बैंक में खाता कैसे खोले | Bank main khata kaise khole in Hindi | समस्त जानकारी हिंदी में

बैंक में खाता कैसे खोले – हर व्यक्ति अपने बचत किए हुए पैसों को किसी सुरक्षित स्थान पर रखना चाहता है, जिसके बाद उसके मन में सबसे पहले बैंक का नाम ही आता है। बैंक वो जगह है जहां पर लोग अपने पैसों को रखते है जिसके बदले उन्हें उन पैसों पर इंटरेस्ट भी मिलता है। अगर आप भी जानना चाहते है कि कैसे आप बैंक में अपने पैसों को डाल सकते है। तो उसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा और आपको आपके सारे सवालों के जवाब खुद ही मिल जायेंगे। तो आईये जानते है, कि बैंक में खाता कैसे खोले ?

केवाईसी (KYC) क्या है | KYC Full Form | भारत में केवाईसी क्यों महत्वपूर्ण है

बैंक में पैसे जमा करने के लिए क्या क्या करना होगा?

अगर आप भी बैंक में पैसा जमा करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपका बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा। अगर आप यह नहीं जानते है कि बैंक में आप खाता किस प्रकार खुलवा सकते है तो हम आपकी सहायता के लिए आपको इस आर्टिकल में उस बारे में भी बताएंगे।

बैंक में खाता कैसे खोले ?

  • सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होगा कि आप अपना बैंक खाता कौन से बैंक में खोलना चाहते है, उसके लिए आपको देखना पड़ेगा कि कौन सा बैंक अच्छे ऑफर्स दे रहा है।
  • बैंक में खाता खोलने पर कौन सा बैंक आपको ज्यादा इंटरेस्ट दे रहा है आपके पैसों पर। एक बार आपने वो यह चीज निश्चित कर ली तो आगे की राह काफी आसान हो जाएगी।
  • एक बार जब आपने यह निश्चित कर लिया कि आपको कौन से बैंक में अपना खाता खुलवाना है तो आपको उस बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर खाता खोलने का फॉर्म लेना पड़ेगा और उनसे जरूरी दस्तावेज के बारे में पूछना पड़ेगा।

भारत में विदेशी बैंक की सूची 2021 | List of Foreign Banks in India 2021

  • बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज की लिस्ट हमने नीचे आपके लिए दी हुई है आप उन्हे देख सकते है
  • आपका आधार कार्ड लगेगा।
  • आपकी दसवीं की मार्कशीट लगेगी।
  • आपका पैन कार्ड नंबर लगेगा।
  • आपके 3 पासपोर्ट साइज फोटो मांगें जायेंगे।
  • बिजली बिल लगेगा एड्रेस प्रूफ के लिए।
  • इन सब डॉक्युमेंट्स और फॉर्म को ठीक ढंग से भरने के बाद आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाके अपना फॉर्म और डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे जिसके बाद आपकों बैंक अधिकारी आपको अपने अकाउंट में कुछ राशि जमा करने को बोलेंगे और आपको वैसा करना पड़ेगा अन्यथा आप अपना बैंक खाता नहीं खोल सकते हैं।
  • हर बैंक में न्यूनतम अकाउंट बैलेंस अलग अलग होता है और आपको वो बैलेंस मेंटेन करके रखना पड़ेगा अन्यथा आपके खाते से बैंक कुछ राशि काटने लगेगा।
  • एक बार आपने न्यूनतम अकाउंट बैलेंस बैंक के खाते में डाल दिया तो आपका बैंक खाता बैंक द्वारा खोल दिया जायेगा।
  • जिसके बाद आपका बैंक खाता खुल जायेगा और आप बैंक द्वारा दिए गए सारी सुविधा को प्राप्त कर सकते है।

भारत में सरकारी और प्राइवेट बैंक की सूची 2021

बैंक खाते के प्रकार

कोई भी बैंक किसी भी व्यक्ति के तीन प्रकार के खाते खोल सकता है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

बैंक ओवरड्राफ्ट (Bank Overdrafts) क्या है | प्रकार | विशेषताएं | लाभ

बचत खाता ( Savings Account)

बचत खाता वो अकाउंट होता है जो व्यक्ति इसलिए इस्तेमाल करता है जिससे वो अपने बचाए हुए पैसों को बैंक में डाल कर सुरक्षित रख सकें और जरूरत पड़ने के समय उसमे से पैसा निकाल कर अपनी जरूरतें पूरी कर सके।

