शायद ही आपको यूट्यूब के बारे में न पता हो और इस बात की कोई भी गुंजाइश नहीं बनती कि आपने आज तक यूट्यूब पर कोई वीडियो न देखा हो। तो इसका मतलब यह हुआ कि यूट्यूब के नाम से तो आप पहले से ही वाकिफ है और यह क्या करता है यह भी आपको पता है पर कभी सोचा है कि यूट्यूब पर इतने सारे विडिओ आते कहां से हैं। हां मुझे पता है कि आप जानते हैं कि युटयुबर इन वीडियोस को डालते हैं। आज हम इसी बात पर चर्चा करने वाले हैं कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। हम आपको उन बातों के बारे में भी बताएंगे जो आपको एक यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले जरूर मालूम होनी चाहिए ताकि आप कोई भी गलती करने से बचें। इसलिए इस लेख का हर एक भाग बहुत महत्वपूर्ण है यदि आप पूरी और स्पष्ट जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े।
जैसा कि हम सब जानते हैं यू ट्यूब से पैसा हमें उन पर दिखने वाले ऐड से मिलता है और उसी से युटयुबर्स पैसा कमाते हैं लेकिन यह बात पूरी तरह से सही नहीं है यूट्यूब की आमदनी केवल उन एड्स पर निर्भर नहीं है हम आपको आगे विस्तार में इस बात को समझाएंगे की आपका यूट्यूब चैनल आपको कितने तरह से पैसे कमाने में मदद कर सकता है।
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हर मिनट यूट्यूब पर 500 घंटे के वीडियो अपलोड किए जाते हैं और यह वीडियो यूट्यूब नहीं यूट्यूब बस या यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोग करते हैं।
पूरे इंटरनेट की कुल खपत का लगभग 50% यूट्यूब के पाले में जाता है और 1 महीने में लगभग 2 अरब लोग यूट्यूब पर विजिट करते हैं।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
विषयसूची
यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं लेकिन उसकी बात हम फिर कभी करेंगे फिलहाल हम एक साधारण यूट्यूब चैनल बनाकर और उसे ऐडसेंस अकाउंट से लिंक कर पैसे कमाने के तरीके पर बात करने वाले हैं। तो फिर चलिए जानते है यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
अफिलिएट मार्केटिंग क्या है? अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
यूट्यूब अकाउंट कैसे बनाएं स्टेप बाय स्टेप
हम आपको 5 सरल स्टेप्स में यूट्यूब अकाउंट बनाने के बारे में बताएंगे यदि आपको किसी भी स्टेप्स में कोई परेशानी आती है या कोई कंफ्यूजन होती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।
स्टेप 1: अपना गूगल अकाउंट या जीमेल अकाउंट बनाएं
आपको पता होना चाहिए या नहीं गूगल किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमें गूगल अकाउंट जीमेल अकाउंट की आवश्यकता होती है।
आप पहले से ही गूगल मैप्स एंड्रॉयड फोन जीमेल या गूगल प्ले का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके पास जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट पहले से ही होगा आपको अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और सीधे दूसरे स्टेप पर जा सकते हैं।
गूगल अकाउंट क्रिएट करने के लिए यहां पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपको गूगल का साइनअप पेज दिखेगा जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है।
अब आपको इस फॉर्म को भरना है और नीले बटन पर क्लिक करना है आप अपना नाम उपनाम तथा पासवर्ड भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं पर याद रहे उपयोगकर्ता नाम एक बार बनने के बाद दोबारा इसे बदला नहीं जा सकता जय एक यूनिक आईडी होती है।
स्टेप 2: अपना यूट्यूब अकाउंट बनाएं
जब आपने अपना गूगल अकाउंट बनाया तो आपका यूट्यूब अकाउंट भी खुद ब खुद बन जाता है लेकिन वह एक यूट्यूब अकाउंट आप केवल पर्सनल यूज़ के लिए उपयोग कर सकते हैं ।
यूट्यूब का बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना ब्रांड अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको यूट्यूब पर अकाउंट के पेज पर जाना होगा और एक चैनल बनाना होगा, नया यूट्यूब का चैनल बनाने के लिए यहां क्लिक करें
क्रिएट चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल का नाम या अपने ब्रांड का नाम डालकर अपना नया चैनल बनाएं।
जब आप कोई ब्रांडेड यूट्यूब चैनल पर आते हैं तो आपको अपने अकाउंट का एक्सेस या उसको मैनेज करने के लिए कई सारे लोगों को देना पड़ता है और इस तरह के चैनल में ऐसी सुविधा उपलब्ध होती है जिससे आप हर किसी के कंट्रोल्स की सीमा को निर्धारित कर सकें।
