गेमिंग में करियर कैसे बनाएं, What is Online Gaming and Game streaming?

हम सभी लोगो ने अपने जीवन में कभी न कभी गेम जरूर खेला होगा। चाहे फिर Nokia के keypad मोबाइल में Cricket game खेले या फिर आज के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Real Cricket का आनंद ले। दोनो का अपना ही कुछ अलग अनुभव हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप गेमिंग में करियर भी बना सकते है। हम में से अधिकांश लोग यह समझते है कि गेम खेलना केवल अपना टाइम काटने का एक तरीका है। लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नही हैं। आज यह संभव है कि आप गेमिंग में अपना करियर बना सके। अगर आप भी जानना चाहते है कि आप गेमिंग में करियर कैसे बना सकते है? तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसी विषय के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे । तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।

Cloud Computing Career 2024: कैसे बनाएं सफल करियर | पूरी जानकारी

Gaming का मतलब क्या है?

जब भी आप किसी भी प्रकार का गेम खेल खेलते है या उसी डेवलप करते है या उसमे ग्राफिक से जुड़ा कोई काम करते है, यह सभी चीजे गेमिंग के अंदर ही आती है। गेमिंग के कई सारे ऑनलाइन कंपटीशन भी होते है अगर आप उसमे पार्टिसिपेट भी करते है यह सब चीजे भी गेमिंग के अंदर ही आती है। गेमिंग के बहुत बड़ी फील्ड बन कर उभरी है। अगर आपको गेम या उससे संबंधित चीजों के बारे में काफी इंटरेस्ट है तो आप इस फील्ड में अपना करियर भी सोच सकते है। अगर आप भी इन करियर के विकल्प के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के निचले सेक्शन को अंत तक पढ़ना चाहिए।

कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स क्या होता है? | Computer Hardware Course

गेमिंग में करियर कैसे बनाएं?

गेमिंग फील्ड में अपना करियर बनाने के कई विकल्प है जिसमे से हम आपको कुछ अच्छे विकल्पों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

गेम डेवलपर या प्रोडूसर (Game Developer)

अगर आप गेमिंग में करियर बनाना चाहते है तो आप Game Producer का भी विकल्प दे सकते है। Game Producer बनने के लिए आपका इंटरेस्ट गेम से जुड़े डिजाइनिंग, 3D मॉड्यूलिंग, 2D सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। अगर आपका इंटरेस्ट इन सब चीजों में है तो आप Game Producer के विकल्प को चुन सकते है यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। Game Producer का मुख्य काम गेम से जुड़े पूरे प्रोडक्शन को संभालना होता है।

आईटीआई(ITI) क्या है और कैसे की जाती है | ITI Kya Hota, kaise kare?

गेम डिज़ाइनर (Game Designer)

अगर आपको 3D मॉड्यूलिंग, 2D सॉफ्टवेयर को जानने में कुछ खास इंटरेस्ट नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आप गेमिंग के फील्ड में अपना करियर नही बना सकते है। आप game को डिजाइन कर सकते है कि गेम किस प्रकार से काम करेगा। अगर आप इस तरह के चीजों को करने में उत्सुक है तो आप अच्छा खासा पैसा game Designer बन कर कमा सकते है।

दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाली नौकरी कौन सी है

एनिमेटर या एनीमेशन डेवलपर (Animation Developer)

अगर आपको एनीमेशन टूल की अच्छी खासी जानकारी है तो आप एनिमेटर बन सकते है। Animator बनने के लिए आपको 3D मॉड्यूलिंग, 2D सॉफ्टवेयर की अच्छी खासी जानकारी होना काफी जरूरी हैं। अगर आपको इन सब विषय की अच्छी जानकारी है तो आप gaming फील्ड में animator के तौर पर भी काम कर सकते है।

ऑडियो प्रोग्रामर / क्रिएटर (Audio Programmer)

अगर आपको साउंड इंजीनियरिंग की अच्छी खासी समझ है तो आप गेम में मौजूद कैरेक्टर के लिए साउंड दे सकते है। जो गेम को कुल और काफी क्लासी बना देता है। अगर आपको साउंड इंजीनियरिंग का काम आता है तो आप gaming फील्ड में Audio Programmer के तौर पर भी अपना करियर बना सकते है।