सेविंग अकाउंट(बचत खाता) पर पैसा रखने से बैंक भी आपको कुछ परसेंट का इंटरेस्ट प्रति वर्ष आपको देती हैं और इस तरह आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है और आपका पैसा खुद बढ़ता भी रहता है।

Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | रजिस्टर और पैसे भेजने का तरीका

चालू खाता (Current Account)

चालू खाते की बात करे तो यह अलग प्रकार का बैंक खाता होता जिसका इस्तेमाल आम नागरिक नही करते। इस खाते का इस्तेमाल मुख्य तौर पर व्यापारी लोग करते है जिनको रोज का लेन देन होता है।

इस तरह के बैंक खाते पर किसी भी तरह की कोई ट्रांजेक्शन लिमिट नही होती और आप कितने भी ट्रांजेक्शन दिन में कर सकते हो बिना किसी असुविधा के। ऐसे बैंक खातों पर आपको किसी भी तरीके का ब्याज भी प्राप्त नहीं होता है।

पर्सनल लोन के लिए टॉप 10 बैंक | Top 10 Bank For Personal Loan in India

लोन खाता ( Credit Account)

यह खाते खुलवाने के लिए आपके पास सिक्योरिटी के तौर पर कुछ होना चाहिए जैसे आपका घर, आपको कोई संपत्ति जिसको सिक्योरिटी पर रख कर आप बैंक से लोन उठा सकते है जिसके बाद आपको निश्चित समय के लिए प्रतिमाह कुछ राशि बैंक खाते में जमा करनी होगी जिसे ईएमआई (EMI) कहा जाता है।

इस प्रकार के खाते कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है, जिसको भी बैंक से कुछ पैसा अपने किसी बिजनेस या फिर निजी काम के लिए चाहिए हो।

बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी

बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?

आप अपना बैंक खाते में कितने पैसे है वो विभिन्न तरीकों से पता कर सकते है।

  • सबसे पहले जब आप अपना बैंक खाता खुलवाते है तो आपको एक पासबुक दी जाती हैं जिससे आपको नियमित समय पर अपडेट करवाना होता है जिसके बाद आपके अकाउंट में कितना पैसा बचा हुआ है वो आपको उस पर दिख जाएगा।
  • दूसरा तरीका हैं कि जब आप अपना बैंक खाता खुलवाते है इस समय आपको एटीएम कार्ड की सुविधा मिलती है जिसके द्वारा आप कभी भी किसी भी एटीएम से अपना पैसा आपके अकाउंट से निकाल भी सकते है और साथ ही साथ कही भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
  • तीसरा तरीका अभी हाल ही के सालो में उत्पन हुआ है जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट को किसी भी यूपीआई के ऐप के साथ लिंक कर सकते है जिसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस अपने घर पर बैठे बैठे पता कर सकते है।
  • आप अपने बैंक से नेट बैंकिंग की भी सुविधा प्राप्त कर सकते है और आप इस सुविधा के द्वारा भी किसी भी समय अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।

रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या है | सीआरआर | एसएलआर | पूरी जानकारी

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (F.A.Q.)

  1. बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपकी न्युनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

बैंक खाता खोलने के लिए ऐसी कोई न्युनतम उम्र नहीं है। अगर आप की उम्र एक साल से भी कम है तब भी आपका बैंक खाता खुल सकता है बस उस समय आपके मां या पिता को आपका गार्डियन माना जायेगा।

  1. आप अपने बैंक अकाउंट से नेट बैंकिंग की सुविधा कब से प्राप्त कर सकते हो?

अपने खाते पर नेट बैंकिंग की सुविधा आपके 18 वर्ष पूरे होने के बाद कर सकते हो।

  1. अपना बैंक खाते का बैलेंस किस प्रकार चेक कर सकते हो?

आप बैंक खाते का बैलेंस पासबुक द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा, एटीएम कार्ड के द्वारा और यूपीआइ ऐप के द्वारा कभी भी और किसी भी समय चेक कर सकते हो।

EPF और PPF: एक विस्तृत गाइड – क्या अंतर है और कौन है बेहतर?

1 thought on “बैंक में खाता कैसे खोले | Bank main khata kaise khole in Hindi | समस्त जानकारी हिंदी में”

  1. Pingback: दैनिक जीवन खर्च से पैसे कैसे बचाएं: सरल और प्रभावी टिप्स » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top