उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है| दरअसल यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP National Health Mission- UP NHM) की ओर से राज्य के सभी 75 जिलों में एएनएम (Auxiliary Nursing and Midwife -ANM) के कुल 5000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन भर्तियों के लिए यह नोटिफिकेशन यूपी गवर्नमेंट की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) द्वारा जारी किया गया है| आपको बता दें, कि ऑग्जीलियरी नर्सिंग एंड मिडवाइफ अर्थात एएनएम के पदों पर होनें वाली यह नियुक्तियां संविदा के आधार पर की जाएँगी| यूपी ANM के 5000 पदों पर भर्ती कैसे होगी, इसके लिए योग्यता, आयु, सैलरी और ऑनलाइन आवेदन के बारें में आपको यहाँ पूरी जानकारी दी जा रही है|
जीएनएम और एएनएम क्या है | योग्यता | कोर्स | वेतन | अंतर
UP ANM Recruitment 2021 Details (At a Glance)
विषयसूची
विभाग का नाम | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (NHM UP) | |
भर्ती बोर्ड का नाम | एनएचएम उत्तर प्रदेश | |
पद का नाम | एएनएम (ANM) | |
कुल पदों की संख्या | 5000 पद | |
मासिक वेतन | 12,128 रुपये प्रतिमाह | |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन | |
स्थान | उत्तर प्रदेश | |
आधिकारिक साइट | www.upnrhm.gov.in |
फार्मासिस्ट (Pharmacist) कैसे बने | पाठ्यक्रम | योग्यता | सैलरी की पूरी जानकारी
यूपी एएनएम के 5000 पदों पर भर्ती की जानकारी (UP ANM Recruitment Notification for 5000 Posts)
नेशनल हेल्थ मिशन की ओर से एएनएम (ANM) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 10 सितम्बर को जारी किया गया था| इसके बाद से ही राज्य के युवाओं में इस सरकारी नौकरी को लेकर काफी उत्साह देखनें को मिल रहा है| यूपी एनएचएम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पांच हजार एएनएम (Five Thousnads ANM) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 सितंबर 2021 से होगी तथा आवेदन करनें की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 निर्धारित की गयी है|
सबसे ख़ास बात यह है, कि इन भर्तियों के लिए आवेदकों को किसी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है| हालाँकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होनें की तिथि अभी घोषित नही की गयी है| इस भर्ती से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर विजिट कर सकते है|
नीट (NEET) परीक्षा क्या है | फुल फॉर्म | योग्यता | परीक्षा पैटर्न | रजिस्ट्रेशन
यूपी एएनएम भर्ती हेतु शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for UP ANM)
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ऑग्जीलियरी नर्सिंग एंड मिडवाइफ अर्थात एएनएम में में 2 वर्षीय प्रमाणित डिप्लोमा होना आवश्यक है| इसके अतिरिक्त राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकृत अभ्यर्थी इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है|
यूपी एएनएम भर्ती हेतु आयु (Age for UP ANM)
विज्ञापन के मुताबिक, एएनएम पदों पर आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु के कोई विवरण नही दिया गया है, परन्तु अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है| इसके साथ ही आवेदकों साथ की आयु विज्ञापन प्रक्राशन की तिथि को 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों की आयु की गणना 15 सितंबर 2021 के आधार पर की जाएगी| इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को नियम के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी|
रेड क्रॉस (Red Cross) क्या है | स्थापना | उपयोगिता | Red Cross Society In India
यूपी एएनएम भर्ती हेतु आवेदन शुल्क (Application Fee for UP ANM)
यूपी एएनएम पदों पर आवेदन करनें वाले आवेदकों को इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा अर्थात आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए निशुल्क है|
यूपी एएनएम सैलरी (UP ANM Salary)
एएनएम पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी| इसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 12 हजार 128 रुपये मानदेय प्राप्त होगा| इस भर्ती से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आप आप यूपी एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी विस्तृत रूप से प्राप्त कर सकते हैं|
यूपी एएनएम भर्ती चयन प्रक्रिया (UP ANM Recruitment Selection Process)
उत्तर प्रदेश में संविदा के आधार पर एएनएम पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test), शॉर्ट लिस्ट (Short List), मेडिकल जाँच (Medical Examination) और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के आधार पर किया जायेगा|
मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैसे बने | योग्यता | कोर्स | चयन प्रक्रिया | प्रमुख शिक्षण संस्थान
यूपी एएनएम भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Application Process for UP ANM)
एएनएम के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 को रात्रि 12.01 से प्रारंभ होगी|
1. ऑनलाइन अवेदन के लिए आपको UP NHM की अधिकारिक वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा|
2. होम पेज पर आपको इस भर्ती से सम्बंधित लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करे |
4. इस प्रकार आपकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी |
दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत यदि आपको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, तो आपको इन दस्तावेजों की मूल प्रतियां लाना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-
- 10वीं मार्कशीट (10th Marksheet)
- 12वीं की मार्कशीट (12th Mark Sheet)
- एएनएम डिग्री फाइनल मार्कशीट (ANM Degree Final Mark Sheet)
- राज्य नर्सिंग परिषद पंजीकरण / आवेदन पावती (State Nursing Council Registration/ Application Acknowledgement)
- आधार कार्ड (आधार Card)
- अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (Physical Disabled Certificate – EWS)
- शारीरिक विकलांग प्रमाण पत्र
महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)
यूपी एएनएम भर्ती 2021 शॉर्ट नोटिस देखनें हेतु | यहाँ क्लिक करे |
यूपी एनएचएम अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
बीसीए कैसे करे | योग्यता | कोर्स | फीस | सैलरी | पूरी जानकारी
Pingback: जीएनएम और एएनएम क्या है | योग्यता | कोर्स | वेतन | अंतर
Pingback: मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैसे बने | योग्यता | कोर्स | चयन प्रक्रिया | शिक्षण संस्थान
Pingback: स्टाफ नर्स के 2445 पदों पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, यहाँ पढ़े पूरी डिटेल