छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुवात की जिसके द्वारा मुख्यमंत्री यह निश्चित करना चाहते है कि लोगो को घर बैठे हुए ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने भाषण में बताया कि यह उन्होंने दिल्ली में वन डोर स्टेप डिलीवरी के तर्ज पर शुरू किया है। ऐसा करने वाले वो पहले राज्य नही है छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्य भी अपने राज्य में ऐसी सेवा अपने नागरिकों के लिए प्रदान करते है।
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कि यह मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है इस आर्टिकल के द्वारा हम यह देखेंगे कि इस योजना से लोगो को किस किस प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। तो बस इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए और जान लीजिए की यह मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है?
मुख्यमंत्री मितान योजना क्या है?
विषयसूची
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इस मुख्यमंत्री मितान योजना की घोषणा की गई। इस योजना के द्वारा वो यह निश्चित करना चाहते है कि छत्तीसगढ़ राज्य में रह रहे राज्यवासी को सरकारी सेवाएं घर बैठे हुए ही मिल जाए। उन सब सेवा और सर्विसेज को प्राप्त करने के लिए उन्हे बार बार सरकारी कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े इस वजह से उन्होंने इस मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुवात की है।
उन्होंने अपने भाषण में बताया कि ऐसा वो दिल्ली राज्य में जो वन डोर स्टेप डिलीवरी है उसे देख कर शुरू कर रहे है। दिल्ली राज्य में इस योजना की शुरुवात 2018 में की गई थी। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री ने भी अपने राज्य में इस योजना को साल 2021 में शुरु किया है।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है | पात्रता | लाभ | उद्देश्य | ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस
मुख्यमंत्री मितान योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू करने के पीछे के उद्देश्य की बात करे तो वो कई सारे है उनमें से कुछ हमने यहां बताने की कोशिश की है।
- मुख्यमंत्री मितान योजना को शुरू करने के पीछे का सबसे मुख्य कारण था सरकारी कार्यालय में छोटी छोटी चीजों के लिए लोगो का घंटो के लिए खड़ा होना। इस वजह से लोगो को समय और पूरा दिन एक छोटी चीज़ के पीछे खराब हो जाता था। तो इस योजना को शुरू करने के बाद लोगो को अपने कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं है वो ऑनलाइन और अपने घर पर सरकारी कार्यालय से लोगो को बुला कर अपना कार्य घर बैठे हुए ही करवा सकते है।
- मुख्यमंत्री मितान योजना से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल यह भी निश्चित करना चाहते है कि राज्य में रह रहे कुछ युवा बेरोजगार को इस योजना के बाद कुछ रोजगार मिल पाएगा। जिससे करके वो कुछ कमा सकते है और अपने परिवार और अपना ध्यान खुद रख सकते है।
जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
मुख्यमंत्री मितान योजना के अंदर कार्य किस प्रकार होंगे?
मुख्यमंत्री मितान योजना के अंदर कार्य डोर स्टेप डिलीवरी के रूप में होता है। इस योजना की सहायता से लोग अपने घर से ही सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए उन्हे सिर्फ इस योजना से संबधित हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा और कहना होगा कि उन्हे इस सेवा और सर्विसेज के लिए सहायक की जरूरत है। उसके बाद कॉल पर बैठा व्यक्ति आपकी जानकारी समेटेगा और उसके बाद जिस भी फॉर्म की आपको जरूरत होगी उसके आधार पर व्यक्ति आपके घर पर आकर आपका काम करके जाएगा। इस सभी प्रक्रिया को होने में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है। उनकी कोशिश यही होती है कि आपका काम घर बैठे जल्दी से जल्दी हो सके। घर आने के लिए सहायक आपसे 100 रुपए तक ही मांग कर सकता है। इस योजना के द्वारा सरकार यह निश्चित करना चाहती है कि लोगो का समय छोटे छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों में बर्बाद ना हो। छोटे छोटे काम को पूरा करने के लिए उन्हे बार बार सरकारी कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है | पात्रता | लाभ | उद्देश्य | ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस
मुख्यमंत्री मितान योजना सर्विसेज लिस्ट
मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की सेवा प्रदान करते है। जिसमे में कुछ सेवाओं और प्रमाण पत्र की सूची हमने आपके लिए नीचे लिखी हुई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार के कार्यकारी सीएम मितान योजना के तहत लोगो के घर जाकर लोगो को डोर स्टेप पर हर प्रकार की सेवाएं प्रदान करेंगे। जिसके बाद सरकारी कर्मचारी उन लोगो के घर पर एक निश्चित समय के अंदर अपनी सेवाए लेकर आ जाते है। सरकारी कर्मचारी आवेदन पत्र के साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट की सूची लेकर आएंगे, मोबाइल की सहायता से आपकी फ़ोटो लेकर जायेंगे और फिर प्रमाण पत्र से लिए जरुरी सभी डॉक्यूमेंट की सूची घर पर लेकर जायेंगे। मुख्यमंत्री मितान योजना के द्वारा लोगो को कई तरह के प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे जिसकी लिस्ट आपको मिलेगी।
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री मितान योजना के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
मुख्यमंत्री मितान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी किसी भी प्रकार के पोर्टल का निर्माण नही हुआ है। अगर आपको इस समय इस योजना का लाभ उठाना है तो आपको एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जिसके तहत आपको कॉल करके बहुत सारी सेवाएं आपके घर पर मिल जाएंगी। जैसे ही किसी भी प्रकार की कोई पोर्टल चालू होगी तो हम आपको ज़रूर अपडेट करेंगे।
मुख्यमंत्री मितान योजना का हेल्पलाइन नंबर है 14545। अगर आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको मितान योजना से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुवात 2021 के अगस्त महीने में शुरू की गई।