NAAC (National Assessment and Accreditation Council) क्या है? 2025 अपडेटेड गाइड: Binary Accreditation, PAC, प्रक्रिया और फायदे

NAAC मान्यता अब सिर्फ “A++/A+/A…” वाली CGPA टेबल तक सीमित नहीं रही। 2024 में NAAC ने बड़ा बदलाव करते हुए “Binary Accreditation” (Accredited / Not Accredited) पेश किया है, और आगे “Maturity-Based Graded Levels” का रोडमैप दिया है—यानि संस्थान धीरे-धीरे लेवल-वाइज़ प्रोग्रेस दिखा सकेंगे। नए/यंग कॉलेजों के लिए PAC (Provisional Accreditation for Colleges) भी मौजूद है ताकि वे जल्द मानकीकरण की राह पकड़ सकें। इस पोस्ट में मैं आपको आसान भाषा में बताऊँगी कि 2025 में NAAC कैसे काम करता है, किसे मान्यता चाहिए, PAC क्या है, प्रोसेस क्या है, और वेबसाइट-ट्रांसपेरेंसी जैसी चीज़ें क्यों ज़रूरी हैं।

यूजीसी (UGC) क्या है | UGC फुल फॉर्म | कार्य | मुख्यालय

नैक फुल फार्म (NAAC Full Form in Hindi)

NAAC का फुल फॉर्म “National Assessment and Accreditation Council” है | हिंदी भाषा में इसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एन.ए.ए.सी.) के नाम से जाना जाता है | इस संस्था के द्वारा भारत में उच्च शिक्षा की यूनिवर्सिटी और महाविद्यालयों का मूल्यांकन करके उन्हें मान्यता प्रदान की जाती है | गुणवत्ता की जाँच से शिक्षा का स्तर अच्छा बना रहता है|

NAAC Full Form in EnglishNational Assessment and Accreditation Council
नैक फुल फार्म इन हिंदीराष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) क्या है | विशेषताएं | लाभ | अधिकारिक वेबसाइट

नैक क्या है (What Is NAAC)

भारत में उच्च शिक्षा के लिए अनुदान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC (University Grants Commission) के द्वारा प्रदान किया जाता है | अनुदान देने से पूर्व UGC को यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के मानदंड की जाँच करने की आवश्यकता हुई | इसकी पूर्ति के लिए यूजीसी ने वर्ष 1994 में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की स्थापना की | नैक पूर्ण रूप से यूजीसी द्वारा वित्त पोषित एक स्वायत्त संस्था है | यह संस्था यूजीसी द्वारा निर्धारित यूनिवर्सिटी और कॉलेजों हेतु मानकों की जाँच करता है |

नैक मूल्यांकन क्या है (NAAC Grading System)

नैक मूल्यांकन (NAAC Rating) के अंतर्गत CGPA (Cumulative Grade Point Average) Grading System को अपनाया जाता है | इसमें न्यूनतम ग्रेड 1.5 और अधिकतम ग्रेड 4 है | मूल्यांकन के समय NAAC यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रदान की गयी सुविधाओं के अनुसार उन्हें ग्रेड प्रदान करता है | इसी ग्रेड के अनुसार ही उसे मान्यता प्रदान की जाती है | आप इसे इस टेबल के माध्यम से समझ सकते है-

CGPA (Cumulative Grade Point Average)GradeStatusPerformance of Institute
3.51 – 4.00A++मान्यता प्राप्तVery Good
2.26 – 3.50A+मान्यता प्राप्तVery Good
3.01 – 3.25Aमान्यता प्राप्तVery Good
2.76 – 3.00B++मान्यता प्राप्तGood
2.51 – 2.75B+मान्यता प्राप्तGood
2.01 – 2.50Bमान्यता प्राप्तGood
1.51 – 2.00Cमान्यता प्राप्तSatisfactory
Less than 1.50Dमान्यता प्राप्तUnsatisfactory