ऑनलाइन काम कैसे खोजे | मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
स्टेप 3: अपने चैनल मैं पूरी जानकारी और अपने अनुरूप बदलाव करें।
अब आपको अपने चैनल के कस्टमाइज बटन पर क्लिक करना है और अपने चैनल में वह सारी जानकारी डार्लिंग है जो आपके चैनल के बारे में है।
अपने चैनल के बारे में बेसिक इन्फो और डिस्क्रिप्शन डालने से पहले ध्यान रखें कि जो भी आप यहां लिख रहे हैं उससे आपके चैनल के गूगल सर्च रिजल्ट पर बहुत प्रभाव पड़ने वाला है और इसी के आधार पर आपका चैनल सर्च रिजल्ट्स में दिखाई पड़ेगा।
स्टेप 4: अपना पहला वीडियो अपलोड करें
तो आखिरकार हम उसे स्टेप तक पहुंच ही गए जिसका हमें बेसब्री से इंतजार था।
क्रिएट(create) बटन आपको दाएं और सबसे ऊपर दिखाई देगा इस बटन पर क्लिक करें और अपना पहला वीडियो दिए गए निर्देशों के अनुसार अपलोड करें।
स्टेप 5: अपने चैनल मैं कुछ जरूरी जानकारी डालें और उसको ऑप्टिमाइज करें ताकि वह लोगों को दिखाई पड़े या सर्च रिजल्ट्स में आए।
आपने बहुत ही अच्छा वीडियो कंटेंट बनाया जो बहुत ही रोमांचकारी और जानकारी से पूर्ण है लेकिन फिर भी कोई आपके वीडियो को देख नहीं रहा या बहु काम लोग देख रहे है तो उसका क्या फायदा। यदि कोई आपके वीडियो देखेगा ही नहीं, तो आप को प्रोत्साहन नहीं मिलेगा और ना ही कोई आमदनी होगी।
आपके वीडियो का टाइटल आपके वीडियो का संक्षिप्त में वर्णन करता प्रतीत होना चाहिए, आपको इस बात का भी ध्यान रखना है गूगल मैं किसी की सर्च इंजन पर आपके वीडियो से संबंधित लोग किस तरह के की वर्ष को सर्च कर रहे हैं अगर आप उनका उपयोग करते हैं तो और भी बेहतर होगा। साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें कि आपका शीर्षक थोड़ा दिलचस्प और स्पष्ट होना चाहिए।
यदि आपको अपने चैनल पर अच्छे व्यूज और सब्सक्राइबर बनाने हैं तो आपके कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं कि अच्छे सर्च रिजल्ट, सब्सक्राइबर और व्यूज पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज (views) कैसे पाएं
हमने आपको 5 सरल स्टेप्स में यूट्यूब चैनल बनाना और अपना पहला वीडियो अपलोड करना तो बता दिया, हम उम्मीद करते हैं वह आपको समझ में भी आया होगा लेकिन लेकिन अगर आपको कोई भी परेशानी हो रही है तो हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट जरूर करें।
अपनी वीडियो और यूट्यूब चैनल पर अच्छे व्यूज और अधिक सब्सक्राइबर पाने के लिए हर यूटूबेर बहुत मेहनत करता है और अच्छे से अच्छा वीडियो कंटेंट बनाने की कोशिश करता है। लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है की यूट्यूब पर बहुत अच्छे कंटेंट भी रैंक नहीं होते या लोगों तक नहीं पहुंच पाते।
ऐसे विडिओ को बनाने में तो बहुत मेहनत करी गई लेकिन उनको अपलोड करते समय वीडियो के साथ में जो जानकारी देनी चाहिए वह ठीक से नहीं दी गई, जिसके कारण वह वीडियो सर्च रिजल्ट्स में नहीं आता।
तो चलिए हम आपको बताते हैं वीडियो अपलोड करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका यूट्यूब वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।
वीडियो शीर्षक सुधारे और अच्छे तरीके से लिखे (How to Optimize your video title)
विडिओ का टाइटल या शीर्षक को लिखने के सही तरीके निम्न है :
- अपने वीडियो का टाइटल कुछ ऐसा रखिये जो आपके विडिओ का सार समझने में सहायक हो, कुछ ऐसा की टाइटल पढ़ कर अंदाजा जग जाये की क्या होगा वीडियो में।
- कोशिश करे की आपके टाइटल में उन शब्दों, वाक्यों का भी इस्तेमाल हो जो लोगो द्वारा सर्च किया जा रहा है और आपके वीडियो कंटेंट से सम्बंधित है, लेकिन याद रहे अनावश्यक कीवर्ड्स (keywords) को टाइटल में न ठूसे।
- आपका टाइटल रोचक और प्रभावशाली लगना चाहिए।
वीडियो का विवरण कुशलता और रचनात्मक तरीके से लिखे (Optimize youtube video description)
वीडियो का डिस्क्रिप्शन(description) या विवरण भी स्पष्ट, संक्षिप्त और वर्णनात्मक होना अति आवश्यक है। अपने कीवर्ड्स को डिस्क्रिप्शन के इस्तेमाल करे और अन्य वीडियो प्लेलिस्ट में में भी उसका लिंक दे।
वीडियो डिस्क्रिप्शन ट्रिक: वीडियो टाइमस्टैम्प का इस्तेमाल करके “विषयसूची” बनाएं ताकि आपके दर्शकों को आसानी से वो मिल जाये जो वे ढूंढ रहे हैं।
हमें उम्मीद है हमारा यह लेख आपके प्रश्न “यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?” का सही से उत्तर से सका है अगर यह लेख आपको अच्छा लगा और आप दी गई जानकारी से संतुस्ट है तो हमें कमेंट ज़रूर करे।