ऑनलाइन गेम्स, लाइव गेम स्ट्रीमिंग, मनोरंजन के साथ पैसे भी कमाए, जानिए कैसे ?

आपने यूट्यूब पर कुछ ऐसे विडिओ जरूर देखे होंगे जिनको देखकर ऐसा लगता है की किसी ने गेम खेलते खेलते उसे रिकॉर्ड कर लिया और यूट्यूब पर डाल दिया। काफी हद तक ऐसा ही होता है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए हमने एक अलग लेख लिखा है डिटेल में पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे गेम स्ट्रीम कर मनोरंजन के साथ साथ पैसे भी कमाए। यूट्यूब पर आपने लोगो को गेम खेलते हुए देखा होगा। क्या आपने कभी सोचा है कि वो लोग क्या कर रहे है तो आपको बता दे वो लोग उस समय गेम की लाइव स्ट्रीमिंग (Live game Streaming) कर रहे होते है? अगर आप सोचते होंगे कि कोई व्यक्ति क्या live Game Streaming से पैसा कमा सकता है? तो इसका जवाब हां है? और आप भी काफी अच्छा खासा पैसा Game Streaming करके कमा सकते है? अगर आप Live game Streaming या Live stream से पैसा कामना चाहते या फिर इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं।

लाइव या ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग कैसे करते है ? (Live game streaming kaise karte hai?)

यदि आप भी Live game Streaming करना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जिसके माध्यम से आप Live game Streaming कर सकते है। अगर आप फ्री प्लेटफार्म में सोच रहे है तो आप यूट्यूब स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है। यूट्यूब के माध्यम से Live game Streaming करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई फीस या चार्ज देने की कोई जरूरत नही होती है।

लाइव गेम स्ट्रीमर कैसे बने ? (How to become Game streamer in hindi)

यह युवाओ के द्वारा सबसे जयदा पुछा जाने वाला प्रश्न है Live Game Streamer बनने के किये आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा।

  1. लाइव गेम स्ट्रीमर (Live game streamer) बनने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोर्स या सर्टिफिकेट की जरूरत नही होती है जो की बहुत अच्छी बात है और इसका मतलब यह हुवा कोई भी व्यक्ति गेम स्ट्रीमर बन सकता है चाहे वो किसी भी उम्र और योग्यता का हो।
  2. एक पॉपुलर Live game streamer बनने के लिए आपको केवल रोचक, रोमांचक और फेमस गेम्स का चयन करना होगा और आपको उन्हें बहुत अच्छे से खेलना भी आना चाहिए।
  3. अगर आप उन पॉपुलर गेम को अच्छा नही भी खेलते है तो भी चलेगा आपको केवल इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो भी व्यक्ति आपके live Stream के वीडियो को देख रहा है उसे बोरियत नहीं लगनी चाहिए इसके लिए आपको गेम खेलते समय अच्छी और मरोरंजक अंदाज में कमेंट्री और गेम के बारे मैं बताना भी होगा।
  4. गेम्स की लाइव स्ट्रीम को हर उम्र के लोह देखते और मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ की शायद सबको आपका गेम स्ट्रीम अच्छा न लगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आपका गेम कोई पाषंड नहीं कर रहा।
  5. गेम स्ट्रीम करते टाइम या गेम स्ट्रीम के विडिओ पर आये कमेंट ज़रूर पढ़े ऐसा करने से आपको पता चलेगा की आपकी स्ट्रीम या विडिओ में लोगो को अच्छा लग रहा है और क्या नहीं, यहाँ से आपको विडिओ या स्ट्रीम की कमियों के बारे मैं भी पता चलेगा जिसको आप सुधर कर एक अच्छे गेम स्ट्रीमर बन सकेंगे।
  6. गेम स्ट्रीम करने के लिए आपके पास एक अच्छा सेटअप होना चाहिए और आपका गेम चयन भी अच्छा होना चाहिए।
  7. आपके पास अच्छा और बिना रुके तेज चलने वाला इंटरनेट होना चाहिए।

अगर आप गेम स्ट्रीम करने के लिए आवश्यक सेटअप बनाने के बारे में पूर्ण जानकारी चाहते है तो कमेंट करे हम जल्दी ही इसपर विस्तार से एक लेख लिखेंगे।

लाइव गेम स्ट्रीमिंग से पैसे कैसे कमाए जाते है ? (Game Live stream se Paise kaise kamaye)

चलिए मान लेते आपने अपना गेम सेटअप बना लिया और बढ़िया गेम भी चुन लिया तो अब आप सोचते होंगे कि वो कौन कौन से तरीके है जिसके माध्यम से एक Live Game Streamer पैसा कमा सकता है तो इस विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस सेक्शन को अंत तक ध्यान से पढ़ना और किसी बात को समझने में परेशनी हो तो हमें कमेंट करके बताये, हम उसको और भी सरल भाषा में बताने का प्रयास करेंगे।

