यूपी विधानसभा चुनाव 2022 कब और कितने फेज में होगा | नामांकन | वोटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 कब और कितने फेज में होगा – देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन द्वारा तारीखों की घोषणा कर दी गयी है | वैसे देखा जाये तो, चुनाव के मामले में उत्तर प्रदेश के लोगो में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें है, और इन सीटों के लिए चुनाव 7 चरणों में संपन्न कराये जायेंगे | चूँकि कोरोना की तीसरी लहर ने लोगो को प्रभावित करना शुरू कर दिया है | ऐसे में हमे पूरी सावधानी के साथ ही घरों से बाहर निकलना चाहिए | 

वैसे देखा जाये तो, चुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों का इस्तेमाल कर अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, परन्तु राज्य में इस बार कांटे की टक्कर सपा और भाजपा के बीच में देखने को मिल रही है |  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 कब और कितने फेज में होगा ? नामांकन और वोटिंग की अधिक जानकारी के लिए आपको यहाँ पूरी जानकारी दी रही है |

विधानसभा चुनाव क्या है | विधानसभा का चुनाव कैसे होता है | योग्यता | कार्यकाल

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की शुरुआत कब होगी

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा यूपी विधान सभा चुनाव के लिए तारीखों अ ऐलान कर दिया है | सबसे बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे | यूपी में पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी और काउंटिंग 10 मार्च को को होगी| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यूपी में वोटिंग की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर ब्रज (Braj), रुहेलखंड (Rohilkhand), मध्य तथा बुंदेलखंड (Bundelkhand) के साथ पूर्वांचल में समाप्त होगी |

विधानसभा चुनाव ऑनलाइन नामांकन कैसे करे | नियम | दस्तावेज | गाइडलाइन

 यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों और नतीजे

चरण जिलों की स०मतदान का दिननतीजे का दिन
पहला चरण1110 फरवरी10 मार्च
दूसरा चरण0914 फरवरी10 मार्च
तीसरा चरण1620 फरवरी10 मार्च
चौथा चरण923 फरवरी10 मार्च
पांचवां चरण1127 फरवरी10 मार्च
छठवां चरण103 मार्च10 मार्च
सातवां चरण97 मार्च10 मार्च

पहला चरण

पहले चरण के अंतर्गत 11 जिलों की 73 सीटों पर वोटिंग होगी ।

विधानसभा क्षेत्र संख्या58
अधिसूचना जारी होनें की तिथि14 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि21 जनवरी
नामांकन की जांच तिथि24 जनवरी
नाम वापस लेने की तिथि27 जनवरी
मतदान तिथि10 फरवरी
जिलों के नाममेरठ, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर और आगरा

दूसरा चरण

दूसरे चरण के अंतर्गत 11 जिलों के 67 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।

विधानसभा क्षेत्र संख्या55
अधिसूचना जारी होनें की तिथि21 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि28 जनवरी
नामांकन की जांच तिथि29 जनवरी
नाम वापस लेने की तिथि31 जनवरी
मतदान10 फ़रवरी
जिलों के नामअमरोहा, संभल, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद

तीसरा चरण

तीसरे चरण के अंतर्गत 12 जिलों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जायेगा | 

विधानसभा क्षेत्र संख्या59
अधिसूचना जारी होनें की तिथि25 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि1 फरवरी
नामांकन की जांच तिथि2 फरवरी
नाम वापस लेने की तिथि4 फरवरी
मतदान20 फरवरी
जिलों के नामहाथरस, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर

उत्तर प्रदेश में कुल कितनी विधानसभा सीटे कितनी है, उनके नाम और विवरण

चौथा चरण

12 जिलों के 53 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण के दौरान चुनाव होंगे। 

विधानसभा क्षेत्र संख्या60
अधिसूचना जारी होनें की तिथि27 जनवरी
नामांकन की अंतिम तिथि3 फरवरी
नामांकन की जांच तिथि4 फरवरी
नाम वापस लेने की तिथि7 फरवरी
मतदान23 फरवरी
जिलों के नामसीतापुर, हरदोई, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, बांदा

पांचवा चरण

52 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान 11 जिलों में चुनाव होंगे।

विधानसभा क्षेत्र संख्या60
अधिसूचना जारी होनें की तिथि1 फरवरी
नामांकन की अंतिम तिथि8 फरवरी
नामांकन की जांच तिथि9 फरवरी
नाम वापस लेने की तिथि11 फरवरी
मतदान तिथि27 फरवरी
जिलों के नामगोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, अमेठी, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़

आचार संहिता क्या है | कब और क्यों लगती है | नियम | आचार संहिता कब तक रहती है

छठा चरण 

सात जिलों की 49 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण के दौरान मतदान संपन्न होंगे।

विधानसभा क्षेत्र संख्या57
अधिसूचना जारी होनें की तिथि4 फरवरी
नामांकन की अंतिम तिथि11 फरवरी
नामांकन की जांच तिथि14 फरवरी
नाम वापस लेने की तिथि16 फरवरी
मतदान तिथि3 मार्च
जिलों के नाममहाराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, बलिया, देवरिया और संत कबीर नगर

सातवां चरण

7 जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में चुनाव होंगे।

विधानसभा क्षेत्र संख्या54
अधिसूचना जारी होनें की तिथि10 फरवरी
नामांकन की अंतिम तिथि17 फरवरी
नामांकन की जांच तिथि18 फरवरी
नाम वापस लेने की तिथि21 फरवरी
मतदान तिथि7 मार्च
जिलों के नामजौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली

धारा 144 (Section 144) क्या है   

मतदाताओं का आकड़ा

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (Special Voter List Revision Drive) में जोड़े जानें वाले नए वोटरों की संख्या 52,80,882 (52 Lakh 80 Thousand 882) है | यदि हम इसमें पुरुष मतदाताओं की बात करे तो इनकी संख्या 28,86,988 (28 Lakh 86 Thousand 988) है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 23 लाख 92 हजार 258 है। तृतीय लिंग के जोड़े गये मतदाताओं की संख्या 1 हजार 636 हैं। इसमें 18 से 19 वर्ष के युवा वोटरों की संख्या 14 लाख 66 हजार 470 नाम हैं। यदि हम नए जोड़े गये मतदाताओं की बात करे, तो इनकी संख्या 52.80 लाख है |

दल-बदल अधिनियम क्या है | कब लागू होता है | Defection Act in Hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top