आज के युग में जब आप सब कुछ ऑनलाइन घर बैठे बैठे कर रहे हो तो आप यह भी सोचते होंगे कि आप पैसे कैसे ऑनलाइन घर बैठें बैठे कमा सकते है। तो इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे, कि आप किस ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन काम कैसे खोजे, मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉप 5 तरीकों के बारें में |
e Shram Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
ऑनलाइन काम कैसे खोजे
विषयसूची
ऑनलाइन पैसा कमाने की बात आई तो आपके मन में सबसे पहला सवाल यही आया होगा कि आप ऑनलाइन काम कैसे ढूंढ सकते हो। तो आपको चिंता करनी की कोई जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन काम भी ढूंढ सकते हो।
- किसी भी फ्रीलांसिंग साइट पर जाकर आपको अपनी आईडी क्रिएट करनी चाहिए।
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आप किस प्रकार के सर्विसेज लोगो को दे सकते हो उसके बाद आपको किसी भी फ्रीलांसिंग वेबसाइट(जैसे freelancer या upwork) पर जाकर अपना आईडी क्रिएट करना चाहिए जिसके बाद आप वहां अपनी सर्विसेज के बारे में डालिए और डाल दीजिए कि आप उस सर्विसेज का कितना चार्ज करोगे इस तरह अगर क्लाइंट को आपका प्रोफाइल अच्छा लगा तो आपको काम मिल जाएगा।
कौशल विकास मिशन योजना (UPSDM) क्या है
- अपने आप को खुद ही एडवर्टाइज करते रहे।
ऑनलाइन काम प्राप्त करने के लिए आपको हमेशा अपडेट करते रहना पड़ेगा और साथ ही साथ हमेशा अपने अपडेटेड स्किल के बारे में लोगो को बताना पड़ेगा। इस तरह कोई भी सर्विस जो लोगो को चाहिए होगी वो आपसे करा लेंगे और बदले में आपको पैसे प्राप्त हो जायेंगे।
- इन होम एम्प्लॉय
काफ़ी सारे स्टार्ट अप और बिज़नेस के पास खुद के ऑफिस नहीं होते तो वो लोगो को फ्रीलांसिंग ही हायर करती है और उन्हे घर बैठे बैठे ही हायर करती है जिसके बाद आप घर बैठे भी पैसे कमा सकते है।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
आज के युग में मोबाइल सिर्फ एक टाइम पास करने की चीज़ नही रही है आज के समय में आप अपना खर्च और घर दोनो मोबाइल की सहायता से चला सकते हो हमने कुछ उपाय बताए जो आपको मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने में सहायता कर सकते है।
- शेयर मार्केट ट्रेडर्स
अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे बैठे रोज मोबाइल की सहायता से हजारों घर घर बैठे जीत सकते हो।
- आप एडिटर बन सकते हो।
अगर आपको एडिटिंग काफी अच्छे लेवल पर आती है तो फोटोज को एडिट करके क्लाइंट को भेज सकते हो और बदले में क्लाइंट आपको एक अच्छा अमाउंट देगा यह सब करने का।
- आप कंटेंट राइटर बन सकते हो।
अगर आपको लिखना पसंद है तो आप किसी फर्म, कम्पनी या किसी व्यक्ति के लिए आर्टिकल लिख सकते हो जिसके बदले वो क्लाइंट आपको पैसे देंगे और आप अपना जीवन काफ़ी अच्छी तरह से काट सकते हो।
- वेबसाइट डेवलपर
अगर आपको प्रोग्रामिंग आती है तो आप क्लाइंट के लिए वेबसाइट भी डेवलप करके दे सकते हो यह आपके ऊपर है कि आप अपना कितना बड़ा सकते हो आप इस वेबसाइट डेवलपमेंट से लाखो कमा सकते हो।
- अफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाए
ज्तदतार ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कम्पनियाँ जैसे अमेज़न (amazon) और फ़्लिपकार्ट (FlipKart) आपको Affiliate Marketing से पैसे कमाने का मौका देती है।