मोनेटाइजेशन या मुद्रीकरण (Monetization)

अगर आप यूट्यूब के द्वारा live game stream करते है तो मॉनेटिजेसन सबसे आम रास्ता जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते है जब यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइजेशन अप्रूव कर देता है उसके बाद आपके live Stream के दौरान आपके वीडियो के व्यूअर्स या देखने वाले की संख्या के अनुसार कुछ प्रतिशत लाभ आपको प्राप्त होता है। इसी को Monetization के द्वारा पैसा कमाना कहते है। अगर आप यूट्यूब पर live game Stream करते है आपका सबसे पहला लक्ष्य यही होता है कि आपका चैनल Monetization enable हो जाए।

ब्रांड डील्स (Brand Deals)

अगर आपका यूट्यूब चैनल काफी पॉपुलर हो जाता है और आपके चैनल पर काफी सारे सब्सक्राइबर है और आपके विडिओ पर व्यूज या देखने वाले भी खूब है तो काफी सारे ब्रांड आपको संपर्क करते अपने विज्ञापन को आपके विडिओ पर दिखने के लिए प्रार्थना करते है। जिसके बाद आपको अपने लाइव स्ट्रीम के दौरान उस ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अच्छा खासा पैसा प्राप्त हो सकता है। आप इस तरीके से Monetization के तरीके से भी अधिक पैसा काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

सुपर चैट (Super Chat)

जब आप लाइव स्ट्रीमिंग करते है तो यूट्यूब पर आपको आपके फॉलोअर सुपर चैट के द्वारा भी पैसा भेजते है जो आपको महीने के अंत में आपकी कुल कमाई(रेवेन्यू) के साथ जुड़ कर प्राप्त हो जाते है। अगर आपके मिलियन में फॉलोअर है तो आप रोजाना केवल लाइव स्ट्रीम में आने वाले सुपर चैट के माध्यम से ही हजारों रुपए आसानी से मिल सकते है।

दान (Donation)

आप अगर यूट्यूब चैनल पर लाइव गेम स्ट्रीमिंग करते है तो आप अपने चैनल पर डोनेशन(donation) का विकल्प भी जोड़ सकते है। जिसके द्वारा आपके सब्सक्राइब आपको सपोर्ट और आपके चैनल को ग्रो करने के लिए डोनेशन या सहायता या दान भी प्रदान करते है। जो आपके लिए पैसे कमाने का एक और विकल्प साबित हो सकता है। डोनेशन के माध्यम से भी आप महीने भर में अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

एफिलिएट प्रोग्राम (Affiliate Program)

जब आपका चैनल फेमस हो जाता है और आपके फॉलोअर मिलियन में हो जाते है तो आप एफिलिएट प्रोग्राम आपके लिए पैसा कमाने का बहुत अच्छा माध्यम साबित होता है। आपको अपने वीडियो में किसी प्रोडक्ट या उत्पाद और कुछ विशेषता के बारे में बनाता होता है और अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को डालना होता है।

आपके लिंक से अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत पैसा कमीशन के रूप में प्राप्त होता और उस व्यक्ति को प्रोडक्ट पर कोई अतरिक्त पैसा भी नहीं देना होता इसका मतलब यह है की जो पैसा आपको मिलगे वो आपके वीडियो देखने वाले से नहीं लिया जाता बल्कि कंपनी अपने मुनाफे का कुछ भाग आपको देती है।

लाइव गेम स्ट्रीमिंग कहा करे ?

अगर आप live game streaming करना चाहते है तो आपके पास कई सारे प्लेटफार्म का विकल्प है लेकिन भारत में मुख्य तौर पर केवल दो ही प्लेटफार्म पर लोग Live Game Stream है जिसको हम youtube और facebook के नाम से जानते है। अगर आप जल्दी से लोगो के बीच में पॉपुलर होना चाहते है तो आप फेसबुक के प्लेटफार्म से Live Game Stream करना शुरू कर सकते है। इस प्लेटफार्म पर आप पॉपुलर हो सकते है। अगर आप लंबे समय के लिए Live game Streaming करना चाहते है तो आपको यूट्यूब के प्लेटफार्म पर Live game Streaming करना चाहिए।

Live game streaming करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए?

अगर आप लाइव गेम स्ट्रीमिंग करना चाहते है तो आपके पास एक अच्छे कॉन्फिग्रेशन का कंप्यूटर होना चाहिए। साथ ही एक अच्छी क्वालिटी का हेडफोन होना चाहिए। आपके पास एक अच्छा और तेज़ इंटरनेट कनेक्शन भी होना बेहद ही जरूरी है। अगर आपके पास यह सब चीजे है तो आप बिना किसी बाधा के Live game Streaming कर सकते है।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Live game streaming kaise karte hai और Game Live stream se Paise kaise कमाए जा सकते है के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ शेयर कर सकते है। वही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top