5G नेटवर्क क्या है | लाभ | स्पीड क्या होगी | 5G Technology In Hindi

आने वाला समय 5G का है, यानी मोबाइल नेटवर्क की पांचवीं जेनेरेशन – और ये पहले के मोबाइल नेटवर्क्स से बिल्कुल अलग होने वाला है| ये नई तकनीक आपके इंटरनेट इस्तेमाल करने के अनुभव को बदलेगी ही, आपके रोज़मर्रा के काम भी बेहद आसान कर देगी|  हम साल 2021 में पहुंच चुके हैं और 5G को लेकर पिछले करीब 2 सालों से चर्चा हो रही है और अब चीन, जापान, अमेरिका और यहां तक कि दक्षिण कोरिया जैसे- देशों में इसका इस्तेमाल शुरू हो चुका है|

भारत में 4G नेटवर्क कामयाब होने के बाद लगभग सभी टेलीकॉम कम्पनियां 5G नेटवर्क लांच करनें की तैयारी में है| दरअसल 5G पर चर्चा के बीच कई लोग यह जानने के लिए जरूर उत्सुक होंगे, कि 5G टेक्नोलॉजी आखिर क्या है ? आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि भारत में 5G नेटवर्क आने से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हम कितनी स्पीड में इस्तेमाल कर पाएंगे|

Jio और Airtel के 5G नेटवर्क में फ़ास्ट स्पीड किसकी होगी, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

5G नेटवर्क क्या होता है (5G Network Kya Hai)

5G तकनीक मोबाइल नेटवर्क का पांचवा जेनरेशन (5th Generation) है| यह एक सॉफ्टवेयर आधारित नेटवर्क है, जिसे वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए डेवलप किया गया है| यह तकनीक डेटा क्वांटिटी को भी बढ़ाती है, जो वायरलेस नेटवर्क को ट्रांसमिट किया जा सकता है| 4G की अपेक्षा 5G की स्पीड काफी तेज होगी, जिससे यूज़र्स आसानी से बड़े डाटा को डाउनलोड  करने तथा उसे शेयर  करने में आसानी होगी|

5G नेटवर्क रेडियो टेक्नोलॉजी (Radio Techonology) का उपयोग करेगा| पांचवी पीढ़ी की वायरलेस तकनीक अल्ट्रा लो लेटेन्सी (आपके फोन और टावर के बीच सिग्नल की स्पीड) और मल्टी-जीबीपीएस डेटा स्पीड पहुंचाने में सक्षम है| हम 4G नेटवर्क के फ्रीक्वेंसी की तुलना करें तो यह 5G की तुलना में काफी कम होती है|

5G टेक्नोलॉजी की पांच तकनीक (5g Technology Technic)

  • फुल डुप्लेक्स
  • बीमफॉर्मिंग
  • छोटे सेल्स
  • मैक्सिमम MIMO
  • मिलीमीटर वेव

5G नेटवर्क की स्पीड (5G Network Speed)

टेक कंपनियां 5G से काफी आशाजनक हैं और 5G को लेकर सभी उत्साहित हैं जबकि सैद्धांतिक 100 मेगाबिट्स प्रति सेकंड (एमबीपीएस) में 4G टॉप पर है, 5G को लेकर कहा जा रहा है, कि यह 4G की अपेक्षा  काफी फ़ास्ट होने वाला है। हालाँकि 5G के मामले में यह टॉप 10 गीगाबिट्स प्रति सेकंड (जीपीएस) होने वाला है। यह 10 Gigabites प्रति सेकंड यानी 10Gbps की स्पीड के साथ आने वाला है। इसका मतलब है कि 5G वर्तमान 4G तकनीक की तुलना में सौ गुना तेज  होने वाला है|

QR कोड क्या है ठगों से कैसे रहें सावधान | QR Code Scams

5G नेटवर्क कार्य कैसे करता है (5G Network Works)

5G नेटवर्क आने से इंटरनेट की  स्पीड काफी अधिक बढ़ जाएगी| आपने  2G, 3G में ऊंचे टावर्स को देखा होगा, ठीक  उसी प्रकार 4G नेटवर्क में भी काफी बड़े-बड़े टावर ऊंचाई में खड़े  होते हैं। लेकिन यदि हम 5G की बात करें तो 5G तकनीक में 5G वायरलेस सिंग्नल्स  को ट्रांसमिट  करने के लिए के लिये अलग तरह से टावर  खड़े किए जाते हैं। इन टावर्स को बिजली के खंभों या घर के छतों पर स्थापित किया जा सकता है।

यहां पर आपको जानना जरूरी है, कि 5G में High स्पीड इंटरनेट देता है| तो इसमें सिंग्नल्स केवल शोर्ट डिस्टेंस (Short Distance)  में ही ट्रांसमिट हो सकते हैं। कुछ समय पहली जनरेशन की टेक्नोलॉजी में स्पेक्ट्रम की टावर फ्रिकवेंसी बैंड का उपयोग होता था| जो कि कम से कम डिस्टेंस (Distance) कवर कर सकती है लेकिन इसमें Millimetre-Wave ( 5G तकनीक मैं इस्तेमाल होने वाले फ्रीक्वेंसी Range) की तुलना में कम स्पीड एवं कैपेसिटी कम होती है।

