कोरोना के बदलते स्वरुप को लेकर हम सभी पहले से ही भयभीत है, क्योंकि इसे लेकर हर रोज कोई न कोई नयी जानकारी मिल ही जाती है| हाल ही में कोरोना वायरस के एक और नए लक्षण की जानकारी मिली है, जिसे कोविड टोज (Covid Toes) नाम दिया गया है। दरअसल कोरोना के इस लक्षण से जान का कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह त्वचा से संबंधित है। मुख्य रूप से यह पैरों की उंगलियों पर नजर आ रहा है। कोविड टोज से भले ही मानव जीवन को ख़तरा नहीं है, परन्तु उंगलियों के सूजने से पीड़ित व्यक्ति को काफी दर्द सहना पड़ता है। जिसके कारण इससे ग्रसित व्यक्ति को चलनें और जूते-चप्पल आदि पहननें में काफी समस्या होती है| यदि आपको कोरोना के इस नए खतरे के बारें में अधिक जानकारी नहीं है, तो कोविड टोज़ (Covid Toes) क्या है, लक्षण, बचाव और उपचार के बारें में पूरी जानकारी यहाँ दे रहे है|
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे, जानिए पूरा प्रोसेस
कोविड टोज़ क्या है (What Is Covid Toes)
विषयसूची
अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन (एएडी) के मुताबिक, कुछ लोगो में कोरोना वायरस के संपर्क में आने के पश्चात उनके पैर की उंगलियों पर घाव जैसे निशान बननें के साथ ही उनके हाथ और पैर की उंगलियों लालिमा आ जाती है| हालाँकि यह कोई जरुरी नहीं है, कि ऐसा सिर्फ पैर की उँगलियों में होगा बल्कि यह हाथ की उँगलियों या दोनों में हो सकता है|
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोविड टोज अधिक घातक नहीं है परन्तु जब घाव या लालिमा एक उंगली से होकर दूसरी में बढ़ने लगे तो यह लोगों को अनेक प्रकार की समस्याएँ उत्पन्न कर सकता है| ऐसे लक्षण होनें पर यदि इसका समय से इलाज न कराया गया तो त्वचा के नीचे मवाद इकट्ठा होनें संभावना बढ़ जाती है|
डेल्टा प्लस (Delta Plus) वैरिएंट क्या है | लक्षण | बचाव | वैक्सीन की जानकारी
कोविड टोज उत्पन्न होनें का कारण (Cause Of Emergence Of Covid Toes)
शोधकर्ताओं के अनुसार, अभी तक कोविड टोज के पीछे किसी विशेष कारण की जानकारी नहीं मिल पायी है| उनका मानना है, जब कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो सीधा प्रभाव प्रतिरक्षा तंत्र अर्थात इम्यून सिस्टम पर पड़ता है और कोविड टोज़ इसी का परिणाम है| एक्सपर्ट्स का मानना है, कि कोविड टोज (SARs-COV-2) कोरोना वायरस का प्रत्यक्ष परिणाम हो सकता है। घरों में नंगे पांव चलना, शारीरिक गतिविधियों में कमी और गतिहीन जीवन शैली इसके कुछ कारण बताए गए हैं|
लैम्बडा वैरिएंट (Lambda Variant) क्या है | लक्षण | बचाव | WHO की रिपोर्ट
कोविड टोज़ के लक्षण (Symptoms Of Covid Toes)
आपको बता दें, कि कोविड टोज का शिकार होने पर लोगों के पैरों या हाथों की उंगलियों का रंग बदलना और उसमें सूजन होती है या फिर स्किन पर खुरदुरापन घाव में खुलजी, दर्द भी हो सकता है| हालांकि लोगों को आमतौर पर इस स्थिति में कुछ भी महसूस नहीं होता है, लेकिन गंभीर मामलों में, त्वचा के नीचे थोड़ी मात्रा में मवाद भी बन जाता है|
कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में ऑनलाइन सुधार कैसे करे, जानिए पूरा प्रोसेस
कोविड टोज से बचने के उपाय (Protection From Covid Toes)
कोविड टोज के ज्यादातर मामलों में मरीज अपने आप ठीक हो जाता है। यदि कोई लंबे समय तक ठीक न होनें पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करे| हालाँकि शोधकर्ता कोविड टोज पर निरंतर अध्ययन कर रहे है और उनका कहना है, कि जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलता तब तक दूसरे लोगों से पर्याप्त दूरी बनाकर रखना उचित है। एक्सपर्ट्स का कहना है, कि कोविड टोज की समस्या सामान्यतौर पर लोगों में 10-14 दिनों तक बनी रहती है, हालांकि कुछ लोगों को यह समस्या महीनों तक भी रह सकती है।
कोरोना की जांच कैसे होती है | RT-PCR या मॉलिक्युलर टेस्ट | समय | खर्च