भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हमारे देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कम्पनी है, जो समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं को लांच करती रहती है। जो आपके लिए बेहद लाभदायक साबिक हो सकती है। जबकि हमारे देश में एलआईसी के अलावा और भी बीमा कम्पनियां है, परन्तु लोग एलआईसी पर अटूट विश्वाश करते है। इस योजना को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम ने 1 जुलाई 2021 से सरल पेंशन योजना का शुभारम्भ किया है।
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना 2021 UP क्या है?
जैसा की आप सब जानते है, LIC सिंगल प्रीमियम और इंडिविजुअल इमीडिएट एन्युटी प्लान है। अर्थात इसकी पेंशन पॉलिसी लेते समय आपको प्रीमियम का भुगतान सिर्फ एक बार ही देना होगा। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है, कि सरल पेंशन स्कीम लेने के 6 महीने के पश्चात आप ऋण अथुवा लोन भी ले सकते है। तो आइये जानते है एलआईसी सरल पेंशन योजना क्या है? एन्युटी,उद्देश्य, पात्रता ,दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन की पुरी जानकारी
एलआईसी (LIC) सरल पेंशन योजना क्या है (What is LIC Saral Pension Plan)
विषयसूची
सरल पेंशन योजना की शुरुआत 1 जुलाई 2021 को देश की सबसे विश्वसनीय बीमा कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किया गया है। इस स्कीम के अंतर्गत पॉलिसी धारक को सिंगल प्रीमियम का भुगतान करना होता है। इसके अलावा आपको पूरे जीवन पेंशन के रूप में एक निर्धारित राशि मिलती रहेगी। इस LIC स्कीम के अंतर्गत आप पेंशन को अपनी इच्छानुसार प्रतिमाह, तिमाही, छमाही, तथा वार्षिक आधार पर ले सकते हैं। हालाँकि आप यह पेंशन किस समय-अवधि में लेना चाहते है, इसकी पुरी जानकारी आपको पॉलिसी लेते समय देनी होगी।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है | पात्रता | लाभ | उद्देश्य | ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस
आपको बता दे कि इसके साथ ही सभी बीमा कंपनियों को इस योजना से सम्बंधित नियम व शर्तें स्पष्ट रखनी होंगी और सभी कम्पनियों में नियम व शर्ते एक समान होंगी। इससे ग्राहक द्वारा किसी भी कंपनी से इस योजना का लाभ ले सकता है उसे एक जैसी नियम व शर्तें सब कम्पनी में मिलेंगी।
पेंशन पॉलिसी लेने के विकल्प (Options for TakingPension Policy)
LIC सरल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेशकों को 2 विकल्प दिए गये है। पहले विकल्प में लाइफ एन्युटी विद 100 % रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस अर्थात यह पेंशन स्कीम किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी और पॉलिसी धारक के जीवित रहनें तक ही उन्हें पेंशन मिलती रहेगी उनके बाद बेस प्रीमियम नॉमिनी को दिया जायेगा।
दूसरे आप्शन के अनुसार यह स्कीम जॉइंट लाइफ अर्थात पति और पत्नी दोनों को शामिल किया गया है। इसमें पति की मृत्यु के बाद पेंशन की पूरी राशि पत्नी को दे दी जायगी, इसी प्रकार पत्नी की मृत्यु के बाद पेंशन की पूरी राशि पति को प्राप्त होगी। पति और पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्राइस का भुगतान कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है | लाभ |उद्देश्य | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सरल पेंशन योजना एन्युटी (Saral Pension Scheme Annuity)
इस योजना के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति द्वारा निवेश करनें पर ग्राहक को एन्यूइटी देने की सुविधा प्रदान की जायगी। एन्यूइटी का मतलब उस राशि से है, जो जो बीमा कंपनी निवेश के बदले हर साल ग्राहक को प्रदान करती है। एन्यूइटी की अवधि का चयन पॉलिसी धारक द्वारा प्रतिमाह, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर किया जाता है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए ग्राहक को एक पॉलिसी खरीदनी होगी और ग्राहक की मृत्यु के बाद पॉलिसी की 100 प्रतिशत राशि उनके कानूनी वारिस को वापस कर दी जाएगी।
एलआईसी सरल पेंशन योजना का उद्देश्य (Objective of LIC Saral Pension Scheme)
सरल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के सभी नागरिक जिन्हें वृद्धावस्था के दौरान आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनमें से कुछ वरिष्ठ नागरिक सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी धन की बचत नहीं कर पाते है। इस योजना के माध्यम से सभी बीमा कंपनी द्वारा सरल पेंशन योजना आरंभ की जाएगी। जो लोग सेवानिवृत्त होने के पश्चात आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । आईआरडीएआई (IRDAI) द्वारा सरल पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वह बुढ़ापे में अपना जीवन सुखमय व्यतीत कर सके।
बाल श्रमिक विद्या योजना क्या है | उद्देश्य | पात्रता | लाभ | ऑनलाइन आवेदन
सरल पेंशन योजना हेतु पात्रता (Eligibility for Saral Pension Scheme)
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- ग्राहक की न्यूनतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
- ग्राहक की अधिकतम आयु 80 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना में न्यूनतम इन्वेस्टमेंट 12,000 रुपये और मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।
- पॉलिसी की प्रीमियम राशि जमा करनें के पश्चात बीमा धारक को पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मानव संपदा पोर्टल क्या है, सुविधाएँ, विभाग, रजिस्ट्रेशन, पूरी जानकारी
सरल पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for Saral Pension Scheme)
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक खाता
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
सरल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Saral Pension Yojana Online Application Process)
सरल पेंशन योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है, आपको नीचे दी गई आसान से चरणों का पालन करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.irdai.gov.in/ पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज पर Advance Search में Saral Pension लिखकर सर्च पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामनें एक नया पेज खुलकर आयगा, जिसमें आपको Apply Now पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करके सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना है।
- अब आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप सरल पेंशन स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पायंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है | पात्रता | दस्तावेज़ | आवेदन प्रकिया
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (Offline Application Process)
- सरल पेंशन योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपनें नजदीकी इंश्योरेंस कंपनी में जाकर वहां से सरल पेंशन योजना का आवेदन पत्र लेना होगा।
- सरल पेंशन योजना का आवेदन पत्र लेने के बाद उसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी।
- जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन पत्र से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर देना होगा।
- इसके बाद यह आवेदन पत्र आपको इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर जमा कर देना है।
- इस प्रकार आप सरल पेंशन योजना के में ऑफलाइन आवेदन कर पायंगे।