नैक मूल्यांकन में जिस संस्थान को A++ प्रदान किया जाता है, उसमें शिक्षा प्रदान करने का स्तर बहुत ही अच्छा होता है | जिस संस्थान को (D) डी प्रदान किया जाता है, उसमें वह स्तर बहुत ही बेकार होता है ऐसे संस्थान को मान्यता नहीं प्रदान की जाती है |

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) क्या है

NAAC क्या है? क्यों ज़रूरी है

NAAC (National Assessment and Accreditation Council) भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) की गुणवत्ता का मूल्यांकन/मान्यता देता है। इसका उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता, प्रक्रियाओं, शिक्षण-अधिगम, रिसर्च, गवर्नेंस और स्टूडेंट सपोर्ट जैसी चीज़ों को स्टैंडर्ड पर लाना है। NAAC, UGC के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है और मुख्यालय बेंगलुरु में है। मंत्रालय का वर्तमान नाम Ministry of Education (MoE) है (पहले MHRD कहलाता था)। naac.gov.in+1


2024 के बाद बड़ा बदलाव: Binary Accreditation + आगे Maturity Levels

  • Binary Accreditation (चल रहा है): संस्थान को अब “Accredited / Not Accredited” की बाइनरी स्थिति मिलती है। यह साफ़-साफ़ बताता है कि संस्था न्यूनतम गुणवत्ता थ्रेसहोल्ड पर खरी उतरती है या नहीं। naac.gov.in+1
  • Maturity-Based Graded Levels (रोडमैप): NAAC ने आगे के लिए लेवल-आधारित ग्रेडिंग का संकेत दिया है जहाँ संस्थान अपनी परिपक्वता/क्वालिटी-स्टेज के हिसाब से लेवल हासिल करेंगे—यह इम्प्रूवमेंट-जर्नी दिखाने में मदद करेगा। (टाइमलाइन/ड्राफ्ट प्रेज़ेंटेशन संदर्भ) naac.gov.in+1
  • पुरानी RAF ग्रेडिंग (A++…C) का संदर्भ: जो HEIs पहले से RAF के तहत मान्य हैं, वे अपनी वैलिडिटी तक वही स्टेटस होल्ड करेंगे; नई/री-एप्लाइ HEIs के लिए बाइनरी रूट सक्रिय है।

नैक मूल्यांकन का आधार (Basis Of NAC Assessment)

नैक मूल्यांकन (NAAC Rating) इस प्रकार करता है-

  • यह सर्वप्रथम पाठ्यक्रम की जाँच करता है और यह देखता है, कि पाठ्यक्रम वर्तमान समय में निर्धारित किये गए मानक या स्टैण्डर्ड के अनुरूप है अथवा नहीं |
  • मूल्यांकन में अनुसंधान, परामर्श और विस्तार करने की क्षमता की जाँच की जाती है|
  • यदि संस्थान में अनुसंधान करने की अच्छी सुविधा होती है, तो उसे अच्छा माना जाता है |
  • नैक मूल्यांकन में छात्रों से संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के विषय में पूछा जाता है यदि छात्र संस्थान की सुविधाओं से संतुष्ट होते है तो इसे अच्छा माना जाता है|
  • यह संस्थान के संगठन और प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी को प्राप्त करता है|
  • छात्र और संस्थान के मध्य अनुशासन किस प्रकार का है नैक के द्वारा जाँच की जाती है|
  • मूल्यांकन में इंस्टीटूशन्स के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाता है |
  • शिक्षा प्रदान करने के समय आवश्यक उपकरण की उपलब्धता की जाँच की जाती है, यह सभी मानक देखने के बाद ही नैक संस्थान द्वारा ग्रेड का निर्धारण किया जाता है|

किसे NAAC मान्यता लेनी चाहिए?

