प्रत्येक व्यक्ति अच्छी से अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहता है, इसके लिए वह बहुत से कोर्स करता है और उच्च स्तर की पढ़ाई करता है | वह व्यक्ति अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी करता है | सरकारी नौकरी में अधिक सुविधाएँ प्रदान की जाती है, और प्राइवेट नौकरी में कम सुविधाएँ प्रदान की जाती है लेकिन नौकरी करते समय स्वास्थ्य अच्छा बना रहे इसके लिए बीमा होना आवश्यक है | प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों को ईएसआई (ESI) के माध्यम से यह सुविधा प्रदान की जाती है | यदि आपको ESI के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर ईएसआई (ESI) क्या होता है, ESI Full Form, लाभ, ESI से उपचार और रजिस्ट्रेशन के बारें में यहाँ विस्तार से जाननें का प्रयास करेंगे|
रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या है | सीआरआर | एसएलआर | पूरी जानकारी
ईएसआई फुल फॉर्म (ESI Full Form in Hindi)
विषयसूची
ESI का फुल फॉर्म Employees State Insurance होता है, हिंदी भाषा में इसे कर्मचारी राज्य बीमा के नाम से जाना जाता है | इसका संचालन ESIC (Employees State Insurance Corporation) अर्थात कर्मचारी राज्य बीमा निगम के द्वारा किया जाता है|
ESI Full Form In English | Employees State Insurance |
ईएसआई फुल फॉर्म इन हिंदी | कर्मचारी राज्य बीमा |
ईएसआई क्या होता है (What Is Employees State Insurance -ESI)
ईएसआई (ESI) एक स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Plan) है | इस योजना के द्वारा प्राइवेट सेक्टर में कार्य कर रहे कर्मचारियों को चिकित्सा और नकद लाभ प्रदान किया जाता है | इस स्वास्थ्य बीमा के कारण कर्मचारी अपने को सुरक्षित महसूस करते है | इसमें यदि कार्य करते समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो ESI के द्वारा उसे लाभ प्रदान किया जाता है |
कोई भी प्राइवेट संस्था जिसमें 10 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्य करते है, वहां पर Employees State Insurance (ESI) योजना को लागू किया जाता है | इसके द्वारा कर्मचारी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान होती है |
इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी को बहुत ही कम अंशदान करना होता है, जिसके बाद वह इस योजना का लाभ आसानी से ले सकता है| कर्मचारियों द्वारा जो धन जमा किया जाता है वह ईएसआई एक्ट 1948 के के द्वारा प्रयोग किया जाता है| Employees State Insurance Corporation (ESIC ) भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्य करता है|
आईपीओ(IPO) क्या है | कैसे निवेश करें
ईएसआई के लाभ (Benefit Of ESI)
ESI के लाभ इस प्रकार है-
1.चिकित्सा लाभ (Medical Benifit)
इसके अंतर्गत कर्मचारी एवं उसके परिवार को प्रथम दिन से ही चिकित्सा लाभ प्रदान किया है | ईएसआई से वह डिस्पेंसरी से दवाइयां और हॉस्पिटल में उपचार का लाभ ले सकते है|
2.मातृत्व लाभ (Maternity Benifit)
महिला कर्मचारी को गर्भावस्था में 26 सप्ताह तक अवकाश प्रदान किया जा सकता है | इस दौरान महिला कर्मचारी के वेतन में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जा सकती है |
3.कर्मचारी के आश्रितों को लाभ (Benefits To Dependents Of The Employee)
ESI के द्वारा यदि कर्मचारी को कार्य करते हुए चोट लग जाती है और उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके आश्रितों को मासिक भुगतान देकर लाभ पहुंचाया जाता है|