ग्रॅफिक्स प्रोग्रामर (Graphic Programmer)

किसी भी गेम को अच्छे लेबल और अच्छे फीचर्स से भरपूर्ण बनाने के लिए गेम के ग्राफिक का अहम रोल होता है। ग्राफिक प्रोग्रामर गेम डिजाइनर के साथ मिल कर गेम के ग्राफिक पर काम करता है। एक अच्छा ग्राफिक प्रोग्रामर बनने के लिए आपको एल एल प्‍लस प्‍लस, डायरेक्ट एक्स, ओपन जीएल, विंडो प्रोग्रामिंग, 3डी पैकेज जैसी फीचर्स और सॉफ्टवेयर के बारे अच्छी जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर आपको इन सब चीजों के बारे अच्छी खासी जानकारी प्राप्त है तो आप गेमिंग फील्ड में Graphic Programmer के तौर पर भी काम कर सकते है।

गेम राइटर (Game Writer)

किसी भी गेम को बनाने में सबसे पहला काम गेम का स्क्रिप्ट तैयार करना होता है। जिस काम के लिए आपको Game Writer की जरूरत होती है। अगर आप लिखने के साथ अच्छी खासी स्केचिंग की भी समझ रखते है तो आप गेमिंग फील्ड में अपना करियर Game Writer के तौर भी देख सकते है। अब यह आपके ऊपर है कि आप Gaming फील्ड में Game Writer बनना चाहते है या नही। किसी भी गेम को बनाने के लिए एक अच्छे Game Writer का होना बेहद ही जरूरी है।

फार्मासिस्ट (Pharmacist) कैसे बने | पाठ्यक्रम | योग्यता | सैलरी की पूरी जानकारी

यूट्यूब पर गेम स्ट्रीम कर मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमाए, जानिए कैसे ?

आपने यूट्यूब पर कुछ ऐसे विडिओ जरूर देखे होंगे जिनको देखकर ऐसा लगता है की किसी ने गेम खेलते खेलते उसे रिकॉर्ड कर लिया और यूट्यूब पर डाल दिया।

काफी हद तक ऐसा ही होता है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए हमने एक अलग लेख लिखा है डिटेल में पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे गेम स्ट्रीम कर मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमाए

गेमिंग फील्ड में आपकी सैलरी कितनी होगी ?

गेमिंग फील्ड में आप क्या काम करते है उसके अनुसार आपकी सैलरी तय की जाती है। अगर आप game Producer के तौर पर काम करते है तो आपकी एवरेज सैलरी प्रति वर्ष 6 लाख से 8 लाख के करीब होती है। अगर आप औसतन Gaming फील्ड में सैलरी की बात करे तो वो करीब 6 से 7 लाख रुपए प्रति वर्ष के करीब ही होती है।

क्या हम 10वीं के बाद गेम डिजाइनिंग कर सकते हैं?

जी हां, आप दसवी के बाद भी गेम डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है। दसवी के बाद आप गेम डिजाइनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। वही अगर आप अपने गेमिंग करियर में अच्छा करना चाहते है तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि आपको गेम डिजाइनिंग के अंदर डिप्लोमा या ग्रेजुएट लेबल का कोर्स करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो आप गेम डिजाइनिंग से जुड़ी हुई चीजों के बारे में विस्तार से जान सकते है।

बीसीए कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी

गेम डेवलपर बनने के लिए कौन सा कोर्स करे?

अगर आप बारवी पास है तो आप गेम डेवलपिंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं। डिग्री कोर्स करने के लिए आप बीएससी(b.sc) इन एनीमेशन एंड डिजिटल फ़िल्म मेकिंग, बीएससी इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, बीएससी इन डिजिटल फ़िल्म मेकिंग एंड एनिमेशन जैसे कोर्स कर सकते है। वही अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है तो आप डिप्लोमा इन गेम डेवलपिंग, डिप्लोमा इन गेमिंग प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन एनिमेशन, गेमिंग, एंड स्पेशल इफेक्ट जैसे कोर्स कर सकते है।

1 thought on “गेमिंग में करियर कैसे बनाएं, What is Online Gaming and Game streaming?”

  1. Pingback: Cloud Computing Career Guide 2024: कैसे बनाएं सफल करियर | पूरी जानकारी » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top