NCC कैसे ज्वाइन करे | फुल फार्म | लाभ | चयन प्रक्रिया

National Cadet Corps (NCC)- भारत में एक छोटे से बच्चे के अन्दर भी देश सेवा का जज्बा देखनें को मिल जाता है, इसलिए भारतीय जवानों की प्रशंसा दुनिया के कई देशों में की जाती है| किसी बच्चे को देश सेवा से जुड़ने के सपने को सच करने के लिए सरकार नें स्कूल से ही इसका प्रबंध किया है| देश का कोई भी छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान अपने कालेज के माध्यम से NCC ज्वाइन कर सकता है। आवश्यकता पड़ने पर एनसीसी के कैडेट देश में समय- समय पर अपनी सेवा देते है। यदि आप भी एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना ज्वाइन कर देश की रक्षा करना चाहते है, तो आईये जानते है NCC कैसे ज्वाइन करे, फुल फार्म, लाभ और चयन प्रक्रिया के बारे में|

बीसीए कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी

एनसीसी फुल फॉर्म (NCC Full Form)

एनसीसी फुल फार्म इन हिंदीराष्ट्रीय कैडेट कोर
NCC Full Form In EnglishNational Cadet Corps

एनसीसी क्या होता है (What is NCC)

एनसीसी की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी में हुई थी, भारत में एनसीसी की शुरुआत स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद सन 1948 में हुई थी। एनसीसी स्वैच्छिक रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खोला गया है। एनसीसी का मुख्य कार्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही युवाओं में देश के प्रति राष्ट्र प्रेम की भावना को उत्पन्न करना है|

एनसीसी ज्वाइन कैसे करे (How To Join NCC)

एनसीसी कोई भी छात्र अपनी इच्छा के अनुसार ज्वाइन कर सकता है, परन्तु इसके लिए आपको अपनें स्कूल या कालेज से यह जानकारी प्रप्त करनी होगी, कि आपके कालेज में एनसीसी से सम्बंधित छात्रों का चयन किया जाता है या नहीं | NCC (नेशनल कैडिट कोर) में तीन डिवीज़न होते है जूनियर, सीनियर व महिला डिवीज़न|

जूनियर डिवीज़न अर्थात जेडी में 9 व 10 क्लास के छात्रों तथा सीनियर डिवीज़न में हाई स्कूल से ऊपर की कक्षा के छात्र भाग लेते है| यदि आप 12 पास कर चुके है, तो आप ऐसे डिग्री कॉलेज में प्रवेश ले जहाँ पर NCC का प्रशिक्षण अर्थात ट्रेनिंग दी जाती हो, वहां आप ग्रेजुएशन के साथ साथ एनसीसी का तीन साल का प्रशिक्ष्ण पूरा कर लेंगे|

नेशनल कैडिट कोर का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है| देशभर में इनकी 788 टुकडियां हैं, जिनमें से 61 वायु सेना की 60 नौ सेना की और सबसे अधिक 667 थल सेना की है|

UP TGT और PGT ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

एनसीसी हेतु आयु (Age For NCC)

एनसीसी में छात्र 13 वर्ष की आयु में शामिल हो सकता है, यह प्रशिक्षण 2 वर्ष का होता है| यहाँ पर आपकी आयु 13 वर्ष से 17-18 वर्ष तक होती है|  यह सभी प्रकार के प्रशिक्षण आपको शिक्षा ग्रहण करने वाले संस्थान से दिया जाता है, इसे जूनियर डिवीज़न कहते है और इसके बाद आप जब विद्यालय में पहुच जायेंगे तब आप बचे एक साल का प्रशिक्षण करेंगे, यहा आप सीनियर डिवीज़न में होंगे|

एनसीसी सर्टिफिकेट से सम्बंधित जानकारी (NCC Certificate)

एनसीसी में तीन प्रकार के सर्टिफिकेट दिए जाते है, जिन्हें  A, B और C सर्टिफिकेट कहा जाता है, इनका विवरण इस प्रकार है-

  1. NCC (A) प्रमाण पत्र 15 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए है|
  2. NCC (B) सर्टिफिकेट प्राप्त करने की अधिकतम आयु 17 वर्ष है|
  3. छात्र बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के दो वर्ष बाद ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है|
  4. इन तीनो सर्टिफिकेट में सबसे अधिक मान्यता C सर्टिफिकेट की होती है|

