स्वदेश स्किल कार्ड 2022 क्या है आवेदन फॉर्म ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूर्ण जानकारी

भारत सरकार ने पिछले वर्ष ही कोरोना के समय देश में वापस लौटे प्रवासी भारतीय नागरिकों के लिए स्वदेश स्किल कार्ड योजना की शुरुवात थी। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने देश में लौटे प्रवासी भारतीय नागरिकों(NRI) के लिए एक मंच की शुरुवात की जिसकी सहायता सरकार प्रवासी भारतीय नागरिकों पुनर्रोजगार दिला सके। अगर आप भी इस स्वदेश स्किल कार्ड 2022 के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, या फिर जानना चाहते है कि इसका एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरा जाएगा अथवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा। तो आप बिल्कुल सही जगह आए है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इन सब चीजों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

इंस्टेंट ई पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे | पैन कार्ड शुल्क | दस्तावेज | डाउनलोड

स्वदेश स्किल कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म | Swadesh Skill Cart Applation

योजनास्वदेश स्किल कार्ड
उद्देश्यप्रवासी भारतीय नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
लाभप्रवासी भारतीय नागरिकों को
योजना की शुरुवातकेंद्र सरकार द्वारा
वर्ष2022
हेल्पलाइन नंबर1800 123 9626
आफिशियल वेबसाइटhttp://www.nsdcindia.org/
स्वदेश स्किल कार्ड की मुख्य जानकारी

केंद्र सरकार ने हाल ही में स्वदेश स्किल कार्ड योजना का शुभारंभ किया है, जिसके तहत जो भारतीय नागरिक कोरोना से पहले देश के बाहर किसी और देश में कार्य कर रहे है और कोरोना की वजह से उन्हें वापिस अपने देश लौटना पड़ा। जिसके बाद उनका रोजगार भी समाप्त हो गया। ऐसे प्रवासी भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए इस स्वदेश स्किल कार्ड का शुभारंभ किया है।इसके तहत केंद्र सरकार विदेश में नौकरी खो चुके लोगो के लिए एक मंच तैयार करेगी जहाँ पर उन NRI व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा और वे अपने अनुभव के आधार पर देश की किसी भी बड़ी या छोटी कंपनी या इंडस्ट्री में काम कर सकेंगे अगर वो उस रोल के लिए पात्र है।

इस पोर्टल को केंद्र सरकार ने एक जरिया बनने की कोशिश की है जिसकी सहायता से प्रवासी भारतीय नागरिकों(NRI) को पुनः रोजगार प्राप्त हो सके।

एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 क्या है | पात्रता | लाभ | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

स्वदेश स्किल कार्ड का उद्देश्य

भारतीय केंद्र सरकार ने इस स्वदेश स्किल कार्ड की शुरुवात इस उद्देश्य की भारत देश में जो भी प्रवासी भारतीय नागरिक कोरोना की वजह से देश में वापिस आया है और उसके बाद घर पर बेरोजगार बैठा है तो उन लोगो को सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने इस स्वदेश स्किल कार्ड का शुभारंभ किया है। इस स्वदेश स्किल कार्ड के तहत केंद्र सरकार ने एक पोर्टल का निर्माण किया है जिसके अंदर जो भी प्रवासी भारतीय नागरिक रोजगार प्राप्त करना चाहते है वो अपना एक प्रोफाइल बनाएंगे और अपना अनुभव शेयर करेंगे। इस पोर्टल पर न सिर्फ वो प्रवासी भारतीय नागरिक होंगे साथ ही साथ कई बड़ी भारतीय कंपनीज भी होंगी जो आपके अनुभव के आधार पर आपको जॉब ऑफर करेंगी। इस स्वदेश स्किल कार्ड का एक मात्र उद्देश्य यही है कि वो इस स्वदेश स्किल कार्ड के तहत प्रवासी भारतीय नागरिकों को रोजगार प्रदान करना चाहती है।

देश स्टैक ई-पोर्टल 2022 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कौशल विकास और कार्यान्वयन

स्किल कार्ड 2022 के लाभ

अगर आप यह जानना चाहते है कि स्वदेश स्किल कार्ड के लाभ क्या क्या है इसके बारे में हम आपको आर्टिकल के इस सेक्शन में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे तो चलिए अब शुरू करते हैं।

  • इस स्वदेश स्किल कार्ड के तहत केंद्र सरकार एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना चाहती है जहा से प्रवासी भारतीय नागरिक को देश के अंदर ही रोजगार प्राप्त हो सके।
  • स्वदेश स्किल कार्ड के तहत केंद्र सरकार प्रवासी भारतीय नागरिक को घर बैठे ही ऐसे प्लेटफार्म की सुविधा प्राप्त कर रही है जिसके बाद प्रवासी भारतीय नागरिक को नौकरी के चक्कर में ऑफिस जाकर पूछने की कोई जरूरत नही है। अब आपको केवल इस पोर्टल पर अपने अनुभव को डालना होगा जिसके बाद जिस भी व्यक्ति को आपकी जरूरत होगी वो आप से कॉन्टैक्ट कर लेगा और हो सकता है कि आपको रोजगार भी प्राप्त हो जाए।
  • इस पोर्टल के द्वारा प्रवासी भारतीय नागरिक किसी फ्रॉड के शिकार होने से भी बच जाएंगे क्योंकि यह भारत सरकार की अपनी वेबसाइट है तो यहां पर फेक काम करना नामुमकिन है। जिसके चलते यहां पर अगर आपको जॉब ऑफर होती है तो आपको फ्रॉड के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए और अगर आपको वो जॉब पसंद आती है तो आप बिल्कुल हां कर सकते है।

स्किल कार्ड 2022 के लिए पात्रता

अगर आप इस स्वदेश स्किल कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो उससे पहले आपको इसके पात्रता के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो हमने आपके साथ नीचे साझा की हुई है,

  • आप एक प्रवासी भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी नौकरी कोरोना के समय भारत आने की वजह से छूटी हो।
  • आपके पास काम करने के अनुभव होना चाहिए।

स्वदेश स्किल कार्ड 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आप भी इस स्वदेश स्किल कार्ड 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और आप इस योजना के लिए पात्र है तो आपको नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा बनाई गई स्वदेश पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने इस स्वदेश स्किल कार्ड योजना का पोर्टल खुल जाएगा।
  • पोर्टल पर आपको खुद को रजिस्टर करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ निजी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा और उसके बाद आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनो जगह ओटीपी सेंड किया जाएगा।
  • जिससे आपको दर्ज करना होगा जिसके बाद आपके पास इस पोर्टल का यूजर आईडी और पासवर्ड सेंड मेल आईडी द्वारा सेंड कर दिया जाएगा।
  • एक बार खुद को रिजिस्टर करने के बाद आपको आवेदन पत्र भरना होगा।
  • आवेदन पत्र को ठीक ढंग से भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • जरूरी दस्तावेज को ठीक ढंग से अपलोड करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपका आवेदन इस स्वदेश स्किल कार्ड के लिए पूरा हो जाएगा।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको स्वदेश स्किल कार्ड 2022 के बारे में और उसी संबंधित चीजों के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है। अगर आर्टिकल को पढ़ते समय आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में सवाल पूछ सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल सहायक लगता है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top