जैसा की आप सब जानते है, कि पिछले कुछ समय से इंश्योरेंस का महत्व बहुत तेजी से बढ़ा है | इसमें सबसे अधिक प्रभावित करनें वाली चीज कोरोना महामारी है| हालांकि, कुछ लोग जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने पर कम ध्यान देते हैं| वर्तमान समय में बीमा पॉलिसी का होना बहुत जरुरी है | यदि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) से कोई पॉलिसी ली है, तो आप फ्री में शानदार क्रेडिट कार्ड (Credit Card) प्राप्त कर सकते हैं। LIC अपनें ग्राहकों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की स्कीम लांच करती रहती है| इसी क्रम में LIC नें अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम शुरू की है, जिसके अंतर्गत वह अपनें ग्राहकों और एजेंटों को मुफ्त में क्रेडिट कार्ड प्रदान करेगी | यदि आप भी LIC का क्रेडिट कार्ड फ्री में प्राप्त करना चाहते है, तो एलआईसी क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Reward Points की पूरी जानकारी|
e-RUPI क्या है | कार्य कैसे करता है | शुरुआत | फायदे
एलआईसी क्रेडिट कार्ड क्या है (LIC Credit Card Information)
विषयसूची
जीवन बीमा पॉलिसी (Life Insurance Policy) अर्थात एलआईसी (LIC) अपनें ग्राहकों के लिए एक आकर्षक (Attractive) सुविधा लेकर आई है | यदि आपनें LIC की कोई भी पॉलिसी ले रखी है, तो आप बिल्कुल फ्री में क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। जैसा कि आप जानते है, LIC Cards Services Limited और IDBI Bank ने मिलकर रुपे क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट एक्लैट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड और ल्यूमिन प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड को जारी किया है|
आपको बता दें, कि यह दोनों प्रकार के क्रेडिट कार्ड आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank ) द्वारा संचालित हैं| एलआईसी (LIC) का कोई भी पॉलिसी ग्राहक इस कार्ड को मुफ्त में बनवा सकता है| LIC द्वारा दिए जानें वाले Credit Card की वैधता 4 साल निर्धरित की गयी है| इसके साथ ही किसी पॉलिसी होल्डर द्वारा प्रीमियम का भुगतान करनें पर उन्हें रिवार्ड पॉइंट भी मिलेंगे|
Debit Card और Credit Card क्या है | अंतर | लाभ | कार्य कैसे करता है
एलआईसी क्रेडिट कार्ड किसे मिलेगा (Who Will Get LIC Credit Card)
शुरूआती दौर में एलआईसी नें क्रेडिट कार्ड अपनें एजेंटों, कर्मचारियों और पॉलिसी धारक को ध्यान में रखते हुए जारी किया जा रहा है| इसका मतलब, यदि आपके पास भारतीय जीवन बीमा निगम की कोई भी पॉलिसी है, तो आपको यह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बिल्कुल मुफ्त में मिल जायेगा | फिलहाल एलआईसी क्रेडिट कार्ड पॉलिसी होल्डर (Lic Credit Card Policy Holder),एजेंट और सहायक कंपनियों / सहयोगियों के लिए जारी किया जा रहा है, इसे बाद में आम जनता के लिए जारी किये जानें की संभावना है |
एलआईसी क्रेडिट कार्ड फीस क्या है (What Is LIC Credit Card Fee)
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) द्वारा संचालित एलआईसी क्रेडिट कार्ड (LIC Credit Card) को प्राप्त करनें के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा अर्थात यह निशुल्क है| इस कार्ड के लिए ग्राहकों को तिमाही, छमाही या साल में उनसे किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा |
बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे कैसे निकाले, कार्ड-लेस कैश विड्रॉल इन हिंदी
एलआईसी क्रेडिट कार्ड के लाभ (Benefits of LIC Credit Card)
एलआईसी (LIC) अर्थात भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) द्वारा जारी किये जानें वाले क्रेडिट कार्ड से आपको अनेक प्रकार के फायदे मिलेंगे, जो इस प्रकार है:-
1. वेलकम बोनस प्वाइंट का फायदा (Welcome Bonus Point Benefit)