आपको बस इन वेबसाइट पर जा कर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना है और अपने एफिलिएट लिंक्स का प्रमोशन करके उन प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताना होता है।
यदि कोई व्यक्ति उस लिंक के जरिये कोई सामान खरीदता है तो आपको कुछ कमीशन मिलता है और हाँ खरीदने वाले को किसी भी तरह का अतरिक्त शुल्क या प्रोडक्ट महँगा नहीं मिलता।
सेविंग अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोले
आपके पास और भी काफी सारे विकल्प है ऑनलाइन पैसे कमाने के जरुरत है तो सिर्फ अपने स्किल को पहचानने की और आगे बढ़ने की।
टॉप 5 गेम्स जहां से आप पैसे कमा सकते हो
आप पैसे सिर्फ काम करके ही नहीं बल्कि ऑनलाइन गेम्स खेल कर भी कमा सकते हो जरूरत है तो सिर्फ आपके अच्छा खेलने की।
- ड्रीम 11
अगर आप टीवी देखते होंगे तो अपने ड्रीम 11 के बारें में तो सुना ही होगा यह एक फैंटेसी गेमिंग ऐप है जहां आप किसी भी मैच से पहले अपनी एक टीम बनाते हो अगर मैच में वो प्लेयर चल गए तो आप हजारों से लाखो रुपए घर बैठे बैठे जीत सकते हो।
- विनजो
विनजो एक गेमिंग ऐप है जहा हजारों गेम्स एक ही ऐप पर एवलेबल है आपको बस वो गेम और लोगो के साथ खेलना है और जीतना है फिर उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे इस तरह आप इस ऐप के द्वारा भी पैसे कमा सकते हो।
- पोकर बाजी
अगर आपको पोकर अच्छा खेलते हो तो आप पोकरबाजी ऐप में रोज पोकर खेल कर हजारों से लाखों कमा सकते हो।
- पेटीएम फर्स्ट गेम्स
अगर आपको तरह तरह के गेम्स खेलने का शौक है और आप को पता है कि आप और लोगो से बेहतर है तो पेटीएम फर्स्ट गेम्स वो गेमिंग प्लेटफार्म हो सकता है आपके लिए जहां से आप हजारों रुपए जीत सकते हो।
- Ludo Ninja
अगर आप आपने आप को लूडो का एक अच्छा खिलाड़ी मानते हो तो आपके लिए लूडो निंजा वो प्लेटफार्म हो सकता है जहां से रोज ढेरों पैसे जीत सकते हो।
ऑनलाइन पैसे कमाने के फायदे
- आप अपने परिवार को ज्यादा समय दे पाते है।
- आप के रोज के खर्च कम हो जाते है क्योंकि आप घर बैठे बैठे ही काम करते है।
- आपको किसी की सुननी नही पड़ती आप अपनी मर्जी के मालिक रहते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के नुकसान
- आपको काम करने के लिए ऑफिस जैसा वर्कस्पेस नहीं मिलता जो आपके काम करने की काबिलियत को कम कर सकती है।
- ऑनलाइन काम या पैसे कमाते समय आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है इसलिए कुछ भी करने से पहले आपको एक बार सोच लेना चाहिए।
ऑनलाइन चालान (E-Challan) कैसे चेक करे
ऑनलाइन काम करते हुए धोखाध़डी और फ्रॉड से कैसे बचे
ऑनलाइन काम करते हुए काफी बार ऐसा होता है कि आप किसी फेक क्लाइंट के लिए काम कर रहे होते है इसलिए जब भी आप किसी नए क्लाइंट के साथ काम करे तो उनके और उनकी कंपनी के बारे में सब कुछ पूछ ले फिर उसके बाद उन्होंने जो बताया उसके बारे में और लोगो से पूछे और यह भी पता लगाने की कोशिश करने की उन्होंने को भी बताया है वो सही है या नही।
कभी भी जल्दबाजी में किसी को हां ना बोले हमेशा थोड़ा समय ले उस पर सोच विचार करें तब जाकर ही कोई फ़ैसला ले। इस तरह आप ऑनलाइन काम करते समय फ्रॉड से बच सकती है।