डीमेट एकाउंट (Demat Account) कैसे खोलें, यहाँ से जानें पूरी जानकारी

डीमेट एकाउंट (Demat Account)

डीमेट एकाउंट हिंदी में – सम्पूर्ण विश्व में लोग धन को अधिक से अधिक प्राप्त करना चाहते है इसके लिए वह कई प्रकार के तरीकों का उपयोग करते है। इन तरीकों में शेयर मार्केट एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसमें रिस्क थोड़ा अधिक रहता है लेकिन यदि यूजर को सही जानकारी हो तो वह इसके माध्यम से अच्छा पैसा अर्जित कर सकता प्रत्येक देश में इसके लिए रोजाना नियमानुसार शेयर बाजार को निर्धारित समय के लिए खोला और बंद किया जाता है। इस माध्यम से पैसा अर्जित करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यदि आप भी इसमें निवेश करना चाहते है तो आपको एक डीमेट एकाउंट की आवश्यकता होती है। यदि आपको डीमेट एकाउंट के बारे में जानकारी नहीं है, तो इस लेख में हम आपको डीमेट एकाउंट क्या है और डीमेट एकाउंट (Demat Account) कैसे खोलें ? इसके बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है।

शेयर मार्केट (Share Market in Hindi) क्या है? जानिए हिंदी में।

डीमेट एकाउंट क्या है (What is Demat Account)

डीमेट एकाउंट हिंदी में – शेयर मार्केट में अपने पैसे का निवेश करने और उससे प्राप्त लाभ को प्राप्त करने के लिए एक एकाउंट को खोलना पड़ता है इस एकाउंट को ही डीमेट एकाउंट कहा जाता है। यह हमारे बैंक एकाउंट की तरह ही होता है जैसे हम साधारण खाते में पैसे को जमा करते है और निकालते है उसी से मिलता- जुलता डीमेट एकाउंट भी होता है इसमें पैसे का आदान- प्रदान ऑनलाइन माध्यम से किया जाता है।

इसको इस प्रकार से भी समझा जा सकता है, हमारे साधारण बैंक खातें में जिस प्रकार से भौतिक रूप से रुपयों को नही रखा जाता है, केवल उनकी इंट्री को ही प्रदर्शित किया जाता है। इसी तरह से डीमेट एकाउंट में भी शेयरों का आदान- प्रदान की इंट्री और उससे प्राप्त धन के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके द्वारा हम अपने डीमेट एकाउंट में होने वाले लाभ और हानि को समझ सकते है।

जब हम शेयर को खरीदते है तो हमारे डीमेट एकाउंट से पैसा कट जाता है और जब भी हम अपने शेयर को बेचते है तो उससे प्राप्त रूपये हमारे डीमेट एकाउंट में जमा कर दिए जाते है इन जमा रुपयों को हम अपने साधारण बैंक खातें में ट्रांसफर करके नगद रूपए प्राप्त कर सकते है।

डीमेट एकाउंट का फुल फॉर्म डीमैटरियलाइज्ड एकाउंट होता है इसके द्वारा निवेशक डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से शेयर और प्रतिभुतियो को खरीद और बेच सकते है।

भारत में डीमेट एकाउंट को खोलने की दो संस्थानों के द्वारा प्रदान की जाती है। प्रथम नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड और दूसरा सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड इन दोनों के माध्यम से ही अन्य छोटी- छोटी कम्पनियाँ इसे खोलने में सहायता प्रदान करती है।

इस सहायता के द्वारा वह लोगों को होने वाली परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है। डीमैट खाते को खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं रहती है।

नियमानुसार इसमें किसी भी निर्धारित मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप शेयर मार्केट के द्वारा पैसे अर्जित करना चाहते है तो आपके पास डीमेट एकाउंट होना अतिआवश्यक है।

म्युचुअल फंड (Mutual Fund) क्या है | प्रकार | Mutual Fund में निवेश कैसे करे

डीमेट एकाउंट का महत्व (Importance of Demat Account)

  • इसके द्वारा शेयरों और प्रतिभूतिभूयों को डिजिटल रूप से अपने खाते में रखा जा सकता है।
  • इसके माध्यम से शेयरों और प्रतिभूतिभूयों के प्रमाणपत्रों की चोरी, जालसाजी, हानि और क्षति की समस्या समाप्त हो जाती है।
  • डीमेट एकाउंट के द्वारा शेयरों को तुरंत ही बेचा और ख़रीदा जा सकता है।

