डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) क्या होता है – लाइफ सर्टिफिकेट अर्थात जीवन प्रमाण पत्र को लेकर सरकार एक खास नियम लागू करनें जा रही है, जिसका पालन सभी पेंशनर्स को करना होगा| इस नियम का पालन न करनें पर आपकी प्रतिमाह आने वाली पेंशन रुक सकती है| हम सभी जानते है, कि गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी से रिटायरमेंट होनें के पश्चात कर्मचारियों प्रतिमाह पेंशन दी जाती है और इस पेंशन को सुचारू रूप से प्राप्त करनें के लिए सभी पेंशनर्स को नवम्बर माह में अपनें जीवित होनें का प्रमाण देना होता है, जिसे हम लाइफ सर्टिफिकेट अर्थात जीवन प्रमाण कहते है|
अभी तक लोगो लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कार्यालयों के बाहर घंटो लाइन में खड़े रहना पड़ता था, जिसे सरकार नें अब ऑनलाइन कर दिया है अर्थात अब आप अपना लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है| जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है, Digital Life Certificate Online Apply करनें के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दे रहे है|
पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन कार्ड कैसे प्राप्त करे | ऑनलाइन अप्लाई | डाउनलोड
जीवन प्रमाण पत्र क्या होता है (What is Life Certificate)
विषयसूची
जीवन प्रमाण पत्र का सीधा मतलब जीवित रहनें के प्रमाण से है अर्थात लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है| इस समय सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन की तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है| इसी क्रम में सरकार नें अब जीवन प्रमाण पत्र को भी ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करनें की सुविधा शुरू कर दी है| दरअसल कुछ पेंशनर्स की आयु अधिक होनें के कारण उन्हें इस सर्टिफिकेट को बनवाने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था| वास्तव में सरकार की इस पहल से देश के बुजुर्ग पेंशनर्स को बहुत बड़ी रहत मिलेगी|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार वर्ष में एक बार यह प्रमाणित करती है, कि जिस व्यक्ति को पेंशन दी जा रही है वह जीवित है अथवा नही | इस बात की जानकारी के लिए नवंबर माह में पेंशनर्स को अपनें जीवित होनें का प्रमाण अर्थात लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है| यदि किसी करणवश कोई व्यक्ति अपना सर्टिफिकेट जमा नही करता है, तो उनकी पेंशन रोक दी जाती है| हालाँकि अब देश का कोई भी नागरिक अपना लाइफ सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकता है। इस सुविधा का लाभ राज्य तथा केंद्र दोनों सरकारों के पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति उठा सकते हैं।
Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे | रजिस्टर और पैसे भेजने का तरीका
लाइफ सर्टिफिकेट का उद्देश्य (Purpose of Life Certificate)
सरकार द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करनें की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है| अब देश के वरिष्ट नागरिक जिन्हें प्रतिमाह सरकार की तरफ से पेंशन प्राप्त होती है, उन्हें इस प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकनें की आवश्यकता नही होगी| सरकार की इस पहल से उनके धन के साथ-साथ समय की बचत होगी और ऑनलाइन उपलब्ध होने की वजह से प्रणाली में भी पारदर्शिता भी आएगी।
उत्तर प्रदेश शासनादेश (GO) पोर्टल ऑनलाइन कैसे देखे, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी
लाइफ सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस में जमा करने की सुविधा Facility to Submit Life Certificate)
अभी तक लोगो को यह सर्टिफिकेट सम्बंधित बैंक में जमा करना होता था, जहाँ उनकी पेंशन आती थी| इस वर्ष सरकार द्वारा नियमों में किये गये बदलाव से अब आप अपना जीवन प्रमाण पत्र देश के सभी हेड पोस्ट ऑफिस के जीवन प्रमाण सेंटर यानी कि JPC में जमा कर सकेंगे| दरअसल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करनें का कार्य डाकघर के माध्यम से किया जायेगा| इसके लिए भारतीय डाक विभाग को सरकार की तरफ से आदेशित किया गया है| यहाँ तक कि जिन डाकघरों में जीवन प्रमाण सेंटर नहीं है, वह तत्काल रूप से सेंटर बनाने का आदेश दिया गया है| इसके लिए अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है|
डिजिटल करेंसी क्या होती है | What is Digital Currency in Hindi
जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दस्तावेज (Documents for Making Life Certificate)
- आधार नंबर (Aadhar Number)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- आधार नंबर पेंशन डिसबर्सिंग एजेंसी के साथ पंजीकृत होना चाहिए (Aadhar Number Registered with Pension Disbursing Agency)
जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (How to Apply Life Certificate Online)
1. सर्वप्रथम आपको जीवन प्रमाण पत्र की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाना होगा।
2. अब आपके सामने होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको ऊपर की ओर ‘Get a Certificate’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा|
3. अब आपको एप इनस्टॉल करने के लिए 3 आप्शन पीसी / मोबाइल / टैबलेट शो होंगे, आप जिस डिवाइस पर यह एप डाउनलोड करना चाहते है, उस आप्शन पर क्लिक करे|
4. अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनें के पश्चात कैप्चा कोड भरकर I Agree To Download पर क्लिक करे|
5. ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इस ऐप को ओपन करे और इसमें पूछी गयो जानकारी दर्ज कर submit पर क्लिक करे|
6. अब ऐप द्वारा आपका आधार ऑथराइज किया जाएगा, इसके पश्चात आपको पीडीएफ फॉर्मेट में सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन शो होगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
7. इस प्रकार आपकी डिवाइस पर जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
e-RUPI क्या है | कार्य कैसे करता है | शुरुआत | फायदे
लाइफ सर्टिफिकेट हेल्पलाइन नंबर (Life Certificate Helpline Number)
यदि किसी नागरिक को जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त करनें में किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो यहाँ दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते है| इसके अलावा आप ईमेल के माध्यम से आप अपनी समस्या बता सकते है| हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी इस प्रकार है-
Helpline Number | 1800111555 |
Email ID | [email protected] |
बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी
Pingback: हैलोवीन (Halloween) क्या है | इतिहास | महत्व | मनाने के तरीका