डीएलएड (d.el.ed) एक प्रसिद्ध कोर्स है| इस कोर्स को करने के पश्चात कोई भी व्यक्ति शिक्षक बनने हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए आवेदन कर सकता है| भारत में अधिकतर छात्र डीएलएड (d.el.ed) कोर्स को करके अपना भविष्य उज्जल बनाने की इच्छा प्रकट करते है| हमारे देश में शिक्षा प्रदान करना एक पवित्र कार्य माना है इसलिए एक शिक्षक को प्रत्येक स्थान पर सम्मान प्रदान किया जाता है| यदि आप डीएलएड (d.el.ed) के माध्यम से शिक्षक बनना चाहते है तो इस पेज पर डीएलएड क्या होता है, TET, कोर्स, शिक्षक भर्ती आधार के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है|
ब्यूटी पार्लर कोर्स कैसे और कहाँ से करें?
यूपी डीएलएड कोर्स कैसे करे, एडमीशन और परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकरी
डीएलएड क्या होता है (What Is DElEd)
विषयसूची
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक अध्यापक बनने हेतु राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के द्वारा डीएलएड (d.el.ed) कोर्स का संचालन कराया जाता है, जो अभ्यर्थी इस कक्षा तक शिक्षक बनना चाहते वह इस कोर्स को सफलता पूर्वक करने के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है | हाल ही में माननीय न्यायालय के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि छात्र डीएलएड (d.el.ed) में प्रवेश प्राप्त कर लेने के बाद ही शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता और उसको उत्तीर्ण कर सकता है|
यूपी डीएलएड कोर्स एडमिशन शेड्यूल से सम्बंधित पूरी जानकारी
डीएलएड फुल फॉर्म (DElEd Full Form)
डीएलएड (d.el.ed) का फुल फॉर्म (Full Form) “Diploma in Elementary Education” है | अभी तक कम समय में शिक्षक बनने के लिए यह सबसे चर्चित कोर्स है|
डीएलएड शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
उत्तर प्रदेश राज्य में डीएलएड कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है| आरक्षित श्रेणी (Reserved Category) के अभ्यर्थियों के लिए 5 प्रतिशत अंक की छूट प्रदान की जाती है|
डीएलएड हेतु आयु सीमा (Age Limit)
जो अभ्यर्थी डीएलएड (d.el.ed) कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है उनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए| आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है|
SUPER TET 2021 आवेदन तिथि और इसकी तैयारी कैसे करें
डीएलएड एडमिशन कब और कैसे होता है (D.El.Ed Admission)
प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार के द्वारा डीएलएड कोर्स में प्रवेश हेतु मार्च महीने से लेकर मई महीने तक आवेदन की मांग की जाती है| यह प्रवेश (Admission) प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाती है तथा प्रवेश हेतु एक मेरिट जारी की जाती है इस मेरिट में अंकों के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को एक रैंक जारी की जाती है | इस रैंक के आधार पर ही कॉउंसलिंग का आयोजन किया जाता है|
जिन अभ्यर्थियों की अच्छी रैंक होती है उन्हें कॉलेज चुनने का पहले अवसर प्रदान किया जाता है | इसके बाद बची सीटों पर कम अच्छी रैंक वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश प्राप्त करने का अवसर दिया जाता है | सामान्यतः अच्छी रैंक वाले अभ्यर्थियों से ही सरकारी सीट फुल हो जाती है| इसके बाद कम रैंक अच्छी वाले अभ्यर्थियों को प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेना पड़ता है|
बीसीए कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी
डीएलएड फीस (D.El.Ed Fee)
डीएलएड फीस (D.El.Ed Fee) इस प्रकार है-
सरकारी कॉलेज (डाइट) | 41000 प्रतिवर्ष |
प्राइवेट कॉलेज | 10200 प्रतिवर्ष |
डीएलएड कोर्स अवधि (D.El.Ed Course Duration)
डीएलएड कोर्स की अवधि दो वर्ष (Two Year) की है | यह पूरा कोर्स चार सेमेस्टर (Four Semesters) में विभाजित है| अभ्यर्थी को प्रत्येक सेमस्टर में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, पूरा सेमेस्टर बैक होने पर उसे अगले सेमेस्टर में भाग लेने का अवसर प्रदान नहीं किया जाता है|
शिक्षक पात्रता परीक्षा क्या है (What Is TET)
पूर्व समय में केवल डीएलएड (d.el.ed) कोर्स को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थी को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जाता था, परन्तु कुछ जांचों के उपरांत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को यह जानकारी प्राप्त हुई की भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्ट्राचार व्याप्त हो जानें के कारण योग्य शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पा रही है|
योग्य शिक्षकों को प्राप्त करने के लिए एनसीटीई के द्वारा डीएलएड (d.el.ed) उत्तीर्ण छात्रों में से योग्य शिक्षकों को चुनने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को सम्मिलित कर लिया गया| वर्तमान समय शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण करने के पश्चात ही भर्ती प्रकिया के लिए आवेदन किया जा सकता है|
सुपर टेट (TET) क्या है, पूरी जानकारी
सुपर टेट क्या है (What Is Super TET)
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की लगातार बढ़ती हुई संख्या में से योग्य शिक्षकों का चयन करने हेतु कई राज्य सरकारों के द्वारा एक अन्य परीक्षा का आयोजन किया जाने लगा उस परीक्षा को ही सुपर टेट कहा जाता है| उत्तर प्रदेश राज्य में सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है|
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Teacher Recruitment Process)
उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया इस प्रकार है-
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक – डीएलएड (d.el.ed) / बीएड (B. Ed) + शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) + सुपर टेट (Super TET) + मेरिट का निर्माण = मेरिट में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों का ही अंतिम रुप से चयन किया जाता है|
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 | UP Rojgar Mela Online Registration
Pingback: यूपी बीएड काउंसिलिंग 2021 नोटिफिकेशन जारी, रजिस्ट्रेशन 17 सितंबर से शुरू