एलआईसी (LIC) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank ) द्वारा संचालित ल्युमिन (Lumin) और एक्लैट (Eclat) क्रेडिट कार्ड जारी होनें की तिथि से 2 महीने के अन्दर दस हजार रुपये (10000 Rs.) खर्च करने पर कार्डधारक को क्रमशः 1000 और 1500 वेलकम बोनस डिलाइट पॉइंट मिलेंगे | कार्ड होल्डर बोनस डिलाइट पॉइंट का उपयोग विभिन्न प्रकार की लाइफ से जुड़ी चीजें या किसी अन्य कार्य के लिए कर सकते है |
2. मुफ्त बीमा कवरेज (Free Insurance Coverage)
LIC द्वारा ग्राहक को मिलनें वाले क्रेडिट कार्ड का उपयोग करनें पर उनको मुफ्त बीमा कवरेज की सुविधा मिलेगी | आपको बता दें, कि इसमें व्यक्तिगत दुर्घटना (Personal Accident), दुर्घटना बीमा कवर (Accident Insurance Cover) अर्थात दिव्यांगता इसके आलावा जीरो लॉस्ट कार्ड देयता का लाभ मिलता है। इस LIC के अंतर्गत आपको इंश्योरेंस का लाभ तभी मिलेगा, जब कार्डधारक द्वारा बीमा क्लेम की तारीख से 3 महीने के अन्दर कार्ड का उपयोग कर लिया गया हो |
रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट क्या है | सीआरआर | एसएलआर
3. ईंधन सरचार्ज में छूट (Fuel Surcharge Waiver)
जैसा की आप जानते है, आज के समय में लगभग सभी लोग दो पहिया (BIKE) या चार पहिया वाहन (CAR) का प्रयोग करते है | यदि अपनें वाहनों में पट्रोल भरवाने के लिए इस कार्ड का प्रयोग करते है, हालाँकि इसकी न्यूनतम सीमा 400 रुपए या इससे अधिक का उपयोग करनें पर 1% फ्यूल चार्ज में छूट प्राप्त होगी | और खास बात यह है, कि कार्डधारक 3 हजार से अधिक लेनदेन करनें पर वह इस लेनदेन को ईएमआई (EMI) में परिवर्तित कर सकते हैं|
4. एयरपोर्ट लाउंज की फैसिलिटी (Airport Lounge Facilities)
LIC IDBI के एक्लेट कार्डधारकों को डोमेस्टिक और International Airports पर कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस (Complimentary Lounge Access) की सुविधा रूपे से मिलती है। कंपनी नियम के अनुसार एयरपोर्ट की सूची और अन्य जानकारी के लिए Bank की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |
5. पारिवारिक सदस्यों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा (Credit Card Facility To Family Members)
दोनों प्रकार के एलआईसी (LIC) द्वारा मिलनें वाले क्रेडिट कार्ड में एड ऑन (Add on Card) की सुविधा प्रदान की गयी है। यदि आप पालिसीधारक है, और आप अपनें नाम पर क्रेडिट कार्ड को बिना किसी शुल्क पूर्ति के प्राप्त कर सकते है| इसके अलावा आप अपने फैमिली मेम्बर जैसे – पत्नी, बच्चे आदि को मिलाकर अधिकतम दो एड ऑन कार्ड इश्यू सकते हैं। सबसे खास बात यह है, कि इस कार्ड को इश्यू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होगी|
QR कोड क्या है ठगों से कैसे रहें सावधान | QR Code Scams
एलआईसी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स कैसे मिलेंगे (LIC Credit Card Reward Points Information)
- एलआईसी क्रेडिट कार्ड के जरिए यदि आप 400 रुपए या उससे अधिक का लेनदेन करते हैं, तो फ्यूल सरचार्ज के रूप में 1% की छूट दी जाती है|
- अगर आप एलआईसी क्रेडिट कार्ड के द्वारा 3 हजार से ज्यादा का लेन-देन करते हैं, तो उसे आसानी से आसान किश्तों में यानी EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं|
- इस एलआईसी क्रेडिट कार्ड पर दुर्घटना बीमा भी कवर करता है अर्थात यदि कार्ड धारक की अकस्मात दुर्घटना या नार्मल डेथ हो जानें पर LIC कवर, क्रेडिट शील्ड कवर और जीरो लॉस्ट कार्ड समेत अन्य आकर्षक बीमा कवरेज का लाभ नामिनी को दे दिया जाता है|
- इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर धारक को वेलकम बोनस प्वाइंट भी मिलता है| जितनी बार आप खरीदारी करने के लिए अपना क्रेडिट कार्ड स्वाइप करेंगे तो रिवॉर्ड पॉइंट आपके खाते में जमा हो जाएंगे |
- जिस दिन कार्ड आपको मिलेगा उससे 3 महीनो के अंदर तक यदि आप 10 हजार रुपए खर्च करेंगे तो 1 हजार या 1500 का वेलकम बोनस डिलाइट पॉइंट दिया जाता है|
- इस क्रेडिट कार्ड से आप अपनी लाइफस्टाइल की या अन्य चीजों को खरीदने के लिए रिडीम करवा सकते हैं|
मेट्रो स्मार्ट कार्ड (Metro Smart Card) क्या है | लाभ | रिचार्ज | यूज कैसे करें
Pingback: एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन कैसे चेक करें | शिकायत | स्टेटस | पूरी जानकारी