प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या है | पात्रता | लाभ | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास जारी है| किसानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार की योजनायें लांच की जाती है| फसलों की अच्छी पैदावार के लिए कृषक के समक्ष सबसे बड़ी समस्या सिंचाई की होती है, क्योंकि किसानों को जब सिंचाई के लिए पानी आवश्यकता होती है, तो उन्हें बिजली नहीं मिल पाती है| ऐसे में किसान डीजल ईंजन द्वारा खेतो में सिंचाई करते है| जिससे किसानों की आय का एक भाग सिंचाई में ही चला जाता है, इस प्रकार अधिक परिश्रम करनें के बावजूद भी फसलों से लाभ नहीं अर्जित कर पाते है| किसानों की इस समस्या को देखते हुए सरकार नें प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना लांच की है| आईये जानते है, कि प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या है, रजिस्ट्रेशन, पात्रता और लाभ की पूरी जानकारी|

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2021 | पात्रता | दस्तावेज | आवेदन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या है (What Is PM Solar Panel Scheme)

केंद्र सरकार नें किसानों की आय को दोगुना करने तथा किसानों को उर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करने के लिए तथा अक्षय (सौर) ऊर्जा को बढ़ाने के लिए वर्ष 2018–19 में प्रधानमंत्री-किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के नाम से शुरुआत की है| प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना को सरकार द्वारा कुसुम योजना का नाम दिया गया है| इस योजना के माध्यम से किसान दो तरह से लाभ प्राप्त कर सकते है| डीजल ईंजन के स्थान पर सोलर पैनल से चलने वाले पंप से सिंचाई करने के साथ ही सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली को विभिन्न बिजली कंपनियों को बेच कर अतिरिक्त अपनी आय बढ़ा सकते है|

कुसुम योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60 प्रतिशत राशि देगी, तथा किसानों को 30 प्रतिशत राशि बैंक द्वारा ऋण के रूप में दी जाएगी । केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की रकम देगी। सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10% राशि का भुगतान करना होगा। सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाए जाएंगे। कुसुम योजना के अंतर्गत 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए 5 एकड़ जमीन की जरुरत होती है, अर्थात 1 एकड़ जमीन 0.2 मेगा वाट बिजली उत्पन्न करती है।

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2021, कैसे करे ऑनलाइन आवेदन?

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य (Purpose Of PM Kusum Scheme)

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सशक्त बनानें के साथ ही आय के अतिरिक्त साधन उपलब्ध कराना है| सरकार नें 2022 तक देश में 3 करोड़ पंपों को (बिजली या डीजल) की जगह सौर ऊर्जा से चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है| योजना के पहले चरण में डीजल और बिजली से चलनें वाले 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा। यह योजना किसानों को दोहरा लाभ देगी।

सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली मिलने के साथ ही किसान अतिरिक्त बिजली बना कर ग्रिड को भेजेंगे, जिससे उनकी अतिरिक्त आय होगी| यदि आप अपनी 5 एकड़ जमीन पर 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाते हैं तो आपको बिजली कंपनियों द्वारा 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से दिया जाएगा तथा 1 वर्ष में 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट 11 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन करता है|

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) क्या है?

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना हेतु दस्तावेज (PM Solar Panel Scheme Documents)

  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant’s Aadhar Card)
  • आवेदक के पत्र व्यवहार का पूरा पता (Full Address of Correspondence of The Applicant)
  • किसान की भूमि के दस्तावेज- खसरा, खतौनी (Farmer’s Land Documents- Khasra, Khatauni
  • बैंक खाते की पासबुक (Bank Account Passbook)
  • आवेदक की लेटेस्ट फोटो (Latest Photo of Applicant)
  • आवेदक का मोबाइल नंबर (Applicant’s Mobile Number)
  • घोषणा पत्र (Manifesto)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है | पात्रता | दस्तावेज़ | आवेदन प्रकिया

योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Scheme Related Information )

1.एक किलोवाट के सोलर पैनल के लिए 10 वर्ग मीटर की आवश्यकता होती है।

2. बिजली कंपनियों द्वारा 30 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान किया जायेगा।

3. एक मेगा वाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए 5 एकड़ जमीन चाहिये।

4. एक वर्ष में 1 मेगा वाट का सोलर प्लांट 11 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करने में सक्षम है, इस प्रकार एक वर्ष में आपको 3.30 लाख रुपये की आय प्राप्त होगी।

5. किसानों को कुल लागत का 60% सब्सिडी तथा 30% लोन मिलेगा, उन्हें सिर्फ 10% राशि ही अपने पास से खर्च करनी होगी।

6. सोलर प्लांट लगवाने के लिए जमीन विद्युत् सब-स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए।

7. सोलर पम्प लगवाने के लिए सब-स्टेशन से दूरी का कोई प्रतिबन्ध नहीं है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है | लाभ | पात्रता | दस्तावेज | ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (PM Solar Panel Scheme Registration Process)

यदि आप प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना 2021 में आवेदन करना चाहते है, इसके लिए आपको MNRE की ऑफिशियल वेबसाइट https://mnre.gov.in पर दिए गए दिशा-निर्देश को पढ़ कर पालन करना होगा। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना (Pradhan mantri Solar Panel Yojana) में आवेदन हेतु कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है। इस सम्बन्ध में जैसे ही किसी प्रकार की सुचना प्राप्त होती है , वैसे ही हम इस अपनें लेख  के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने का भरपूर प्रयास करेंगे।

सब्सिडी (Subsidy) किसे कहते हैं | Subsidy के प्रकार | गणना कैसे की जाती है

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना हेल्पलाइन नंबर (PM Solar Panel Scheme Helpline Number)

यदि आप सोलर पैनल योजना से सम्बन्धित किसी प्रकार कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो राज्य के नागरिक हेल्पलाइन नंबर – 011-2436-0707, 011-2436-0404 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी ईमेल आईडी पर भी मेसेज कर सकते हैं।

स्माम (SMAM) किसान योजना क्या है

1 thought on “प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या है | पात्रता | लाभ | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

  1. Pingback: एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 क्या है | पात्रता | लाभ | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top