UP Pradhan Panchayat Candidate Oath Ceremony 2021- उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम जारी होनें के अब प्रदेश सरकार ने नये चयनित ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण करनें के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है| आपको बता दें, कि मतगणना के लगभग 20 दिनों बाद अब गाँव की सरकार बनाने वाले निर्वाचित प्रत्याशियों को 25 व 26 मई को वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई जाएगी| ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के गठन के लिए प्रदेश सरकार नें 25 व 26 मई की तिथियाँ निर्धारित की है, जबकि पहली बैठक का आयोजन 27 मई को किया जायेगा| हालाँकि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, कि मतगणना के बाद उम्मीदवारों को शपथ ग्रहण के लिए लगभग बीस दिनों तक इन्तजार करना पड़ा है| ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कब होगा, आईये विस्तार से जानते है?
ग्राम प्रधान, बीडीसी और पंचायत सदस्य को सैलरी कितनी मिलती है?
ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण की जानकारी
विषयसूची
UP Pradhan Panchayat Candidate Oath Ceremony 2021- देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न होनें के पश्चात मतगणना प्रक्रिया 2 मई से प्रारंभ होकर 4 मई तक हुई थी| इसके पश्चात चुनाव में जीतनें वाले प्रत्याशियों को शपथ (UP Pradhan Panchayat Candidate Oath Ceremony)दिलानें के लिए पंचायती विभाग द्वारा प्रस्ताव में 12 मई की तिथि निर्धारित की गयी थी, परन्तु देश में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए यह कार्यक्रम संशोधित कर दिया गया था| इसके उपरांत अब 20 दिनों बाद प्रदेश सरकार नें नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह 25 और 26 मई को उनकी संबंधित ग्राम सभाओं में वर्चुअली आयोजित किया जाएगा|
कोरोना कवच पॉलिसी क्या है | प्रीमियम | बीमा की राशि | समय अवधि
शपथ ग्रहण कार्यक्रम का विवरण
Pradhan Panchayat Candidate Oath Programme-उत्तर प्रदेश शासन नें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण के लिए आदेश जारी कर दिया है। शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, कोरोना के कारण उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए 58176 ग्राम प्रधान और 438277 नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण पंचायत घर, सामुदायिक भवन या फिर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित सीएससी (Common Service Centre) पर कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।
पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 व 26 मई को तथा पहली बैठक के लिए 27 मई की तिथि निर्धारित की गयी है| प्रदेश में शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संपन्न करानें के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गये है| आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है, कि जिलाधिकारी (DM) की ओर से नामित अधिकारी जिले में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायतवार शपथ ग्रहण करवाएंगे| पहली बैठक में ही ग्राम पंचायत की छह समितियां भी गठित होंगी।
कोरोना की जांच कैसे होती है | RT-PCR या मॉलिक्युलर टेस्ट | समय | खर्च
पहली बैठक के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, पंचायत भवन, सामुदायिक केन्द्र या खुले स्थान पर होगी नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक का आयोजन 27 मई को पंचायत भवन, सामुदायिक केन्द्र, स्कूल या खुले स्थान पर की जाएगी| इस बैठक में कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा| आपक बता दें कि एक पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या 9 से 15 तक की होती है। सभी जिलाधिकारी अपने जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे, जिसमें सबसे पहले ग्राम प्रधान का नाम और उसके बाद ग्राम पंचायत सदस्यों के नाम अंकित किये जाएंगे। इस अधिसूचना मी प्रतिलिपि सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय पर चिपकायी जाएगी।
कुछ प्रधान शपथ लेने से रह जायेंगे वंचित
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) में सफलता हासिल करने के बाद भी कई प्रधान शपथ ग्रहण कर प्रधान की कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे| नियमों के मुताबिक, पंचायत में दो तिहाई सदस्यों का होना आवश्यक है, अन्यथा नवनिर्वाचित प्रधान शपथ नहीं ले सकते| हालाँकि हर बार चुनाव के बाद स्थिति ऐसी ही होती है, ऐसे में गांवों का विकास न रुक जाए, इसलिए प्रधानों को शपथ दिला दी जाती है और फिर सदस्यों के चयन के लिए चुनाव किया जाता है|
Pingback: ग्राम प्रधान का नाम और मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे पता करे, यहाँ से जानें पूरा प्रोसेस
Pingback: यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख इलेक्शन डेट जारी, यहाँ देखे पूरी डिटेल
Pingback: उत्तर प्रदेश पंचायत उपचुनाव कब और कैसे होगा, यहाँ से जानें पूरी जानकारी
Pingback: बिहार में सरपंच और मुखिया के अधिकारों में फेरबदल, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल