निर्वाचन आयोग (Election Commission) क्या है | कार्य | टोल फ्री नंबर | एप

निर्वाचन आयोग (Election Commission) की स्थापना भारत में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करने के लिए की गयी है | किसी भी देश में निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने का कार्य उस देश के इलेक्शन कमीशन के द्वारा किया जाता है | लोकतान्त्रिक देश में इसका बहुत ही महत्व होता है | यह एक स्वायत्त संवैधानिक निकाय है | इसकी स्थापना के समय इसे कई प्रकार की संवैधानिक शक्तियां प्रदान की गयी जिसकी सहायता से इसके द्वारा चुनाव प्रक्रिया को संम्पन किया जाता है | इस पेज पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) क्या है, कार्य, टोल फ्री नंबर, शिकायत, एप के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ग्राम प्रधान, बीडीसी और पंचायत सदस्य को सैलरी कितनी मिलती है?

निर्वाचन आयोग क्या है (What Is Election Commission)

निर्वाचन आयोग (Election Commission) एक स्वायत्त संवैधानिक संस्था है | इसके द्वारा भारत में आयोजित होने वाले चुनाव जैसे लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति, निकाय चुनाव का आयोजन किया जाता है | चुनाव आयोग इन सभी को सही ढंग से चुनाव कराने के लिए अचार संहिता को लागू करता है | अचार संहिता के बाद प्रशानिक सभी कार्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) की अनुमति से संपन्न कराये जा सकते है |

सीबीआई (CBI) क्या है, CBI Full Form की जांच प्रक्रिया

निर्वाचन आयोग के कार्य (Election Commission Work)

निर्वाचन आयोग के कार्य के इस प्रकार है-

  • भारत के राष्ट्रपति का चुनाव (Election Of President of India)
  • भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव (Election Of Vice President of India)
  • लोकसभा का चुनाव (Lok Sabha Election)
  • राज्यसभा का चुनाव (Rajya Sabha Election)
  • विधानसभा का चुनाव (Assembly Election)
  • शहरी और ग्रामीण निकाय चुनाव (Urban And Rural Civic Elections)
  • वोटर लिस्ट का निर्माण करना (Creating Voter List)
  • वोटर लिस्ट को अपडेट करना (Updating Voter List)
  • चुनाव के बाद मतगणना करना (Counting After Election)
  • चुनाव परिणाम जारी करना और प्रमाण पत्र देना (Issuing Election Results And Giving Certificates)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) क्या है, फुल फॉर्म, कार्य और अधिकार

निर्वाचन आयोग टोल फ्री नंबर (Election Commission Toll Free Number)

निर्वाचन आयोग के द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है | इस टोल फ्री नंबर के द्वारा आप अपने बीएलओ का नंबर या नाम की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है | इसके द्वारा आप वोटर लिस्ट में अपना वोट, बूथ की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है | टोल फ्री नंबर 1950 का उपयोग करने के लिए आपको शुरुआत में कुछ अपनी जानकारी देनी होगी जिसके बाद आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते है |

NCC कैसे ज्वाइन करे | फुल फार्म | लाभ | चयन प्रक्रिया

चुनाव आयोग में शिकायत कैसे करे (Election Commission Complaint Number )

चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करने के लिए आपको इसके ऑनलाइन पोर्टल को विजिट करना होगा | इसके द्वारा आप बहुत ही जल्द अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते है | आपकी शिकायत के आधार पर जल्द ही कार्यवाही की जाती है | इस पर आप निर्वाचन और गैर-निर्वाचन दोनों प्रकार की शिकायतें दर्ज कर सकते है | शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक पावती रशीद प्रदान की जाती है |

शिकायत दर्ज करने के लिए एनजीएसपी पोर्टल पर जाना होगा- एनजीएसपी पोर्टल

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) क्या है

चुनाव आयोग के एप (Election Commission App)

चुनाव आयोग के द्वारा कई प्रकार के एप जारी किये गए जिनकी सहायता से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है-

  • वोटर हेल्‍पलाइन ऐप (Voter Helpline App)
  • दिव्‍यांगजन ऐप (Divyangjan App)
  • सीविजिल ऐप (cVIGIL) (आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत और ट्रैक करने के लिए)

फोन टैपिंग (Phone Tapping) कैसे होती है, इसके नियम और अधिकार

7 thoughts on “निर्वाचन आयोग (Election Commission) क्या है | कार्य | टोल फ्री नंबर | एप”

  1. Pingback: संसद सत्र क्या होता है | मानसून सत्र | शीतकालीन सत्र | बजट सत्र

  2. Pingback: भारत में अदालतों के प्रकार और संरचना » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  3. Pingback: भारत के उपराष्ट्रपति की सूची | वर्तमान उपराष्ट्रपति का विवरण » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

  4. Pingback: बिहार पंचायत इलेक्शन डेट जारी, यहाँ से जानें पूरी जानकारी

  5. Pingback: दल-बदल अधिनियम क्या है | कब लागू होता है | Defection Act in Hindi

  6. Pingback: विधानसभा चुनाव क्या है | विधानसभा का चुनाव कैसे होता है | योग्यता | कार्यकाल

  7. Pingback: आचार संहिता क्या है | कब और क्यों लगती है | नियम | आचार संहिता कब तक रहती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top