मोबाइल या कंप्यूटर से डिलीट फाइल कैसे वापस लाये ? – मोबाइल या कंप्यूटर से डिलीट फाइल कैसे वापस लाये- कभी न कभी हम सब के सामने यह स्थिति समस्या बन कर आई होगी जब हमने जल्दबाजी या धोखे में किसी आवश्यक फाइल को डिलीट कर दिया हो, तब हमने किसी अच्छे डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की खोज भी की होगी, आज हम उसी खोज और रिसर्च परिणाम इस लेख के माध्यम से आप लोगो के साथ साझा करने जा रहे है। कई बार तो डिलीट की हुई फाइल हमें रिसाइकल बिन(Recycle bin) में मिल जाती हैं लेकिन शिफ्ट+डिलीट (Shift+Delete) की गई फाइल्स की रिकवरी आसानी से नहीं होती| आज इस लेख में हम आप को यही बताएंगे की परमानेंट डिलीट या हटाए गए फाइल्स को पुनः कैसे प्राप्त करें अर्थात मोबाइल या कंप्यूटर से डिलीट फाइल कैसे वापस लाये ?
एंड्रॉयड (Android) फोन से हटाई (Delete) गई फाइल को पुनः कैसे करें?
विषयसूची
एंड्रॉयड फ़ोन से डिलीट की गई फाइल इमेज या विडिओ पुनः प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्प्स के भरमार है।
हमने 20 से भी ज्यादा एप्लीकेशन को टेस्ट किया और उनमे से बेस्ट 5 निम्न है।
- DiskDigger photo recovery Download Now
- EaseUS MobiSaver Download Now
- Super Backup & Restore Download Now
- Dumpster: Undelete & Restore Pictures and Videos Download Now
- DigDeep Image Recovery Download Now
कम्यूटर से डिलीट फाइल्स या डाटा कैसे रिकवर करे ?
फाइल रिकवरी सॉफ्टवेयर तो हज़ारो मिल जायेगे इंटरनेट पर लेकिन आपकी डिलीट की हुई को रिकवर करने का मौका सायद दोबारा न मिले।
आपको बड़ी सावधानी के साथ सही सॉफ्टवेयर का चुनाव होगा।
कही जल्दबाजी के वजह से गलत सॉफ्टवेयर का चयन आपकी फाइल्स के रिकवर होने के मौके को ही ख़त्म न कर दे।
हमने काफी अध्यन और इस्तेमाल करने बाद 5 अच्छे सॉफ्टवेयर क्रमवार नीचे दिए है।
1. Disk Drill Data Recovery (Windows & Mac)
डिस्क डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का हमारी लिस्ट में सबसे पहले होने के कारण यही है कि यह निष्पक्ष रुप से सबसे अच्छा रिकवरी सॉफ्टवेयर है।
यह आपके कंप्यूटर से डिलीट की हुई फाइलों को पुनः प्राप्त करने में आपकी मदद करता है चाहे वह फाइल अस्पष्ट(unreadable) हो या डिलीट किए गए पार्टीशन में हो ।
इसकी मदद से आप टेक्स्ट फोटो वीडियो और अन्य किसी भी तरह की फाइल को अपने कंप्यूटर या फिर किसी बाहरी स्टोरेज(external storage) डिवाइस से भी रिकवर कर सकते हैं जैसे की हार्ड डिस्क पेन ड्राइव इत्यादि।
डिस्क ड्रिल(Disk drill) की विशेषताएं:
- इसमें डाटा रिकवरी दो अतिरिक्त फीचर के साथ होती है जिससे कि आपका डाटा और वे सुरक्षित हो जाता है|
- Recovery Vault: रीसायकल बिन(Recycle bin) पर एक सुरक्षा परत चढ़ा कर डिलीटेड(deleted) डाटा पर नजर रखता है|
- Guaranteed Recovery: हर स्थानांतरित फाइल के पहले वाले फोल्डर की जानकारी रखता है जिससे कि रिकवरी की गारंटी हो जाती है।
- इस सॉफ्टवेयर में आप अपने डेटा के क्लोन(कॉपी) पर भी रिकवरी सॉफ्टवेयर को चला सकते हैं जिससे कि आपकी ओरिजिनल डाटा में कोई भी नुकसान होने का रिस्क बिल्कुल खत्म हो जाता है|
- इसके लिए आपको डाटा की इमेज फाइल बनाने का भी प्रावधान देता है आप अपने डाटा को इमेज(Image) फाइल ISO, IMG or DMG मैं बदल सकते हैं और फिर इस पर रिकवरी का कार्य शुरू कर सकते हैं।
- आप डाटा ड्रिल के फ्री वर्जन(free version) से 500 एमबी तक का डाटा रिकवर कर सकते हैं इससे ज्यादा रिकवरी के लिए आपको प्रीमियम(Paid) ऑप्शन की ओर जाना होगा।
यह भी पढ़े : क्या WahtsApp सेफ है ?
