अफिलिएट मार्केटिंग क्या है? अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

अगर आपने कभी भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचा होगा, तो आपके सामने Affiliate Marketing का नाम जरुर सामने आया होगा। आप में से बहुत लोग जो यह आर्टिकल पढ़ रहे है, वो यह जानना चाहते होंगे कि Affiliate Marketing क्या है? और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे। आपको करना कुछ नहीं है, बस इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है और आपके मन में आ रहे सारे सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे। तो आईये जानते है, कि अफिलिएट मार्केटिंग क्या है? अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | ऑनलाइन काम कैसे खोजे | मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉप 5 तरीके

अफिलिएट मार्केटिंग क्या है (What is Affiliate Marketing?)

Affiliate Marketing का मतलब होता है, आप किसी क्लाइंट के किसी प्रोडक्ट को कस्टमर को बेचने में उनकी सहायता करते है और उसके बदले आपको कमीशन मिलता है।

इस प्रोसेस को ही अफिलिएट मार्केटिंग कहते है। अफिलिएट मार्केटिंग कई प्रकार की होती है, जिसमे डिजिटल अफिलिएट मार्केटिंग, एप्लिकेशन अफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट  अफिलिएट मार्केटिंग और भी कई प्रकार के अफिलिएट मार्केटिंग शामिल है।

आप अफिलिएट मार्केटिंग से कई तरह से जुड़ सकते है। अगर आप क्रिएटर है, तो आप अपने विडियोज के द्वारा किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है। जिसके बदले अगर वहां से किसी भी प्रकार की कोई सेल हुई तो, आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में मिल जाएगा।

अगर आपकी स्किल सेल्स में है, तो आप किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट किसी कस्टम को पिच करके उस कस्टमर से वो प्रोडक्ट खरीदवा लेते है तो आपको उस सेल्स पर भी कुछ प्रतिशत का कमीशन मिलता है।

आज कल तो अफिलिएट मार्केटिंग में आपको प्रोडक्ट को फिजिकली देखने की भी जरूरत नहीं होती। आज कल के समय में ऐप अफिलिएट मार्केटिंग भी काफ़ी चलन में है।

ऐप अफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी ऐप डेवलपर को उनके ऐप को प्लेस्टर पर टॉप पर रैंक करवाने या फिर उनके ऐप के डाउनलोड्स के नंबर बढ़ाने के लिए अफिलिएट मार्केटिंग करते है। जिसके बदले आपको कुछ अमाउंट आपको दिया जाता है।

अगर आपको अफिलिएट मार्केटिंग के अंदर सफल होना है, तो आपको कुछ नही बस थोड़ी कम्युनिकेशन स्किल, थोड़ी सी सेल्स स्किल्स, और बहुत ज्यादा कनेक्शन की जरूरत होती है। अगर आपके आप यह सब है, तो आप अफिलिएट मार्केटिंग के फील्ड में ज़रूर सफल हो जायेंगे।

दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे वाली नौकरी कौन सी है

अफिलिएट मार्केटिंग के बेनिफिट (Affiliate Marketing Benefits)

अफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे की बात करें, तो इसके बारे में हमने नीचे लिखा हुआ है।

1. अफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी कंपनी को ज्वाइन करने की जरूरत नही होती ना ही आपके ऊपर कोई होता है जिसके ऑर्डर आपको फॉलो करने पड़े। आप अपने खुद के बॉस होते है।

2. अफिलिएट मार्केटिंग आप घर बैठें बैठे भी कर सकते है, इसके लिए आपको किसी ऑफिस में जा कर प्रतिदिन 8 से 9 घंटे समय नहीं बिताना पड़ता।

3. अगर आप विद्यार्थी है, तो आप अफिलिएट मार्केटिंग को पार्ट टाइम काम के तौर पर करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है और उसके द्वारा अपना खर्चा खुद ही उठा सकते है। जो आपके लिए और आपके मां पापा दोनो के लिए बड़ी ही गर्व की बात होती हैं। जब आप अपनी जिम्मेदारी खुद ही निभा रहे होते है।

5. अफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको पहले किसी भी प्रकार का कोई कोर्स नही करना पड़ता, आप अपना काम कभी भी शुरू कर सकते हैं। आप जैसे जैसे यह काम करने लगते आपको खुद ही अनुभव होने लगता है, जिसके बाद आप धीरे धीरे खुद ही अच्छे अफिलिएट मार्केटर बन जाते है।

6. अफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की कोई जरुरत नहीं पड़ती और अगर कभी पड़ती भी है, तो उस इन्वेस्टमेंट के रिटर्न्स काफी ज्यादा आते है।

NFT क्या है, इसका फुलफॉर्म और ये कैसे काम करता है? | साधारण इमेज से बनायीं गई NFT 512 करोड़ में बिकी।

अफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है (How does Affiliate Marketing Work?)

जब आप किसी प्रोडक्ट को चुनते है अफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए तो उसके साथ साथ आपको एक अफिलिएट लिंक या आईडी दी जाती है।

जिसके द्वारा यह गिना जाता है, कि आपने कितने प्रोडक्ट सेल की है। हर अफिलिएट मार्केटर की अफिलिएट आईडी या लिंक अलग-अलग होती है, वो एक प्रकार से उनकी पहचान होती है कि यह सेल उस व्यक्ति के द्वारा ही की गई है। इसी प्रकार अफिलिएट मार्केटिंग काम करता है।

अफिलिएट मार्केटिंग कैटेगरी (Affiliate Marketing Category)

अब आप सोच रहे होंगे की यह कैटेगरी क्या है? जब भी कोई अफिलिएट मार्केटर किसी अफिलिएट प्रोग्राम को चुनता है, तो वो सबसे पहले उस प्रोग्राम की कैटेगरी देखता हैं।

कैटेगरी का मतलब होता है, कि आपका प्रोडक्ट क्या है? आपका प्रोडक्ट किस चीज से सम्बंधित हैं। अगर आपको एक अच्छा अफिलिएट मार्केटर बनना है, तो आपको सबसे पहले एक अच्छा कैटेगरी ढूंढना होगा क्योंकि वही आपको इस फील्ड में सफलता का राज है।

डिजिटल करेंसी क्या होती है | What is Digital Currency in Hindi

अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Affiliate Marketing?)

अब तक जो भी आपने पढ़ा तो आपको समझ आ गया होगा कि अफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती हैं। अफिलिएट मार्केटिंग में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज़ होता है आपका प्रोडक्ट अगर आप क्लाइंट के प्रोडक्ट को उसके कस्टमर तक ले जाने में सफल हो गए तो आप बीच का कमीशन कमा लेंगे अन्यथा आपको दुबारा कोशिश करनी पड़ेगी और इसी प्रकार आप अफिलिएट मार्केटिंग में पैसे कमा सकते है।

दैनिक जीवन खर्च से पैसे कैसे बचाये? पैसे कैसे बचाएं – Paise Kaise Bachaye – बचत कैसे करें

शेयर मार्केट (Share Market in Hindi) क्या है? जानिए हिंदी में।

F.A.Q.

1. क्या आप बिना किसी कंपनी को ज्वाइन किए अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है ?

हां जी आप बिना किसी कंपनी को ज्वाइन किए बिना भी अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

2. अफिलिएट मार्केटिंग में नीच क्या होता है?

अफिलिएट मार्केटिंग में नीच का मतलब होता है कि आपका प्रोडक्ट किस कैटेगरी से संबंधित है।

3. अफिलिएट आईडी क्या होती है?

जब भी कोई अफिलिएट मार्केटर कोई अफिलिएट प्रोग्राम चालू करता है किसी एक नीच के लिए तो शुरुवात मैं उन्हे एक अफिलिएट आईडी प्रदान की जाती है। जिसके द्वारा क्लाइंट यह देखता है, कि उस व्यक्ति ने कितने सेल्स किए और उस आधार पर फिर उनका कमीशन तैयार किया जाता है।

आईपीओ (IPO) क्या है | कैसे निवेश करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top