NCC ज्वाइन करने के बाद A से लेकर C तक परीक्षाए और ट्रेनिंग होती है| भारतीय सेना (कर्नल रैंक) के वरिष्ठ अधिकारी इन परीक्षाओं और ग्रेड पर नजर रखते है, C सर्टिफिकेट उन छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने काफी मुश्किल (PT) पीटी एग्जाम को B ग्रेड से भी अच्छे ढंग से पास किया हुआ होता है| एनसीसी के इन प्रमाण पत्रों से अन्य लाभ भी मिलते है|

नई शिक्षा नीति 2020 क्या है कब लागू होगी ?

एनसीसी सर्टिफिकेट से लाभ (Benefit Of NCC Certificate)

NCC सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र के अनुसार आपको अनेक प्रकार के फायदे मिलते है, जो इस प्रकार है-

एनसीसी A सर्टिफिकेट से लाभ (Benefit Of NCC A Certificate)

  1. सैनिक सामान्य ड्यूटी श्रेणी (GD)- शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर NCC ‘A’ सर्टिफिकेट वालों को 5% बोनस अंक प्राप्त होते है|
  2. सैनिक टेक/ एन ए/एस के टी/क्लर्क- अभ्यर्थी द्वारा केवल लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक पर आधारित प्रतिशत के अनुसार बोनस अंक होगा|
  3. नाविक की सीधी भर्ती के लिये NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को 2 अंक निर्धारित होते है|
  4. वायुसैनिक के भर्ती में NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को भाग I एवं II – 3 अंक और केवल भाग I – 2 अंक दिए जाते हैं|

एनसीसी B सर्टिफिकेट से लाभ (Benefit Of NCC B Certificate)

  1. सैनिक सामान्य ड्यूटी श्रेणी (जीडी)- शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर NCC ‘A’ सर्टिफिकेट वालों को 8% बोनस अंक दिये जाते है|
  2. सैनिक टेक/एन ए/एस के टी/क्लर्क- अभ्यर्थी द्वारा केवल लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक पर आधारित प्रतिशत के अनुसार बोनस अंक प्रदान किये जाते है|
  3. नाविक की सीधी भर्ती के लिये NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को 4 अंक निर्धारित है|
  4. वायुसैनिक के भर्ती में NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को भाग 4 अंक दिए जाते है|

एनसीसी C सर्टिफिकेट से लाभ (Benefit Of NCC A Certificate)    

  1. एन सी सी के ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थी जो सैनिक (जीडी) में भर्ती होना चाहते है, उनको लिखित परीक्षा भाग-I देनें से छूट होती हैं तथा योग्यता क्रम सूची में उन्हें सबसे ऊपर रखा जाता है|
  2. सैनिक (क्लर्क, एस के टी/टेक/एन ए) के लिए लिखित परीक्षा के भाग-I में छूट नहीं मिलेगी, परन्तु लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक का 10% अतिरिक्त अंक (बोनस) दिये जायेंगे|
  3. नाविक की सीधी भर्ती के लिये NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को 6 अंक दिए जाते है|
  4. वायुसैनिक के भर्ती में NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को भाग 5 अंक प्राप्त होते है|
  5. तटरक्षक – सहायक कमांडेंट की भर्ती के लिए आवेदन के समय कट-ऑफ प्रतिशत में एन सी सी C सर्टिफिकेट (‘ए’ ग्रेड) धारकों के लिये स्नातक परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों में से अधिकतम 5% अंक की छूट दी जाती है|

एनसीसी दिवस कब मनाया जाता है (When Is NCC Day Celebrated)

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस प्रति वर्ष नवंबर के चौथे रविवार (Sunday) को मनाया जाता है|

एनसीसी का लक्ष्य (Aim of NCC)

सरकार द्वारा एनसीसी का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर नैतिकता, अनुशासन और देश प्रेम की भावना का विकास करना है। एनसीसी के अंतर्गत छात्रों को इस प्रकार तैयार किया जाता है, कि आगे चलकर देश की सेवा कर सके तथा आवश्यकता पड़ने पर सेना में भी अपनी सेवा दे सके।

D.El.Ed क्या है | योग्यता व फीस | कैसे करें?

Scroll to Top