डीमैटरियलाइजेशन-डीमैट क्या होता है (what is Dematerialization)

डीमेट एकाउंट हिंदी में – डीमैटरियलाइजेशन एक प्रकार की प्रक्रिया है जिसके द्वारा शेयर प्रमाणपत्रों को इलेक्ट्रॉनिक रूप में बदला जाता है। इसके द्वारा इसको कही से भी एक्सेस किया जा सकता है। कुछ वर्षों पूर्व जब डिजिटलीकरण नहीं हुआ था उस समय शेयरों के प्रमाणपत्रों को भौतिक रूप से सुरक्षित रखा जाता था परन्तु आज के समय में यह सभी कार्य डिजिटल फॉर्म में किया जाता है। इसके द्वारा हमे प्रमाण पत्र हमेशा भौतिक रूप से अपने पास रखने की आवश्यकता नहीं रहती है।

जब से डीमैट खाते का आगमन हुआ तब से शेयरों को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। अगर कोई निवेशक अपने भौतिक शेयरों को डिजिटलीकरण करना चाहता है तो उसे एक डीमैटरियलाइजेशन-डीमेट एकाउंट को खोलना होगा।

एनआरआई भारत में म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश कर सकते हैं?

डीमैट खाते के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Demat Account)

  • आय का प्रमाण
  • पहचान का प्रमाण
  • पते का प्रमाण

डीमैट खाते के लिए आय का प्रमाण (Demat Account Income Proof)

आय प्रमाण के रूप में आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) या पिछले 6 महीने का बैंक विवरण अथवा सैलरी स्लिप का प्रयोग कर सकते है।

डीमैट खाते के लिए पहचान का प्रमाण (Demat Account Identity Proof)

  • पहचान के प्रमाण हेतु आप आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट या पैन का उपयोग कर सकते है।
  • पते के लिए आप पासपोर्ट या आधार कार्ड या राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या मकान या फ़्लैट की रजिस्ट्री का उपयोग कर सकते है।

डीमेट एकाउंट किस प्रकार खोला जाता है (Demat Account Kaise Open Kare)

Demat Account Kaise Khola Jata Hai- डीमेट एकाउंट के लिए हमारे देश में दो डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड और सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड के द्वारा खोला जाता है। इसमें 500 से अधिक डिपॉजिटरीज एजेंट के रूप में डीमेट एकाउंट को खोलने में सहायता प्रदान करते है। डिपॉजिटरीज एजेंट को आम भाषा में डीपी के नाम से जाना जाता है।इन सभी डीपी का प्रमुख कार्य यह है कि जो भी निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करना चाहता है उसका डीमेट एकाउंट खुलवाना होता है।

डीमेट एकाउंट खोलने के स्टेप

  • सर्वप्रथम आपको एक डीपी का चयन करना होगा आप उसी डीपी का चयन करें जो आपकी पूछ- ताछ में अधिक सहायता प्रदान करें ।
  • ब्रोकरेज फर्म का चयन करने के बाद आपको उसकी वेबसाइट को खोलना होगा जहाँ पर डीमेट एकाउंट खोलने का लिंक दिया रहता है| आप इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को खोल सकते है।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना होगा।
  • अब आपको अपनी KYC प्रोसेस को पूरा करना होगा केवाईसी को पूरा करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
  • अब आपका इन-पर्सन वेरिफिकेशन किया जाता है, इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर द्वारा निर्धारित ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया का अनुपालन करके किया जा सकता है।
  • इन-पर्सन वेरिफिकेशन के बाद आपका ब्रोकरेज फर्म के साथ टर्म ऑफ एग्रीमेंट साइन किया जाता है।
  • एग्रीमेंट साइन के बाद आपका डीमेट एकाउंट खोल दिया जायेगा इसके बाद आपको एक डीमैट नंबर और एक क्लाइंट आईडी प्रदान कर दी जाती है। इस प्रकार से आप अपना डीमेट एकाउंट को ओपन कर सकते है।

केवाईसी (KYC) क्या है | KYC Full Form | भारत में केवाईसी क्यों महत्वपूर्ण है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top