-6) क्या है | लाभ | प्रभाव | पूरी जानकारी

 ई चालान स्टेटस कैसे पता करे (How to Check E-Challan Status)

ऑनलाइन चालान या ई चालान कटने के पश्चात हमें इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होती है, परन्तु किसी करणवश कई बार चालान कटने की जानकारी हमें प्राप्त नहीं होती है| ऐसे में आप ऑनलाइन माध्यम से अपने ई चालान (E-Challan) के स्टेटस पता कर सकते है| E-Challan स्टेटस पता करनें के लिए स्टेप्स इस प्रकार है-

  1. सबसे पहले आपको मत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।

2. अब आपको Check Challan Staytus के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

3. क्लिक करते ही आपके सामनें एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमें  चालान नंबर, व्हीकल नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) के विकल्प ध्याई देंगे|   

4. अब आपको वाहन नंबर पर क्लिक कर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा|

5. इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज कर ‘Get Detail’ पर क्लिक करना होगा|

5.इसके बाद आपको पता चल जाएगा, कि आपका चालान कटा है या नहीं |

ई चालान जमा करने का प्रोसेस (E-Challan Submission Process)

  1. आपको चालान के आगे दिए गए ‘Pay Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

2. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा

3. इसके बाद आपके राज्य की ई-चालान पेमेंट वेबसाइट स्क्रीन पर खुल जाएगी

4. फिर आपको ‘Next’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

5. इसके बाद आपके पेज पर पेमेंट कंफर्मेशन का पेज खुलकर सामने आ जाएगा

6. इसके  बाद आपको ‘Proceed’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

7. अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं

8. पेमेंट करते ही आपका चालान जमा हो जाएगा और आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते है|

HSRP Online Apply कैसे करे

जुर्मानें की राशि (Amount Of Fine)

अपराध और धारा  चालान शुल्क (पहले)चालान शुल्क (वर्तमान)
सामान्य (177)100 रूपये500 रूपये
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A)100 रूपये500 रूपये
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179)500 रूपये2 हजार रूपये
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180)1000रूपये5 हजार रूपये
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182)500 रूपये1 हजार रूपये
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181)500रूपये5 हजार रूपये
ओवर साइज वाहन (182B) 5 हजार रूपये
ओवर स्पीडिंग (183)    400 रूपये1 हजार रूपये
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184)1000 रूपये5 हजार रूपये
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185)2000रूपये10 हजार रूपये
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189)500 रूपये5 हजार रूपये
ओवर लोडिंग (194)2  हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त20 हज़ार और 2 हज़ार रूपये प्रति टन
सीट बेल्ट (194B)100 रूपये1 हजार रूपये
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A)5 हज़ार रूपये तक10 हज़ार रूपये तक
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193)कुछ भी नहीं25 हज़ार से 1 लाख रूपये तक
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A)कुछ भी नहीं1000 रूपये प्रति यात्री
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग100 रूपये2 हज़ार और 3 माह के लिए लाइसेंस रद्द
हेलमेट न पहनने पर100 रूपये1 हजार रूपये और 3 माह  के लिए लाइसेंस  रद्द
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E)कुछ भी नहीं     10000 रूपये
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196)1000 रूपये2000 रूपये
किस अपराध के लिए कितना जुर्माना देना होगा

व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy) क्या है | लाभ | उद्देश्य | पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top