4.असमर्थता होने पर (Disablement Condition)
जब किसी कर्मचारी को चोट लग जाती है और वह अस्थाई रूप से अक्षम हो जाता है, तो उसे इसका लाभ दिया जाता है | यदि स्थायी अक्षम हो जाता है तो उसे जीवन भर अक्षमता लाभ प्रदान किया जाता है |
5.बेरोजगार भत्ता (Unemployment Allowance)
यदि कर्मचारी को चोट लगने के कारण आंशिक हानि होती है, तो उसे अधिकतम 24 महीने मासिक नगद भत्ता प्रदान किया जाता है|
ईएसआई से उपचार कैसे होता है (How Is ESI Treated)
आप कंपनी के कार्ड को दिखा कर आम बीमारियां जैसे सर्दी, खांसी, जुकाम की दवाइयां आसानी से ले सकते है | यदि आपका कोई ऑपरेशन होना है या बड़ी बीमारी है, तो आपको ESI हॉस्पिटल में भर्ती के लिए FORM 4 को भरना होगा | इसके बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में अपना या परिवार के सदस्य का इलाज करा सकते है|
QR कोड क्या है ठगों से कैसे रहें सावधान | QR Code Scams
नए कर्मचारी ईएसआई रजिस्ट्रेशन कैसे करे (ESI Registration For New Employee)
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – ESIC New Employee registration
2. इसके बाद आपको वहां लॉगिन के विकल्प पर जाकर अपने Username तथा Password का उपयोग करते हुए Captcha डालकर लॉगिन करना है।
3. अन्य सभी अनावश्यक Tabs को क्लोज कर दीजिए
4. EMPLOYEE कॉलम के अंदर REGISTER NEW IP पर क्लिक करे
5. आपकी कंपनी के Employer/Subunit Code Number वहां आपको स्वतः ही दिख जाएगा
6. यदि आपके कर्मचारी का पहले से ही अपनी पुरानी कंपनी में ESI अकाउंट है, तब IS IP ALREADY REGISTERED के विकल्प में Yes पर क्लिक करे
7. यदि पुरानी कंपनी में अकाउंट नहीं है, तो No पर क्लिक करे
8. अब आपके सामने EMPLOYEES REGISTRATION FORM-1 ओपन होगा , यहां पर आपको अपनी सही जरूरी डिटेल्स आधार कार्ड के अनुसार अंकित करना है
9. पॉइंट नंबर 10 (Dispensary) सबसे महत्वपूर्ण मापदंड है, जिसे आपको सावधानी पूर्वक दर्ज करना है
10. पॉइंट 13, 14 तथा 15 में आपको अपनी सारी डिटेल्स बिलकुल सटीक भरनी होगी, जैसे DETAILS OF NOMINEE, FAMILY PARTICULARS OF INSURED PERSON and DETAILS OF BANK ACCOUNT OF INSURED PERSON आदि।
11. Declaration के लिए आपको CHEK BOX पर क्लिक करना होगा।
12. इसके बाद Submit पर क्लिक कर दीजिए
अपना आधार कैसे अपलोड करे (How To Upload Aadhar On ESIC Portal)
- EMPLOYEE कॉलम के अंदर आपको BULK ID AADHAR UPLOAD के आप्शन पर क्लिक करना है
2. आपके सामने एक EXCEL FILE खुल जाएगी, इसमें आपको सम्बंधित व्यक्ति का नाम तथा आधार कार्ड डिटेल्स भरनी होगी
3. इसके बाद SAVE पर क्लिक कीजिए
महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information)
1.किसी नये कर्मचारी की ESIC Registration प्रक्रिया पूरी होनें के पश्चात PRINT COUNTER FOIL पर क्लिक करना होगा, इससे कर्मचारी का एक अस्थायी मेडिकल कार्ड मिल जाएगा।
2.इस अस्थायी मेडिकल कार्ड की वैधता सिर्फ 2 माह के लिए होती है, इसके पश्चात कर्मचारी ESIC Dispensaries पर केवल अपना आधार कार्ड दिखाकर स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है|
शेयर मार्केट (Share Market in Hindi) क्या है? जानिए हिंदी में।
Pingback: ब्लैक फंगस क्या है | किसे खतरा है | लक्षण | जोखिम कैसे कम करें? » परिभाषाएँ और व्याख्या हिंदी में