कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स क्या होता है? – वर्तमान समय में देश के सभी सरकारी कार्यालयों अर्थात विभागों को ऑनलाइन कर दिया गया है| जिसके माध्यम से देश के नागरिकों को अपने कार्यों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनें के लिए किसी भी कार्यालय में चक्कर लगानें की आवश्यकता नही होती है| हम सभी जानते है, सभी सरकारी विभागों को ऑनलाइन करने के साथ ही वहां पर कंप्यूटर की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी भी जानकारी को तत्काल रूप से सार्वजानिक किया जा सके|
दरअसल इन सभी विभागों से जुड़ी जानकारियों को ऑनलाइन करनें में कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग के एक जानकार व्यक्ति की आवश्यकता होती है| ऐसे में आपको यदि इस क्षेत्र से सम्बंधित अच्छी जानकारी है, तो आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है| इसके अलावा यदि आप कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग में अपना करियर बनान चाहते है, तो कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स क्या होता है? इससे सम्बंधित जानकारी देने के साथ ही आपको यहाँ Computer Hardware Course, Network Engineer Kya Hota Hai के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है|
कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स क्या होता है (What is Computer Hardware Networking Course)
कंप्यूटर के हार्डवेयर और नेटवर्किंग से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत से व्यक्ति इस कोर्स को करते है। आज कल ऐसे व्यक्ति जिनको हार्डवेयर और नेटवर्किंग दोनो ही आती है, उनकी जरूरत मार्किट में काफ़ी ज्यादा है| इसके लिए अगर आप भी सोच रहे है, कि आप यह कोर्स कर ले तो ज्यादा सोचिए मत आपने सही ही फैसला लिया है। वैसे भी आने वाला युग कंप्यूटर्स और नेटवर्किंग का ही होने वाला है, तो आपकी डिमांड भी कभी खत्म नहीं होने वाली है| इसके लिए अगर आपने अपनी बारहवीं की परीक्षा पास कर ली है, तो आप इस फील्ड में अपना बेहतर करियर बना सकते है।
ईमेल आईडी (Email Id) कैसे बनाते है?
कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स कैसे करे (How to do Computer Hardware Networking Course)
Computer Hardware Course Kaise Kare – कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको आपकी बारवीं कक्षा पूरी करनी होगी। उसके बाद ही आप कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स करने के बारे में सोच सकते है अन्यथा आपका सोचना खराब ही है। अगर आपने अपनी बारवीं कर ली है तो उसके बाद आप कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग फील्ड में दो तरह के कोर्स कर सकते है यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स करना चाहते हो। एक होता कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग सर्टिफिकेट कोर्स जो कि सिर्फ 6 महीने का होता है और दूसरा होता कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग डिप्लोमा कोर्स जो कि 2 साल के करीब का होता है। तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स चुनना चाहते है छोटे समय वाला या डिप्लोमा कोर्स जो कि 2 साल का होता है।
मोबाइल या कंप्यूटर से डिलीट फाइल कैसे वापस लाये ?
इस कोर्स को करने बाद भविष्य और जॉब (Is Computer Hardware & Networking for Career)
कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग का कोर्स करने के बाद आप काफी सारे पदों पर काम कर सकते हो यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको काम करते हुए कितना समय हो गया है। अगर आप नए हो तो आपको हेल्प डेस्क टेक्नीशियन के रूप में नियुक्त किया जाता है फिर जैसे जैसे आपको चीजों का अनुभव होने लगता है आपकी पोस्ट भी बढ़ती चली जाती है। जैसे अगर आप को 5 वर्ष से ज्यादा समय हो गया यह कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग के फील्ड में तो आप नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, हार्डवेयर इंजीनियर के पद पर भी नियुक्त हो सकते है। आपके करियर का स्कोप आप पर ही निर्भर करता हैं कि आप अपने शुरुवाती सालो में कैसा काम करते हो।
कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग सैलरी (Computer Hardware And Networking Salary)
कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग के कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुवाती सैलरी आपकी ज्यादा नही होगी वो केवल 10 से 15 हजार के बीच में ही होगी। जैसे जैसे आप इस फील्ड में अनुभवी होते जाओगे आपकी सैलेरी भी बढ़ती जायेगी कुछ साल के अनुभव के बाद कही पर भी अपनी 40 से 50 हजार प्रति महीने मिल सकते है।
5G नेटवर्क क्या है | लाभ | स्पीड क्या होगी
कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग फ्यूचर ग्रोथ (Computer Hardware & Networking Future Growth)
कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग के बाद फ्यूचर ग्रोथ की बात करे तो शुरुवाती सालो में आपको टेक्नीशियन के तौर पर नौकरी करनी पड़ सकती है। फिर जैसे जैसे आप इस फील्ड में अनुभव प्राप्त करते है आपकी पोस्ट भी बढ़ती रहती है जैसे नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर और हार्डवेयर इंजीनियर के तौर पर भी आप नियुक्त हो सकते हो।
जब एक कंप्यूटर, दूसरे कंप्यूटर या ढेरो कंप्यूटर के साथ एक ही समय में जुड़ा हुआ रहता है, तो उसे ही कंप्यूटर नेटवर्किंग कहते है।
जेट किंग एक इंस्टीट्यूट है जो आपको कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग के कोर्स को आप तक पहुंचता है। आप इस इंस्टीट्यूट के द्वारा इस फील्ड से जुड़े हुए कोई भी कोर्स कर सकते हो।
नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए भी आपको कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स ही करना पड़ेगा। नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए आपको कुछ साल का अनुभव होना चाहिए उसके बाद ही आप नेटवर्क इंजीनियर बन सकते है।
आप कंप्यूटर हार्डवेयर को बारवीं के बाद कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स को करने के बाद सीख सकते हो।
अगर आप सार्टिफिकेट कोर्स करते है तो नेटवर्किंग कोर्स सिर्फ़ 6 महीने का होता है और अगर आप डिप्लोमा का कोर्स करते हो नेटवर्किंग के अंदर तो आपको 2 साल भी लग सकते है।