यूनिवर्सिटीज़, कॉलेजेज़, डिपार्टमेंट्स—जो भी HEIs UGC/काउंसिल्स के दायरे में आते हैं और डिग्री/प्रोग्राम ऑफर करते हैं—उन्हें मान्यता पर गंभीरता से फोकस करना चाहिए। मान्यता से:

  • स्टूडेंट्स को विश्वसनीयता मिलती है
  • फंडिंग/ग्रांट/स्कॉलरशिप/टेंडर आदि में सुविधा
  • रैंकिंग/टाई-अप/इंडस्ट्री-कॉलैबोरेशन के मौके
    (प्रत्येक प्रोग्राम के नियामकीय नियम अलग हो सकते हैं—ऑफिशियल नोटिस देखें।) naac.gov.in

2025 में प्रोसेस कैसे दिखता है? (सरल स्टेप-बाय-स्टेप)

नोट: NAAC ने 2024 से प्रक्रियाओं/वर्कफ़्लो में रिफ़ॉर्म्स रोल-आउट किए हैं; इसलिए ताज़ा डेडलाइंस/फॉर्मैट के लिए ऑफिशियल साइट के “Announcements/Manuals” सेक्शन देखें। naac.gov.in+1

1) सेल्फ-असेसमेंट तैयारी

  • आवश्यक दस्तावेज़, डेटा टेम्पलेट्स, नीतियाँ (IQAC, PoS/PoE, फीडबैक, परीक्षा/एग्ज़ामिनेशन, रिसर्च-एथिक्स) व्यवस्थित करें।

2) ऑनलाइन आवेदन

  • Binary Accreditation/PAC—जो भी लागू हो, उसकी ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो के दौरान रजिस्टर/लॉगिन करके फॉर्म भरें।

3) दस्तावेज़ अपलोड + फीस

  • नीतियाँ/रिपोर्ट्स/लैब-इन्फ्रास्ट्रक्चर/फैकल्टी प्रोफाइल/स्टूडेंट सपोर्ट आदि के एविडेंस।

4) असेसमेंट/पीयर-रिव्यू

  • डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी + (जरूरत हो तो) साइट-विज़िट/वर्चुअल-इंटरैक्शन।

5) निर्णय/स्टेटस

  • Accredited / Not Accredited (Binary) या PAC स्टेटस। टाइम-बाउंड वैलिडिटी/री-एप्लिकेशन रूल्स लागू। naac.gov.in

नैक से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न- 1 नैक (NAAC) का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर- इसका मुख्यालय बैंगलोर में है|

प्रश्न- 2 नैक (NAAC) की मान्यता न लेने पर क्या होगा ?

उत्तर- UGC और MHRD (The Ministry of Human Resource Development) के द्वारा नैक के मूल्यांकन को अनिवार्य किया गया है | यदि संस्थान इसकी मान्यता नहीं लेता है तो उसे शिक्षण संस्थान चलाने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी |

प्रश्न- 3 नैक (NAAC) की स्थापना कब की गयी ?

उत्तर- नैक की स्थापना वर्ष 1994 में की गयी थी |

प्रश्न- 4 यूजीसी (UGC) द्वारा अनुदान किसे दिया जाता है ?

उत्तर- जो यूनिवर्सिटी और कॉलेज NAAC से मान्यता प्राप्त किये हुए है केवल उन्हें ही अनुदान के लिए पात्र माना जाता है |

प्रश्न- 5 नैक (NAAC) के मानदंड क्या है ?

उत्तर- नैक (NAAC) के मानदंड इस प्रकार है-

  • Teaching-Learning & Evaluation
  • Institutional Values & Best Practices
  • Research, Innovations & Extension
  • Student Support & Progression
  • Curricular Aspects
  • Infrastructure & Learning Resources
  • Governance, Leadership & Management

NAAC से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करनें हेतु – यहाँ क्लिक करे

नई शिक्षा नीति 2020 क्या है कब लागू होगी ?

4 thoughts on “NAAC (National Assessment and Accreditation Council) क्या है? 2025 अपडेटेड गाइड: Binary Accreditation, PAC, प्रक्रिया और फायदे”

  1. Pingback: भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज 2021 | इंजीनियरिंग | मैनेजमेंट कालेजों की सूची

  2. Pingback: भारत में आईआईटी संस्थान की सूची | List of IIT Institute in India

  3. Pingback: नीट (NEET) परीक्षा क्या है | फुल फॉर्म | योग्यता | परीक्षा पैटर्न | रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top