Email id kaise banate hain in hindi – आज के समय में हर कोई जीमेल के द्वारा अपनी ईमेल आईडी बनाता है। ईमेल आईडी एक ईमेल एकाउंट के लिए एक विशिष्ट पहचान होती है। इस समय संचार के कई माध्यम है, लेकिन किसी भी व्यावसायिक कार्य के लिए ईमेल द्वारा ही संपर्क किया जाता है। ईमेल के माध्यम से संदेश को भेजने के लिए प्रेषक अर्थात भेजने वाला और प्राप्तकर्ता दोनों के पास एक ईमेल एड्रेस (ईमेल पता) होना अनिवार्य है। आज के लेख में ईमेल आईडी (Email Id) कैसे बनाते है, इसकी क्या आवश्यकता है, इसके बारे में आपको यहाँ विधिवत रूप से जानकारी दी जा रही है।
मोबाइल या कंप्यूटर से डिलीट फाइल कैसे वापस लाये ?
ईमेल आईडी कैसे बनाते है (How to Create Email ID)
ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र को खोलना होगा। आप किसी भी ब्राउज़र जैसे क्रोम, Mi Browser, Uc ब्राउज़र, इंटरनेट एक्सपोलर (Internet Explorer) इत्यादि का उपयोग कर सकते है। यदि आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है, तो आपको Chrome Browser का प्रयोग कर सकते है। प्रत्येक ब्राउज़र का इंटरफ़ेस अलग- अलग हो सकता है। ईमेल आईडी बनाने के कई तरीके है, लेकिन यहाँ पर आपको जीमेल पर Chrome Browser के माध्यम से Email Id के बारे में बता रहें।
GOOGLE ने बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल के बदले नियम, यहाँ पढ़े पूरी खबर
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Chrome Browser को ओपन करना है। अब आपको सर्च बार में gmail.com टाईप करना है। आपके सामने सामने ऊपर gmail.com का विकल्प आ जायेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
2. अब आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको नया जीमेल एकाउंट बनाने के लिए Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. फिर आपके सामने आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखायी देगा। इस फॉर्म में कई कॉलम दिए रहते है, इन कॉलमों में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको भरना होगा।
4. सबसे पहले आपको अपना नाम भरना है। इसके लिए दो कॉलम होते है, एक में First Name और दूसरे में Last Name दिखायी देता है।
5. आपको First Name में अपना नाम भरना है और “Last Name” में अपने नाम के अंत में प्रयोग होने वाले शब्द को भरना है। जैसे आपका नाम राहुल कुमार है, तो First Name में राहुल और Last Name में कुमार को लिखना है।
Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | रजिस्टर और पैसे भेजने का तरीका
6. अब आपके सामने Username का ऑप्शन आएगा, इसमें आपको अपने नाम को डालना है। आप जैसे ही अपने नाम को डालते है आपके सामने आपके नाम से मिलते जुलते तीन यूजर नेम आ जायेंगे। इसमें से आपको जो सबसे सरल याद करने में लगे उस पर आप क्लिक कर दे इस प्रकार आप की आईडी का वह ही यूजर आईडी बन जाता है।
7. अगर आपको इन तीनों में यूजर आईडी पसंद नहीं आ रही तो आप अपने पसंद का यूजर आईडी बना सकते है, बस आपको कॉलम में वह भरना होगा। यदि उस नाम की कोई अन्य आईडी पहले से नहीं बनी होगी, तो वह एक्सेप्ट हो जाएगी अन्यथा आपको दूसरा भरने के लिए कहा जायेगा।
8. यूजर नेम के बाद आपके सामने “Create A Password” का ऑप्शन होगा| इसमें आपको एक सुरक्षित पासवर्ड को बनाना होता है, जिससे कोई दूसरा छेड़-छाड़ न कर सके। पासवर्ड बनाते समय आपको अपना मोबाइल नम्बर, घर का एड्रेस, गाड़ी का नम्बर इत्यादि को नहीं डालना चाहिए इससे आपका एकाउंट जल्दी हैक हो सकता है।
भारत में वैध पता प्रमाण क्या हैं ?
9. पासवर्ड के लिए आपको रैंडम नम्बर, अल्फाबेड, स्मॉल लेटर का प्रयोग करना चाहिए। यह कम से कम आठ अंको का होना चाहिए। पासवर्ड के बाद आपको “Confirm Password” में भी वही सेम पासवर्ड डालना है, जो ऊपर डाला था| अब आपको Next पर क्लिक करना है।
10. अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्सन आएगा, आप चाहें तो इसे छोड़ भी सकते हैं, लेकिन डालना ज्यादा बेहतर होता है। भविष्य में यदि आप इमेल आईडी या पासवर्ड भूल गए तो आप मोबाइल नम्बर की सहायता से इसे रिकवर कर सकते है।
11. आपके सामने एक “Recovery Email Address” का ऑप्सन आएगा इसमें आप किसी दूसरे शख्स का ईमेल आईडी डाल सकते हैं। आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते हैं या ऑप्सन Recovery में सहायता प्रदान करता है।
व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी के साथ व्हाट्सएप का उपयोग करना सुरक्षित है?
12. अब आपके सामने “Date Of Birth” का एक कॉलम दिखेगा इसमें आपको अपनी जन्म तिथि को भरना होगा। इसके बाद आपके सामने जेंडर सिलेक्ट का कॉलम होगा इसमें आपको Male हैं या Female में से कोई एक को सेलेक्ट करना होगा।
13. अब Next करने पर आपको “Privacy And Terms” का पेज दिखाई देगा| आप चाहे तो इसे पढ़ सकते है, उसी के नीचे आप आई एग्री पर क्लिक करके अपना ईमेल एकाउंट खोल सकते है, इस तरह आपका जीमेल एकाउंट शुरू हो जाता है।
पेगासस (Pegasus) क्या है | Pegasus Spyware से जासूसी कैसे होती है?
ईमेल आईडी की आवश्यकता (Email ID Required)
1. आज के समय में आप किसी नौकरी के लिए आवेदन करते है या किसी अन्य प्रकार की सूचना प्राप्त करना चाहते है तो यह सूचना आपको लिखित रूप से ईमेल के द्वारा प्रदान की जाती है।
2. यदि आप कोई व्यवसाय कर रहे तो आप ईमेल के माध्यम से अपना आर्डर दे सकते और आर्डर ले भी सकते है।
3. यदि आप मोबाइल में प्ले स्टोर का उपयोग करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी को डालना होता है उसी के बाद आप यहाँ से एप को डाउनलोड कर सकते है।
4. ईमेल के द्वारा आप कुछ ही सेकंड में दुनिया में किसी को भी संदेश भेज सकते है। आप संदेश में पर्सनल डाक्यूमेंट्स, फोटो, वीडियो को आसानी से कम समय में और कम खर्च में भेज सकते है।
डीमेट एकाउंट (Demat Account) कैसे खोलें, यहाँ से जानें पूरी जानकारी