2. EaseUS Data Recovery Wizard (Windows & Mac)
यह डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर अपने बेहतर यूजर इंटरफेस और आसान तरीके के लिए जाना जाता है इसका प्रयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं|
EaseUs की विशेषताएं:
- डिलीट की गई फाइल्स को उनके प्रकार के अनुसार ग्रुप में बांट बांट सकते हैं जिससे कि रिकवरी और फाइल को पहचानने में आसानी होती हैं।
- फाइल एलोकेशन टेबल को अच्छी और बेहतर तरह से व्यवस्थित करता है।
- यदि आप इनकी एप्लीकेशन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं तो आप 1GB डाटा तक रिकवर कर सकते हैं।
संक्षेप में कहें तो यह डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर आपको तब इस्तेमाल करना चाहिए जब आपने दुर्घटना बस आकस्मिक अपनी फाइल को डिलीट कर दिया हो।
3. Recuva डाटा रिकवरी (Windows)
अगर आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज उपयोग करते हैं तो यह विकल्प आपके लिए सबसे अच्छा मैं खुद भी इसे ही इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करता हूं।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप सभी प्रकार की स्टोरेज डिवाइस से डिलीट क्यों में डाटा की रिकवरी कर सकते जैसे कि हार्ड डिस्क(Hard Disk), पेनड्राइव(Pendrive), मेमोरी कार्ड(Menory card), MP3 प्लेयर।
यह रिकवरी सॉफ्टवेयर किसी भी स्टोरेज डिवाइस जो FAT या NTFS फाइल सिस्टम को सपोर्ट करती।
NTFS/FAT से हटाए गए(Deleted) फाइल या डाटा की रिकवरी कर सकते हैं।
इसमें एक विशेषता और है जो जो काफी असरदार और जरूरी है इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बिना इंस्टॉल किए भी किया जा सकता है जिससे कि इंस्टॉलेशन से होने वाले फाइल ओवर राइटिंग का रिस्क भी खत्म हो जाता है।
जब आप अपने कंप्यूटर से कोई फाइल डिलीट करते हैं तो वह फाइल आपके कंप्यूटर पर तब तक बनी रहती है जब तक आप दूसरी फाइल उस स्थान पर सेव ना कर दें।
इसलिए जरूरी है कि अगर आप ने कोई जरूरी फाइल डिलीट कर दी है तो रिकवरी से पहले कोई भी नया एप्लीकेशन या कोई नई फाइल अपने कंप्यूटर पर छोड़ ना करें
यह एक फ्री और वैल्यू एडिशन एप्लीकेशन है जिसमें आप जरूरत के अनुसार पैकेज खरीद सकते हैं या फिर फ्री वर्जन के से भी अपना काम निकाल सकते हैं|
Recuva data recovery की विशेषताएं:
- असीमित डाटा रिकवरी।
- जो फाइल नहीं मिल रही उनके लिए डीप डाटा रिकवरी का प्रावधान।
- यह पोर्टेबल वर्जन में भी उपलब्ध है।
Recuva, आकस्मिक और अक्सर दोनों प्रकार के उपयोगकर्ताओं के लिए एक अच्छा विकल्प है।
यह भी पढ़े : QR कोड से खतरा, सतर्क रहे ?
4. TestDisk Data Recovery (Windows & Mac)
यह एक कमांड लाइन इंटरफ़ेस वाला फ्री पार्टीशन रिकवरी सॉफ्टवेयर है।
यह थोड़े एडवांस कंप्यूटर यूजर के लिए बना है पर आप भी थोड़ा रिसर्च कर के उसे कर सकते है।
अगर आप इस सॉफ्टवेयर को इस्तमाल करने से सम्बंधित और जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट करे।
TestDisk डाटा रिकवरी की विशेषताएं:
- ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम और फाइल सिस्टम को सपोर्ट करता है।
- यह पार्टीशन(Partition), सेक्टर(Sector) और टेबल(table) को रिकवर कर सकता है।
- यह बूटेबल वर्जन में उपलब्ध है, जिसका मतलब है की आप इस सॉफ्टवेयर बिना किसी ऑपरेटिंग सिस्टम(OS) के भी इस्तेमाल कर सकते है।
5. Minitool Power Data Recovery (Windows)
यह ऐसा रिकवरी सॉफ्टवेयर है जो 100 तरह की अलग-अलग फाइलों को रिकवर कर सकता है।
यह जब पूरी तरह से फ्री एप्लीकेशन तो नहीं लेकिन आप मासिक या सालाना प्लान ले सकते है।
Minitool Power डाटा रिकवरी की विशेषताएं:
- फ्री वर्जन में आप 1 GB तक का डाटा रिकवर कर सकते है |
- आसान यूजर इंटरफ़ेस जो सॉफ्टवेयर को सरल देते है|
- 24×7 टेक्निकल सपोर्ट
यदि आपको यह लेख जानकारीपूर्ण और रोचक लगा तो अपने मित्रों और परिवार में जरूर शेयर करें हमें इससे आगे बढ़ने में प्रोत्साहन और बल मिलेगा, धन्यवाद।
Kya file recovery software safe hai? Agar mera data personal hai to bhi kya inn software ka use karna theek rahega?
Pingback: GOOGLE ने बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल के बदले नियम, यहाँ पढ़े पूरी खबर
Pingback: Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | रजिस्टर और पैसे भेजने का तरीका