भारत स्टेज 6 (BS-6) क्या है | लाभ | प्रभाव | पूरी जानकारी

5G नेटवर्क के फायदे (5G Network Benefits)

5G एक एडवांस तकनीक होगी | इसके फायदे भी बहूत सारे होगे | इसके आने से आपको कई तरह के फायदे होने वाले है | 5G इंटरनेट से आप एक  full hd movie 3 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं 4G के समय में यह संभव नहीं था | लेकिन 5G मैं आप एक फुल एचडी फिल्म 3 सेकंड में  डाउनलोड कर पायगे ,5G इतना तेज होता है| 5G नेटवर्क क्वॉलकॉम के अनुसार- 5G ट्रैफिक कपैसिटी और नेटवर्क एफिसिएंसी में 20 जीबी प्रति सेकेंड की स्पीड  प्रदान करता है |  इसके लिए वह प्रतिबद्ध है 5G के फायदे कुछ इस प्रकार होगे-

  • ­­अपलोडिंग और डाउनलोड काफी तेज गति से होगी |
  • इसके आने से आप कई device को एक साथ जोड पायगे |
  • मोबाइल टावर दूर हो तब भी इंटरनेट चलाने में आपको कोई परेसानी नी होगी |
  • मोबाइल कि बैटरी कम खपत होगी |
  • आपको तेज़ इंटरनेट स्पीड मिलेगी 4 G से काफी जायदा तेज |
  • इससे  आपके काम करने कि स्पीड तेज हो जाएगी,आप बिना किसी रूकावट के कम कर पाएगे |
  • इसकी मदत से आप घर के सिक्यूरिटी सिस्टम को भी अच्छे से चला पायंगे और रियल टाइम में आप देख पायंगे कि घर म क्या चल रहा है |

पहले से स्पीड कितनी तेज होगी (5G Network Speed Kya Hogi)

5G इसकी शुरुआत 2010 में हुई। इसमें बड़े पैमाने पर डेटा ट्रांसफर होता है। इसमें एचडी क्वालिटी के वीडियो और वीडियो कॉलिंग में कोई रुकावट नहीं आती|  इसमें 1 Gbps से अधिक स्पीड से डेटा की आवाजाही (MOVEMENT) हो सकती है| यूजर को 5जी पर पहले से तेज स्पीड उपलब्ध होगी| 5G पर यूजर्स वेब पेज ब्राउज करने से लेकर वीडियो देखने और फाइल डाउनलोड करने तक के सभी काम तेज गति कि स्पीड पर हो पायगे | अगर हर डिवाइस को पहले से ज्यादा नेटवर्क मिलेगा तो वह स्मार्ट डिवाइसेज पहले से फ़ास्ट वर्क कर सकेगी

5जी नेटवर्क पर नई तकनीक होगी उपलब्ध (5G Network Technology)

अब 5G तकनीक के साथ एक नए तरह की वायरलेस कनेक्टिविटी का समय शुरू होने जा रहा है और उसकी  स्पीड इतनी होगी कि घटनाओं के घटने और उनकी सूचना पहुंचने के बीच लगने वाला समय न के बराबर होगा | 5G  के जरिए डिवाइसेज और मशीनें भी आपस में कनेक्ट होंगी और आपस में लगभग रियल टाइम में संवाद कर सकेंगी|

5जी तकनीक में अधिक स्पीड के साथ कंप्यूटर के टास्क स्मार्ट डिवाइसेज में ट्रांसफर किए जाएंगे, अर्थात जो वर्क केवल कंप्यूटर से किया जा सकता है, उसे स्मार्ट डिवाइसेज से भी किया जा सकेगा। य आने वाले समय में हम घर, कार, मोबाइल और घरेलू उपकरणों जैसी- तमाम चीजों के आपस में कनेक्ट होने वाले जिस स्मार्ट युग की अभी हम बातें ही करते हैं|

HSRP Online Apply कैसे करे

8 thoughts on “5G नेटवर्क क्या है | लाभ | स्पीड क्या होगी | 5G Technology In Hindi”

  1. Pingback: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना क्या है | पात्रता | सहायता राशि | आवेदन

  2. Pingback: व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy) क्या है | लाभ | उद्देश्य | पूरी जानकारी »

  3. Pingback: डबल म्यूटेंट (Double Mutant) वैरिएंट क्या है | वैक्‍सीन | म्यूटेशन और वैरियंट में अंतर

  4. Pingback: एनजीटी (NGT) क्या है | NGT Full Form | एनजीटी का उद्देश्य | सजा का प्रावधान

  5. Pingback: प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) क्या है? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  6. Pingback: एचडीएमआई (HDMI) केबल क्या है | HDMI Full Form | प्रकार | लाभ | कीमत

  7. Pingback: Jio और Airtel के 5G नेटवर्क में फ़ास्ट स्पीड किसकी होगी, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल

  8. इस उपयोगी और अद्भुत पोस्ट को साझा करने के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। यह मेरे लिए बहुत उपयोगी और ज्ञानवर्धक है।
    हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। बहुत – बहुत धन्यवाद।
    सादर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top